/newsnation/media/media_files/2025/09/23/ind-vs-pak-2025-09-23-16-16-50.jpg)
IND vs PAK Photograph: (Social Media)
Asia Cup 2025: एशिया कप 2025 के फाइनल की रेस दिलचस्प हो गई है. भारत सुपर-4 में इस वक्त प्वाइंट्स टेबल में टॉप पर है और फाइनल में जाने का प्रबल दावेदार माना जा रहा है. वहीं पाकिस्तान टीम चौथे नंबर पर है. लीग स्टेज के बाद भारत ने सुपर-4 में भी पाकिस्तान को धूल चटाई. हालांकि अभी भी पाकिस्तान फाइनल में पहुंच सकता है. अगर ऐसा हुआ तो एशिया कप के इतिहास में पहली बार वो देखने को मिलेगा, जो कभी नहीं हुआ है.
एशिया कप का 17वां एडिशन खेला जा रहा है. इससे पहले 14 बार वनडे और 2 बार टी20 एशिया कप का आयोजन हुआ था. एशिया कप में अब तक भारत और पाकिस्तान के बीच कुल 12 बार वनडे मुकाबला खेला जा चुके हैं, जिसमें टीम इंडिया ने 8 मैचों में जीत हासिल किया है. जबकि पाकिस्तान को 5 मैचों में जीत मिली है.
टी20 एशिया कप में भारत के खिलाफ सिर्फ 1 मैच जीता है पाकिस्तान
वहीं टी20 एशिया कप की बात करें तो मिलाकर भारत और पाकिस्तान के बीच कुल 5 मुकाबले खेले जा चुके हैं, इनमें से भारतीय टीम ने 4 मैचों में जीत हासिल किया. जबकि पाकिस्तान को सिर्फ एक जीत नसीब हुई है. इस बार एशिया कप 2025 के खेले गए दोनों मैचों में टीम इंडिया ने पाकिस्तान को हराया. लीग स्टेज के मैच में भारत ने पाकिस्तान को 7 विकेट से हराया. इसके बाद सुपर-4 में भारतीय टीम ने 6 विकेट से जीत दर्ज किया.
एशिया कप के फाइनल में कभी नहीं हुई भारत-पाकिस्तान की भिड़ंत
टीम इंडिया अब तक 8 बार एशिया कप का खिताब जीता है. जबकि श्रीलंका की टीम 6 बार की चैंपियन है. वहीं पाकिस्तान ने 2 बार एशिया कप जीता है, लेकिन आपको जानकर हैरानी होगी कि एशिया कप के फाइनल में कभी भी भारत और पाकिस्तान की भिड़त नहीं हुई है.
एशिया कप 2025 के फाइनल में भारत और पाकिस्तान (IND vs PAK) का आमना-सामना हो सकता है, क्योंकि सूर्यकुमार यादव की कप्तानी वाली टीम इंडिया अपने बचे 2 में से एक मैच जीतकर फाइनल में पहुंच जाएगी. वहीं पाकिस्तान के अभी 2 मैच बचे हुए हैं. ऐसे में पाकिस्तान की टीम फाइनल में जगह बना सकती है.
यह भी पढ़ें: टीम इंडिया के कप्तान बने दिनेश कार्तिक, चीन के इस टूर्नामेंट में करेंगे टीम इंडिया की कप्तानी