'अब आएंगे तो देख लेंगे', पाकिस्तान की अकड़ दो बार हारकर भी नहीं हुई कम, अफरीदी ने भारत के खिलाफ दिया बयान

भारत और पाकिस्तान के बीच विवाद थमने का नाम ही नहीं ले रहा है. दोनों टीमों की ओर से जमकर जुबानी जंग देखने को मिल रही है. सूर्यकुमार यादव के बयान पर अब शाहीन अफरीदी ने पलटवार किया है.

भारत और पाकिस्तान के बीच विवाद थमने का नाम ही नहीं ले रहा है. दोनों टीमों की ओर से जमकर जुबानी जंग देखने को मिल रही है. सूर्यकुमार यादव के बयान पर अब शाहीन अफरीदी ने पलटवार किया है.

author-image
Raj Kiran
New Update
we will see them in the final Shaheen Afridi makes an arrogant statement against India

'अब आएंगे तो देख लेंगे', पाकिस्तान की अकड़ दो बार हारकर भी नहीं हुई कम, अफरीदी ने भारत के खिलाफ दिया बयान Photograph: (X)

भारत और पाकिस्तान के बीच राइवलरी मैदान के अंदर तो है ही, साथ ही मैदान के बाहर भी है. दोनों ही टीमों की एशिया कप 2025 के दौरान दो बार टक्कर हुई. दोनों बार भारतीय टीम पाक को हराने में कामयाब रही.

Advertisment

सुपर-4 के तहत 21 सितंबर को भारत-पाकिस्तान मैच के बाद भारतीय कप्तान सूर्यकुमार यादव ने कहा था कि दोनों टीमों के बीच अब कोई राइवलरी नहीं है. भारत कहीं आगे है. इसपर अब पाकिस्तान के तेज गेंदबाज शाहीन अफरीदी ने बड़ा बयान दिया है. 

भारत के खिलाफ बोले शाहीन अफरीदी

21 सितंबर को पाकिस्तान के खिलाफ मुकाबले के बाद टीम इंडिया के कैप्टन सूर्यकुमार यादव प्रेस कांफ्रेंस में पहुंचे. यहां उन्होंने पत्रकारों से कहा कि अब वो भारत और पाकिस्तान की राइवलरी पर बात करना बंद कर दें. उनका कहना था कि जब एक टीम 10-0 या 10-1 से आगे हो, तो इस राइवलरी नहीं कह सकते. इसपर पाकिस्तान के पूर्व कप्तान और तेज गेंदबाज शाहीन अफरीदी ने जवाब दिया है.  

बीते 23 सितंबर को श्रीलंका के खिलाफ मुकाबले के बाद वह प्रेस कांफ्रेंस में पहुंचे. जहां उनसे सूर्यकुमार यादव के बयान को लेकर सवाल किया गया. इसके जवाब में शाहीन ने कहा, "देखिए, उन्हें अपनी राय रखने का हक है. न तो वे फाइनल में पहुंचे हैं, न ही हम. फाइनल में अब आएंगे, तो देख लेंगे. हमारा काम एशिया कप जीतना है. हम इसी के लिए यहां हैं और अपना सर्वश्रेष्ठ देंगे".

ये भी पढ़ें: IND19 vs AUS19: इंडिया अंडर-19 ने ऑस्ट्रेलिया को हराकर जीती सीरीज, वैभव सूर्यवंशी रहे जीत के हीरो

एक और बार हो सकती है दोनों की टक्कर

यूएई में चल रहे टी20 विश्व कप 2025 में भारत और पाकिस्तान की पहली बार ग्रुप स्टेज में टक्कर हुई थी. दुबई में खेले गए मुकाबले को टीम इंडिया ने 7 विकेटों से जीत लिया. दूसरी बार इनका आमना-सामना सुपर-4 में हुआ था. इंडिया ने इस बार पाक टीम को 6 विकेटों से धूल चटा दी. टूर्नामेंट में ये दोनों टीमें एक और बार भिड़ सकती है.

हालांकि इसके लिए भारत-पाकिस्तान दोनों को फाइनल में पहुंचना होगा. इन दोनों ने अब तक एक-एक मैच जीते हैं. भारत और पाकिस्तान अगर एक और मैच जीतती है, और उनका नेट रन रेट श्रीलंका और बांग्लादेश से बेहतर रहा, तो 28 सितंबर को खिताबी मुकाबले में ये टकरा सकती हैं.

ये भी पढ़ें: INDA vs AUSA: ऑस्ट्रेलिया ए के खिलाफ इंडिया ए की हालत खराब, 420 रनों के जवाब में 194 पर हुई ऑलआउट

Shaheen Afridi Suryakumar Yadav Shaheen afridi pakistan Shaheen Afridi Against India Shaheen Afridi Statement Shaheen Afridi
Advertisment