/newsnation/media/media_files/2025/09/23/who-is-manav-suthar-took-5-wickets-against-australia-a-for-second-unofficial-test-2025-09-23-18-14-17.jpg)
who is manav suthar took 5 wickets against australia a for second unofficial test Photograph: (social media)
Who Is Manav Suthar: ऑस्ट्रेलिया ए के साथ खेले जा रहे दूसरे अनऑफिशियल टेस्ट मैच में भारत की ओर से 23 साल के फिरकी गेंदबाज ने पंजा खोला और सभी का ध्यान अपनी ओर आकर्षित किया. जहां, भारतीय दल में शामिल तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज और प्रसिद्ध कृष्णा जैसे इंटरनेशनल खिलाड़ी सिर्फ 1-1 विकेट ले पाए, वहां सुथार ने फाइफर लेकर अपना दम दिखाया है. तो आइए आपको बताते हैं कि आखिर ये मानव सुथार कौन हैं और उनके आंकड़े कैसे हैं.
मानव ने किया कमाल का प्रदर्शन
ऑस्ट्रेलिया ए के साथ खेले जा रहे दूसरे मैच में भारत के फिरकी गेंदबाज मानव सुथार ने कमाल की गेंदबाजी की. उन्होंने पहले दिन 28 ओवर फेंके, जिसमें 93 रन देकर 5 विकेट झटके और कंगारू टीम की कमर तोड़ दी. भारत की इस टीम में बड़े-बड़े गेंदबाज मौजूद हैं, जिसमें मोहम्मद सिराज, प्रसिद्ध कृष्णा का नाम भी शामिल है. मगर, इन दोनों के प्रदर्शन की बात करें, तो सिराज ने 13 ओवर फेंके, जिसमें 73 रन देकर 1 विकेट झटका, वहीं कृष्णा ने 14 ओवर फेंकें, जिसमें 63 रन देकर 1 विकेट अपने नाम किया.
कौन हैं मानव सुथार?
23 साल के मानव सुथार का जन्म राजस्थान के गंगानगर में 2002 में हुआ. वह राजस्थान के लिए घरेलू क्रिकेट खेलते हैं और आईपीएल में गुजरात टाइटंस का हिस्सा हैं. पिछले सीजन उन्हें सिर्फ एक मैच में खेलने का मौका मिला था. 23 फर्स्ट क्लास मैच खेले हैं, जिसमें 27.50 के औसत से 95 विकेट लिए हैं. वहीं, 17 लिस्ट ए मैचों में 22 विकेट और 15 T20I मैचों में 10 विकेट अपने नाम किए हैं. वहीं, क्रमश: उन्होंने 734, 181, 36 रन भी बनाए हैं.
ऑस्ट्रेलिया ने पहले दिन बनाए 350/9 रन
टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी ऑस्ट्रेलिया की टीम ने पहले दिन 84 ओवर बल्लेबाजी की, जिसमें 9 विकेट गंवाकर 350 रन बनाए. ऑस्ट्रेलिया की ओर से सबसे बड़ी पारी जैक एडवर्ड्स ने 88 रनों की खेली. वहीं, कप्तान नाथन मैकस्वीने ने 74 रनों की पारी खेली. हालांकि, अभी भी ऑस्ट्रेलिया के हाथ में एक विकेट और इसकी बदौलत ये टीम स्कोर को 400 रन तक ले जाना चाहेगी. जबकि भारतीय टीम उन्हें 350 के बाद कम से कम रन बनाने देना चाहेगी.
ये भी पढ़ें: अब उल्टे-सीधे इशारे करने से पहले सौ बार सोचेगा पाकिस्तानी क्रिकेटर, BJP ने दिया है करारा जवाब
ये भी पढ़ें: पहले दिन ऑलआउट होने से बाल-बाल बची ऑस्ट्रेलिया, बोर्ड पर लगा दिया इतने रनों का स्कोर