/newsnation/media/media_files/2025/09/23/bangladesh-coach-fill-simons-2025-09-23-19-18-18.jpg)
bangladesh coach fill simons Photograph: (social media)
IND vs BAN: एशिया कप 2025 में टीम इंडिया अपना अगला मैच बांग्लादेश के खिलाफ खेलने मैदान पर उतरेगी. उस मैच को जीतने वाली टीम लगभग फाइनल में पहुंच ही जाएगी, क्योंकि दोनों ही टीमों ने सुपर-4 में अपने पहले-पहले मैच जीते हैं. अब इस अहम मुकाबले से पहले बांग्लादेशी कोच फिल सिमंस ने एक बड़ा बयान दिया है, जिसमें उन्होंने भारत को हराने की बात कही है.
क्या बोले बांग्लादेशी कोच?
भारत के साथ खेले जाने वाले अहम मुकाबले से पहले बांग्लादेशी कोच फिल सिमंस ने बयान दिया है. उनका कहना है कोई भी टीम भारतीय टीम को हरा सकती है. मैच से पूर्व संध्या पर बात करते हुए सिमंस ने कहा,'भारत को कोई भी हरा सकता है. मैच डे अलग होता है. इसका कोई मतलब नहीं कि भारत ने पहले क्या हासिल किया है और बुधवार को भारत के खिलाफ करीब साढ़े 3 घंटे में ऐसा ही होगा. हम अपना बेस्ट प्रदर्शन करने की कोशिश करेंगे. हम भारत की खामियों को भुनाने की कोशिश करेंगे. इसी अंदाज में हम जीत हासिल करते हैं.'
IND vs BAN Head to Head
भारतीय क्रिकेट टीम और बांग्लादेश के बीच कुल 17 T20I मैच खेले गए हैं, जिसमें भारत ने 16 मैच जीते हैं, जबकि बांग्लादेश की टीम ने सिर्फ एक मैच जीता है. एशिया कप में भारत और बांग्लादेश के बीच कुल 15 मुकाबले खेले गए हैं. यहां भी भारत का पलड़ा भारी है और उन्होंने 13 मैच जीते हैं, जबकि 2 मैच में ही बांग्लादेश जीत सका.
पिछले मैच में बांग्लादेश ने श्रीलंका को हराया
एशिया कप 2025 के सुपर-4 का पहला मैच बांग्लादेश और श्रीलंका के बीच खेला गया था. एक रोमांचक मैच में आखिरी ओवर में एक गेंद रहते हुए बांग्लादेश ने श्रीलंका को हराया था. उस जीत से बांग्लादेशी टीम को काफी आत्मविश्वास मिला होगा. ऐसे में ये टीम भारत को टक्कर देने के लिए तैयार है. वहीं, दूसरी ओर भारत इस टूर्नामेंट अब तक कोई मैच नहीं हारा है और सुपर-4 में अपने पहले मैच में पाकिस्तान को हराकर आ रहा है.
ये भी पढ़ें: ऑस्ट्रेलिया के सामने नहीं चला सिराज-प्रसिद्ध का जादू, वहां 23 साल के बॉलर ने ले लिए 5 विकेट
ये भी पढ़ें: टीम इंडिया के कप्तान बने दिनेश कार्तिक, चीन के इस टूर्नामेंट में करेंगे टीम इंडिया की कप्तानी