/newsnation/media/media_files/2025/09/23/ind-vs-ban-2025-09-23-20-01-05.jpg)
IND vs BAN Photograph: (Social Media)
IND vs BAN: एशिया कप 2025 (Asia Cup 2025) के सुपर-4 में 24 सितंबर को भारत और श्रीलंका की भिड़ंत होगी. दोनों टीमों के बीच यह मुकाबला दुबई स्टेडियम में खेला जाएगा. बांग्लादेश ने इस टूर्नामेंट के 4 मैचों में से 3 में जीत हासिल किया है. सुपर-4 में बांग्लादेश ने श्रीलंका को हराया था. अब भारत के खिलाफ भी बांग्लादेश की टीम धमाल मचा सकती है. भारतीय बल्लेबाजों को बांग्लादेश के 2 घातक गेंदबाजों से बचकर रहना होगा.
तंजीम हसन (Tanzim Hasan)
भारत के खिलाफ मैच में बांग्लादेश अपनी प्लेइंग 11 में तेज गेंदबाज तंजीम हसन को शामिल कर सकता है. उन्हें शोरीफुल इस्लाम की जगह प्लेइंग 11 में मौका मिल सकता है. तंजीम ने अब तक भारत के खिलाफ कुल 3 टी20 इंटरनेशनल मैच खेले हैं और 7 विकेट हासिल किए हैं. उन्होंने पिछले साल 2024 में टी20 सीरीज में अभिषेक शर्मा को 2 बार अपना शिकार बनाया था.
टी20 वर्ल्ड कप में तंजीम हसन ने विराट कोहली और सूर्यकुमार यादव को आउट किया था. भारत के खिलाफ उनका ये प्रदर्शन देख बांग्लादेश तंजीम को खिला सकती है. ऐसा हुआ तो तंजीम हसन भारतीय बल्लेबाजों के लिए परेशानी बढ़ा सकते हैं.
मुस्तफिजुर रहमान (Mustafizur Rahman)
मुस्तफिजुर रहमान बांग्लादेश के सबसे सफल गेंदबाज हैं और उनके पास काफी अनुभव है. एशिया कप 2025 (Asia Cup 2025) में मुस्तफिजुर काफी शानदार फॉर्म में नजर आ रहे हैं. वो अब तक 4 मैचों में कुल 7 विकेट ले चुके हैं. इस दौरान 20 रन देकर 3 विकेट लेना उनका बेस्ट प्रदर्शन है. अब बांग्लादेश की टीम चाहेगी कि मुस्तफिजुर भारत के खिलाफ भी उसी फॉर्म को जारी रखें.
वहीं भारत के खिलाफ इस मैच में 1 विकेट लेते ही मुस्तफिजुर रहमान टी20 इंटरनेशनल में 150 या उससे ज्यादा विकेट लेने वाले बांग्लादेश के पहले और दुनिया के चौथे गेंदबाज बन जाएंगे. अब तक अफगानिस्तान के कप्तान राशिद खान, न्यूजीलैंड के टिम सउदी और ईश सोढ़ी ये कारनामा कर चुके हैं.
यह भी पढ़ें: IND vs AUS: श्रेयस अय्यर ने अचानक क्यों छोड़ी भारत ए की कप्तानी? वजह आई सामने
यह भी पढ़ें: ऑस्ट्रेलिया के सामने नहीं चला सिराज-प्रसिद्ध का जादू, वहां 23 साल के बॉलर ने ले लिए 5 विकेट
यह भी पढ़ें: अब बांग्लादेशी कोच का बड़बोला बयान आया सामने, बोले- 'भारत को कोई भी हरा सकता है'