/newsnation/media/media_files/2025/09/24/vaibhav-suryavanshi-2025-09-24-13-30-05.jpg)
Vaibhav Suryavanshi: वैभव सूर्यवंशी ने फिर से मचा दिया धमाल, ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ महज 68 गेंदों पर ठोके इतने रन Photograph: (X)
Vaibhav Suryavanshi: इंडिया अंडर-19 तीन यूथ वनडे मैचों की सीरीज के तहत दूसरे मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया अंडर-19 के खिलाफ खेलने उतरी है. ब्रिस्बेन में इस मुकाबले का आयोजन किया गया है. जहां कंगारू टीम ने टॉस जीतने के बाद पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया. पहले बल्लेबाजी करने आई इंडिया की ओर से ओपनर वैभव सूर्यवंशी ने धमाल मचा दिया. बिहार के लाल ने ताबड़तोड़ बल्लेबाजी करते हुए 70 रन ठोक दिए.
वैभव सूर्यवंशी ने खेली तूफानी पारी
वैभव सूर्यवंशी एक बार फिर सुर्खियों में हैं. 14 वर्षीय बल्लेबाज ने ऑस्ट्रेलिया अंडर-19 के विरुद्ध दूसरे यूथ ओडीआई में विस्फोटक बल्लेबाजी की. बिहार के होनहार क्रिकेटर ने बेहतरीन बल्लेबाजी करते हुए 68 गेंदों पर 70 रनों की धमाकेदार पारी खेल डाली. उन्होंने अपनी पारी के दौरान 5 चौके व 6 छक्के लगाए. इस दौरान इंडिया अंडर-19 के खिलाड़ी ने 102.94 के स्ट्राइक रेट से गेंदबाजी की धुनाई की.
बता दें कि भारत ने शून्य के स्कोर पर कप्तान आयुष म्हात्रे के रूप में अपना पहला विकेट गंवा दिया था. हालांकि इसके बाद वैभव ने विहान मल्होत्रा (70) के साथ मिलकर दूसरे विकेट के लिए 117 रनों की लाजवाब साझेदारी की. इस पार्टनरिशप ने इंडिया अंडर-19 के लिए बड़े स्कोर का आधार रखा. विल बायरम ने ली यंग के हाथों कैच करवाकर वैभव सूर्यवंशी की पारी का अंत किया.
ये भी पढ़ें: IND vs BAN: बांग्लादेश के खिलाफ बदल सकती है भारत की प्लेइंग-11, बेंच पर बैठ सकते हैं बड़े खिलाड़ी
इंडिया अंडर-19 का विशाल स्कोर
टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी इंडिया अंडर-19 खराब शुरुआत के बावूजद एक अच्छे स्कोर तक पहुंचने में कामयाब रही. इसका श्रेय वैभव सूर्यवंशी, विहान मल्होत्रा व अभिज्ञान कुंडु (71) को जाता है. जिन्होंने अच्छी पारियां खेली.
जिसके दम पर इंडिया ने 300 का स्कोर खड़ा किया. ऑस्ट्रेलिया अंडर-19 की गेंदबाजी पर नजर डालें तो विल बायरम ने 3 विकेट हासिल किए. मेजबान टीम को अगर यह मैच जीतना है, तो उन्हें 301 रन बनाने होंगे. बता दें कि इंडिया श्रृंखला में 1-0 से फिलहाल आगे है.
यहां देख सकते हैं पोस्ट
Vaibhav Suryavanshi has announced himself with a brilliant knock for India's U19 side in Brisbane.
— cricket.com.au (@cricketcomau) September 24, 2025
Highlights: https://t.co/P8GbStFmN7pic.twitter.com/ccGVbiw0zQ
ये भी पढ़ें: PAK vs SL: मोहम्मद नवाज-हुसैन तलत की तूफानी पारी, श्रीलंका को हराकर पाकिस्तान ने Asia Cup 2025 में खुद को रखा जीवित