/newsnation/media/media_files/2025/09/23/india-a-vs-australia-a-day-1-report-in-hindi-jack-edwards-miss-century-2025-09-23-17-26-22.jpg)
India A vs Australia A day 1 report in hindi Jack Edwards miss century Photograph: (social media)
India A vs Australia A: इंडिया ए और ऑस्ट्रेलिया ए के बीच दूसरा अनऑफिशियल टेस्ट मैच के मैच के पहले दिन का खेल खत्म हो गया है. जहां, टॉस हारकर पहले बैटिंग करते हुए कंगारू टीम ने 380 रन बोर्ड पर लगाए और भारत ने 9 विकेट हासिल किए. ऐसे में पहले दिन ऑलआउट होने से ऑस्ट्रेलिया की टीम बाल-बाल बची है.
ऑस्ट्रेलिया ने बनाया 350 रन का स्कोर
टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी ऑस्ट्रेलिया की टीम ने पहले दिन 84 ओवर बल्लेबाजी की, जिसमें 9 विकेट गंवाकर 350 रन बनाए. ऑस्ट्रेलिया का पहला विकेट चैपमैन केलेवे के रूप में गिरा, जो महज 9 रन बनाकर ही आउट हो गए. फिर सैम कोंटास और कप्तान नाथन मैकस्वीने के बीच 86 रनों की पार्टनरशिप हुई. फिर अपने अर्धशतक से चूकते हुए सैम 49 रनों पर आउट हो गए. फिर ओलिवर पीके 29, कूपर कोनली शून्य पर आउट हुए.
वहीं, नाथन मैकस्वीने 74 रनों की कप्तानी पारी खेलकर पवेलियन लौटे. जोश फिलिप 39,, विल सुथरलैंड 10, कोरी रोचिचिओली 2 रन बनाकर पवेलियन लौटे. वहीं, जैक एडवर्ड्स ने 88 रनों की पारी खेली. दिन का खेल खत्म होने पर टोड मर्फी 29 और हैनरी थॉर्नटन 10 पर नाबाद लौटे. इस तरह ऑस्ट्रेलिया ने पहले दिन 9 विकेट गंवाकर 350 रन बना लिए.
Australia A 350/9 in 83.6 Overs #IndAvAUS#IndiaASeries Scorecard:https://t.co/UNodJuydEs
— BCCI Domestic (@BCCIdomestic) September 23, 2025
श्रेयस अय्यर क्यों नहीं कर रहे दूसरे मैच में कप्तानी?
ऑस्ट्रेलिया ए के साथ 2 अनऑफिशियल टेस्ट मैचों की सीरीज खेली जा रही है. इसका पहला मैच ड्रॉ पर खत्म हुआ था, जिसमें श्रेयस अय्यर ने भारतीय टीम की कप्तानी की थी. वहीं, अब दूसरा मैच खेला जा रहा है, जिसमें ध्रुव जुरेल भारत की कमान संभाल रहे हैं. सवाल उठता है कि क्या अय्यर ने कप्तानी छोड़ दी? या उन्हें कप्तानी से हटा दिया गया?
दरअसल, मैच शुरू होने से कुछ घंटे पहले ही श्रेयस ने इस मैच से अपना नाम वापस लिया और वह मुंबई वापस लौट गए. उनके घर वापसी का कोई सटीक कारण सामने नहीं आया है. रिपोर्ट्स की मानें, तो निजी वजह से उन्होंने घर लौटने का फैसला किया.
ये भी पढ़ें: Asia Cup 2025: ऐसा हुआ तो एशिया कप 2025 में लिखा जाएगा नया इतिहास, पहली बार होगा फैंस को दिखेगा ये नजारा
ये भी पढ़ें: अब उल्टे-सीधे इशारे करने से पहले सौ बार सोचेगा पाकिस्तानी क्रिकेटर, BJP ने दिया है करारा जवाब