/newsnation/media/media_files/2025/09/23/shreyas-iyer-2025-09-23-18-28-47.jpg)
Shreyas Iyer Photograph: (Social Media)
IND A vs AUS A: भारत और ऑस्ट्रेलिया की ए टीमों के बीच दूसरा अनऑफिसियल टेस्ट मैच खेला जा रहा है. यह टेस्ट शुरू होने से कुछ घंटे पहले ही श्रेयस अय्यर (Shreyas Iyer) ने अचानक कप्तानी छोड़ दी और टीम से बाहर हो गए. हालांकि टीम मैनेजमेंट ने अय्यर की कप्तानी छोड़ने को लेकर कोई जानकारी शेयर नहीं की है, लेकिन रिपोर्ट्स की माने तो श्रेयस अय्यर निजी कारण की वजह से मैच से बाहर हुए हैं.
श्रेयस अय्यर ने निजी कारण से छोड़ी कप्तानी
ऑस्ट्रेलिया ए के खिलाफ 2 टेस्ट मैचों की सीरीज के लिए श्रेयस अय्यर को भारत ए का कप्तान बनाया गया था. पहला मैच ड्रॉ पर खत्म हुआ था. इसके बाद दूसरे मैच से कुछ घंटे पहले ही श्रेयस अय्यर ने अपना नाम वापस ले लिया, जिसके बाद से कई सवाल खड़े हो रहे हैं कि आखिरी अय्यर ने अचानक कप्तानी क्यों छोड़ दी, लेकिन इसकी कोई अधिकारिक जानकारी सामने नहीं आई है.
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक श्रेयस अय्यर ने अनाचक मैच से अपना नाम वापस लिया और मुंबई लौट गए. अय्यर ने सेलेक्टर्स को जानकारी दी कि वो 4-डे मैच नहीं खेल सकते हैं. इसके बाद दूसरे अनाधिकारिक टेस्ट मैच के लिए ध्रुव जुरेल को इंडिया ए का कप्तान बनाया गया है.
वेस्टइंडीज के खिलाफ अय्यर को मिल सकता है टीम में मौका
एशिया कप 2025 (Asia Cup 2025) के ठीक बाद भारत को वेस्टइंडीज के खिलाफ घर में 2 टेस्ट मैचों की सीरीज खेलनी है, जिसकी शुरुआत 2 अक्टूबर से होगा. इस सीरीज में सेलेक्टर्स श्रेयस अय्यर (Shreyas Iyer) को मौका दे सकते हैं. अय्यर को एशिया कप में मौका नहीं मिलने पर काफी बवाल मचा था. सेलेक्टर्स से भी सवाल पूछे गए थे. जवाब में अजित अगरकर ने कहा था कि टीम में जगह नहीं है, इसलिए उन्हें मौका नहीं मिला, लेकिन अब वेस्टइंडीज के श्रेयस अय्यर की टेस्ट में वापसी हो सकती है.
यह भी पढ़ें: Asia Cup 2025: ऐसा हुआ तो एशिया कप 2025 में लिखा जाएगा नया इतिहास, पहली बार होगा फैंस को दिखेगा ये नजारा
यह भी पढ़ें: टीम इंडिया के कप्तान बने दिनेश कार्तिक, चीन के इस टूर्नामेंट में करेंगे टीम इंडिया की कप्तानी
यह भी पढ़ें: IND vs BAN: भारत के खिलाफ अहम मैच से पहले बांग्लादेश की बढ़ी मुश्किलें, कप्तान हो गए चोटिल