पहले दिन ऑलआउट होने से बाल-बाल बची ऑस्ट्रेलिया, बोर्ड पर लगा दिया इतने रनों का स्कोर

India A vs Australia A: टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी ऑस्ट्रेलिया की टीम पहले ही दिन ऑलआउट होने से बाल-बाल बची. मगर, उन्होंने एक बड़ा स्कोर बनाया है.

India A vs Australia A: टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी ऑस्ट्रेलिया की टीम पहले ही दिन ऑलआउट होने से बाल-बाल बची. मगर, उन्होंने एक बड़ा स्कोर बनाया है.

author-image
Sonam Gupta
New Update
India A vs Australia A day 1 report in hindi Jack Edwards miss century

India A vs Australia A day 1 report in hindi Jack Edwards miss century Photograph: (social media)

India A vs Australia A: इंडिया ए और ऑस्ट्रेलिया ए के बीच दूसरा अनऑफिशियल टेस्ट मैच के मैच के पहले दिन का खेल खत्म हो गया है. जहां, टॉस हारकर पहले बैटिंग करते हुए कंगारू टीम ने 380 रन बोर्ड पर लगाए और भारत ने 9 विकेट हासिल किए. ऐसे में पहले दिन ऑलआउट होने से ऑस्ट्रेलिया की टीम बाल-बाल बची है.

Advertisment

ऑस्ट्रेलिया ने बनाया 350 रन का स्कोर

टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी ऑस्ट्रेलिया की टीम ने पहले दिन 84 ओवर बल्लेबाजी की, जिसमें 9 विकेट गंवाकर 350 रन बनाए. ऑस्ट्रेलिया का पहला विकेट चैपमैन केलेवे के रूप में गिरा, जो महज 9 रन बनाकर ही आउट हो गए. फिर सैम कोंटास और कप्तान नाथन मैकस्वीने के बीच 86 रनों की पार्टनरशिप हुई. फिर अपने अर्धशतक से चूकते हुए सैम 49 रनों पर आउट हो गए. फिर ओलिवर पीके 29, कूपर कोनली शून्य पर आउट हुए.

वहीं, नाथन मैकस्वीने 74 रनों की कप्तानी पारी खेलकर पवेलियन लौटे. जोश फिलिप 39,, विल सुथरलैंड 10, कोरी रोचिचिओली 2 रन बनाकर पवेलियन लौटे. वहीं, जैक एडवर्ड्स ने 88 रनों की पारी खेली. दिन का खेल खत्म होने पर टोड मर्फी 29 और हैनरी थॉर्नटन 10 पर नाबाद लौटे. इस तरह ऑस्ट्रेलिया ने पहले दिन 9 विकेट गंवाकर 350 रन बना लिए.

श्रेयस अय्यर क्यों नहीं कर रहे दूसरे मैच में कप्तानी?

ऑस्ट्रेलिया ए के साथ 2 अनऑफिशियल टेस्ट मैचों की सीरीज खेली जा रही है. इसका पहला मैच ड्रॉ पर खत्म हुआ था, जिसमें श्रेयस अय्यर ने भारतीय टीम की कप्तानी की थी. वहीं, अब दूसरा मैच खेला जा रहा है, जिसमें ध्रुव जुरेल भारत की कमान संभाल रहे हैं. सवाल उठता है कि क्या अय्यर ने कप्तानी छोड़ दी? या उन्हें कप्तानी से हटा दिया गया?

दरअसल, मैच शुरू होने से कुछ घंटे पहले ही श्रेयस ने इस मैच से अपना नाम वापस लिया और वह मुंबई वापस लौट गए. उनके घर वापसी का कोई सटीक कारण सामने नहीं आया है. रिपोर्ट्स की मानें, तो निजी वजह से उन्होंने घर लौटने का फैसला किया.

ये भी पढ़ें: Asia Cup 2025: ऐसा हुआ तो एशिया कप 2025 में लिखा जाएगा नया इतिहास, पहली बार होगा फैंस को दिखेगा ये नजारा

ये भी पढ़ें: अब उल्टे-सीधे इशारे करने से पहले सौ बार सोचेगा पाकिस्तानी क्रिकेटर, BJP ने दिया है करारा जवाब

IND A vs AUS A cricket news in hindi sports news in hindi
Advertisment