IND vs BAN: बांग्लादेश को हराकर एशिया कप के फाइनल में पहुंच जाएगा भारत? ऐसा रहेगा समीकरण

IND vs BAN: टीम इंडिया एशिया कप 2025 के तहत सुपर-4 में बांग्लादेश के खिलाफ खेलने उतरेगी. इस मैच में उनका लक्ष्य जीत के साथ फाइनल में अपनी जगह पक्की करने का रहेगा.

IND vs BAN: टीम इंडिया एशिया कप 2025 के तहत सुपर-4 में बांग्लादेश के खिलाफ खेलने उतरेगी. इस मैच में उनका लक्ष्य जीत के साथ फाइनल में अपनी जगह पक्की करने का रहेगा.

author-image
Raj Kiran
New Update
India will make it to the final of the t20 asia cup 2025 by defeating bangladesh

IND vs BAN: बांग्लादेश को हराकर एशिया कप के फाइनल में पहुंच जाएगा भारत? ऐसा रहेगा समीकरण Photograph: (X)

IND vs BAN: टी20 एशिया कप 2025 में सुपर-4 के मुकाबले खेले जा रहे हैं. जिसके तहत बुधवार 24 सितंबर को भारत और बांग्लादेश आमने-सामने होगी. दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में इस मुकाबले का आयोजन होगा. दोनों ही टीमें एक-एक मैच जीतकर आ रही हैं. टीम इंडिया के पास इस मैच को जीतकर टूर्नामेंट के फाइनल में अपनी जगह पक्की करने का सुनहरा मौका रहेगा. हालांकि ये आसान नहीं रहेगा. 

Advertisment

भारत के पास फाइनल में जाने का मौका

भारतीय टीम का सफर एशिया कप 2025 में अब तक कमाल का रहा है. सूर्यकुमार यादव की अगुवाई वाली टीम टूर्नामेंट में अजये रही है. ग्रुप स्टेज के पहले मैच में उन्होंने यूएई को 9 विकेटों से रौंद दिया. वहीं पाकिस्तान के विरुद्ध अगले मुकाबले में इंडियन टीम 7 विकेटों से जीत दर्ज करने में कामयाब रही. ओमान के खिलाफ भारतीय टीम ने 21 रनों से बाजी मारी. 

सुपर-4 के पहले मुकाबले में इस टीम की भिड़ंत चिर प्रतिद्वंदी टीम पाकिस्तान से हुई. दुबई में आयोजित इस मैच को भारत ने 6 विकेटों से अपने नाम कर लिया. अब उनका अगला मैच बांग्लादेश के साथ होगा. ये मैच जीतने पर उनके 4 अंक हो जाएंगे. जिसकी बदौलत फाइनल में क्वालीफाई करने की उनकी संभावनाएं पहले से बढ़ जाएंगी. 

ये भी पढ़ें: IND19 vs AUS19: वैभव सूर्यवंशी की आतिशी पारी के दम पर इंडिया ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ बनाया विशाल स्कोर

अंक तालिका में सबसे ऊपर है टीम इंडिया

अंक तालिका पर नजर डालें तो टीम इंडिया इस समय टॉप पर बैठी है. उनके एक मैच में एक जीत समेत 2 अंक हैं. इस टीम का नेट रन रेट सबसे अच्छा (0.689) है. बांग्लादेश की बात करें तो वह एक मैच में एक जीत समेत 2 अंक लेकर तीसरे पायदान पर मौजूद है. उनका नेट रन रेट 0.121 है. उनसे ऊपर पाकिस्तान के दो मैचों में एक जीत व एक हार के साथ 2 अंक हैं. उनका नेट रन रेट (0.226) बांग्लादेश से बेहतर है.

हेड टू हेड में भारतीय टीम का पलड़ा भारी

टी20 इंटरनेशनल में भारत और बांग्लादेश की 17 बार टक्कर हुई है. जिसमें टीम इंडिया ने 16 बार जीत दर्ज की है. वहीं बांग्लादेश केवल एक ही दफा जीत हासिल करने में सफल रही है. यानि हेड टू हेड में इंडिया का पलड़ा भारी है.

ये भी पढ़ें: पहले इंग्लैंड और अब ऑस्ट्रेलिया में बोल रहा है वैभव सूर्यवंशी का बल्ला, 14 साल की उम्र में विदेशी धरती पर अपना लोहा मनवाया

Team India asia-cup India Asia Cup Final India vs Bangladesh Asia Cup india-vs-bangladesh IND vs BAN Asia Cup IND vs BAN
Advertisment