IND vs BAN: टॉस हारकर पहले बैटिंग करेगी टीम इंडिया, बांग्लादेश ने किए 4 बदलाव, टीम के कप्तान हुए बाहर

IND vs BAN: भारत और बांग्लादेश टी20 एशिया कप 2025 के तहत सुपर-4 में एक दूसरे के विरुद्ध खेलने उतरी है. टॉस हो चुका है. अब से कुछ ही देर में मुकाबला शुरू होगा.

IND vs BAN: भारत और बांग्लादेश टी20 एशिया कप 2025 के तहत सुपर-4 में एक दूसरे के विरुद्ध खेलने उतरी है. टॉस हो चुका है. अब से कुछ ही देर में मुकाबला शुरू होगा.

author-image
Raj Kiran
New Update
IND vs BAN

IND vs BAN Photograph: (X)

IND vs BAN: यूएई में चल रहे टी20 एशिया कप 2025 में बुधवार 24 सितंबर को मैच नंबर-16 आयोजित किया गया है. दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में भारत और बांग्लादेश आमने-सामने है. दोनों ही टीमों ने अब तक एक-एक मैच जीते हैं. ऐसे में जो भी टीम जीतेगी, उनके टूर्नामेंट के फाइनल में जाने के चांस बढ़ जाएंगे. सुपर-4 के इस धमाकेदार मुकाबले में टॉस बांग्लादेश ने जीता. उन्होंने पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया. 

Advertisment

टॉस हारकर पहले बैटिंग करेगा भारत

बांग्लादेश के खिलाफ सुपर-4 के मुकाबले में टॉस टीम इंडिया के पक्ष में नहीं गया. बांग्लादेशी टीम ने टॉस जीतने के बाद उन्हें पहले बल्लेबाजी के लिए आमंत्रित किया. सूर्यकुमार यादव की अगुवाई वाली टीम पहले बैटिंग करने उतरेगी. अब तक इस टूर्नामेंट में इंडियन टीम ने केवल एक ही बार पहले बैटिंग की थी. ओमान के खिलाफ ग्रुप स्टेज के मैच में इस टीम ने पहले खेलकर 188 रनों का स्कोर खड़ा किया था.

इस मैच को उन्होंने 21 रनों से जीता था. बांग्लादेश के साथ मैच में उन्होंने अपनी प्लेइंग इलेवन में कोई बदलाव नहीं किया है. जो 11 खिलाड़ी 21 सितंबर को पाकिस्तान के खिलाफ खेले थे, वो एक बार फिर 24 सितंबर को मैदान पर उतरेंगे. भारतीय टीम अपनी जीत की लय को बरकरार रखना चाहेगी.

ये भी पढ़ें: 'अब आएंगे तो देख लेंगे', पाकिस्तान की अकड़ दो बार हारकर भी नहीं हुई कम, अफरीदी ने भारत के खिलाफ दिया बयान

बांग्लादेश टीम में हुए चार बड़े बदलाव

भारत के खिलाफ बड़े मुकाबले में बांग्लादेश को करारा झटका लगा है. कप्तान लिट्टन दास चोट के चलते यह मैच नहीं खेल रहे हैं. उनके स्थान पर जाकेर अली टीम की अगुवाई कर रहे हैं. इस मैच में बांग्लादेशी टीम में चार बड़े बदलाव हुए हैं. तस्किन अहमद, शोरफुर इस्लाम और महेंदी हसन को बाहर बिठाया गया है. उनके स्थान पर परवेज हुसैन इमोन, रिशाद हुसैन, मोहम्मद सैफुद्दीन और तन्जीम हसन साकिब को 11 में शामिल किया गया है.

दोनों टीमों की प्लेइंग 11 इस प्रकार है

भारत

अभिषेक शर्मा, शुभमन गिल, सूर्यकुमार यादव (कप्तान), तिलक वर्मा, संजू सैमसन (विकेटकीपर), हार्दिक पांड्या, शिवम दुबे, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, जसप्रीत बुमराह व वरुण चक्रवर्ती.

बांग्लादेश

सैफ हसन, तनजिद हसन, परवेज हुसैन इमोन, तौहीद हृदोय, जाकेर अली (कप्तान और विकेटकीपर), शमीम हुसैन, रिशाद हुसैन, नसुम अहमद, तन्जीम हसन साकिब, मोहम्मद सैफुद्दीन व मुस्तफिजुर रहमान.

ये भी पढ़ें: IND19 vs AUS19: इंडिया अंडर-19 ने ऑस्ट्रेलिया को हराकर जीती सीरीज, वैभव सूर्यवंशी रहे जीत के हीरो

India Playing 11 toss update ind vs ban toss update india-vs-bangladesh IND vs BAN Asia Cup ind-vs-ban-live IND vs BAN
Advertisment