/newsnation/media/media_files/2025/09/23/ind-vs-pak-2025-09-23-17-19-24.jpg)
IND vs PAK Photograph: (Social Media)
IND vs BAN: भारतीय टीम एशिया कप 2025 के सुपर-4 में अपना अगला मैच बांग्लादेश के खिलाफ खेलेगी. यह मुकाबला 25 सितंबर को दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में खेला जाएगा. इस मैच से पहले बांग्लादेश की मुश्किलें बढ़ गई है. दरअसल बांग्लादेश के कप्तान लिटन दास चोटिल हो गए हैं. ऐसे में अब वो भारत के खिलाफ मैच खेल पाएंगे या नहीं, इसे लेकर अभी कुछ कहा नहीं जा सकता है. सुपर-4 में बांग्लादेश ने श्रीलंका को 4 विकेट हराया था.
लिटन दास बैक में हुआ खिंचाव
बीते दिन 22 सितंबर को ICC अकादमी में प्रैक्टिस के दौरान लिटन दास के बैक में खिंचाव महसूस हुआ. स्क्वायर कट खेलने की कोशिश में उनके कमर में कुछ दिक्कत महसूस हुई, जिसके बाद फिजियो टीम ने उन्हें चेक किया और लिटन दास को प्रैक्टिस सेशन बीच में छोड़कर वापस आना पड़ा.
लिदान दास के मेडिकल जांच के बाद ही BCB फैसले लेगी
क्रिकबज के हवाले से बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड के अधिकारी ने बताया कि लिटन दास का टेस्ट करेंगे, क्योंकि बाहर से वो बिल्कुल ठीक लग रहे हैं, लेकिन आखिरी फैसला उनके मेडिकल चेकअप के बाद ही लिया जाएगा कि वो खेलेंगे या नहीं. हालांकि उम्मीद है कि लिटन दास ठीक हों, लेकिन अब वो फिट नहीं होते हैं तो भारत के खिलाफ मैच में बांग्लादेश के लिए यह बड़ा झटका होगा.
वहीं लिटन दास इस मैच से बाहर होते हैं तो उनकी जगह बांग्लादेश की कप्तानी कौन करेगा, इसे लेकर कुछ भी साफ नहीं है, क्योंकि एशिया कप 2025 के लिए बांग्लादेश ने उपकप्तान नहीं चुना है. एशिया कप में बांग्लादेश ने अब तक अच्छा प्रदर्शन किया है. लीग स्टेज में बांग्लादेश ने 3 मैच खेले और उसमें से 2 मैचों में जीत हासिल किया. इसके बाद सुपर-4 में श्रीलंका को धूल चटाई है
एशिया कप 2025 में लिटन दास का प्रदर्शन
लिटन दास (Litton Das) का एशिया कप 2025 में अब तक अच्छा प्रदर्शन रहा है. उन्होंने अब तक 4 मैचों में खेलते हुए 119 रन बनाए हैं. इस दौरान लिटन दास का औसत 29.75 और स्ट्राइक रेट 129.35 रहा है. वो इस टूर्नामेंट में सबसे ज्यादा रन बनाने के मामले में छठें नंबर पर हैं.
यह भी पढ़ें: Asia Cup 2025: ऐसा हुआ तो एशिया कप 2025 में लिखा जाएगा नया इतिहास, पहली बार होगा फैंस को दिखेगा ये नजारा
यह भी पढ़ें: टीम इंडिया के कप्तान बने दिनेश कार्तिक, चीन के इस टूर्नामेंट में करेंगे टीम इंडिया की कप्तानी