INDA vs AUSA: ऑस्ट्रेलिया ए के खिलाफ इंडिया ए की हालत खराब, 420 रनों के जवाब में 194 पर हुई ऑलआउट

INDA vs AUSA: ऑस्ट्रेलिया ए ने इंडिया ए के खिलाफ दूसरे अनऑफिशियल टेस्ट में अपना शिकंजा कस लिया है. इंडियन टीम पहली पारी में महज 194 रन बनाकर ऑलआउट हो गई.

INDA vs AUSA: ऑस्ट्रेलिया ए ने इंडिया ए के खिलाफ दूसरे अनऑफिशियल टेस्ट में अपना शिकंजा कस लिया है. इंडियन टीम पहली पारी में महज 194 रन बनाकर ऑलआउट हो गई.

author-image
Raj Kiran
New Update
India A struggles against Australia A bowled out for 194 in the second unofficial test

INDA vs AUSA: ऑस्ट्रेलिया ए के खिलाफ इंडिया ए की हालत खराब, 420 रनों के जवाब में 194 पर हुई ऑलआउट Photograph: (X)

INDA vs AUSA: लखनऊ में स्थित इकाना स्टेडियम में इंडिया ए और ऑस्ट्रेलिया ए दूसरा अनाधिकारिक टेस्ट खेलने उतरी है. इस मैच में इंडिया ए के कप्तान ध्रुव जुरेल ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी चुनी थी.

Advertisment

पहले खेलने आई ऑस्ट्रेलियाई टीम ने पहली पारी में 420 रनों का स्कोर खड़ा किया. इसके जवाब में इंडिया की बल्लेबाजी बेहद शर्मनाक रही. मेहमान टीम की पहली पारी केवल 194 रनों के स्कोर पर सिमट गई. उनके 6 बल्लेबाज दहाई का भी आंकड़ा नहीं छू सके. 

इंडिया ए की खराब बल्लेबाजी

श्रेयस अय्यर के जाने के बाद ऑस्ट्रेलिया ए के खिलाफ दूसरे अनाधिकारिक टेस्ट में ध्रुव जुरेल को इंडिया ए की कमान मिली. उन्होंने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी चुनी. हालांकि उनका यह फैसला उन्हीं की टीम के खिलाफ चला गया. पहले खेलकर कंगारू टीम बड़ा स्कोर बनाने में सफल रही. वहीं इंडिया की बल्लेबाजी पहली पारी में बेहद खराब रही. मेहमान टीम ने अपने शुरुआती 5 विकेट 75 के स्कोर पर ही गंवा दिए. 

तीसरे नंबर पर बल्लेबाजी करने आए साई सुदर्शन इकलौते सफल बल्लेबाज रहे. जिन्होंने 140 गेंदों का सामना करके 75 रनों की पारी खेली. इस दौरान 23 वर्षीय खिलाड़ी ने 6 चौके व एक छक्का लगाया. उन्होंने आखिर तक टिकने की कोशिश की. मगर उन्हें दूसरे छोर पर अन्य किसी खिलाड़ी का साथ नहीं मिला. जिसके चलते इंडिया ए 194 के स्कोर पर ढेर हो गई. ऑस्ट्रेलिया ए के पहली पारी के स्कोर से वह 226 रन पीछे रह गई. 

ये भी पढ़ें: IND19 vs AUS19: ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ जीत से केवल 4 विकेट दूर इंडिया अंडर-19, सीरीज पर 2-0 से कर लेगी कब्जा

ऑस्ट्रेलिया ए की स्थिति बेहतर

ऑस्ट्रेलिया ए की गेंदबाजी पर नजर डालें तो हेनरी थॉर्नटन ने 10 ओवर में 36 रन देकर 4 विकेट हासिल किए. जिसमें नारायण जगदीशन, देवदत्त पडिक्कल, ध्रुव जुरेल व मोहम्मद सिराज के विकेट शामिल रहे. उनके अलावा टॉड मर्फी ने भी 2 विकेट अपने नाम किए. दूसरी पारी में ऑस्ट्रेलिया ने समाचार लिखे जाने तक 2 विकेट खोकर 16 रन बना लिए थे. उनकी कुल बढ़त अब 242 रनों की हो चुकी है. दूसरे दिन का खेल चल रहा है.

यहां देख सकते हैं पोस्ट

ये भी पढ़ें: Sai Sudharsan: साई सुदर्शन का शानदार फॉर्म बरकरार, ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ लगातार दूसरे मैच में जड़ दी फिफ्टी

Sai Sudharsan Australia A India A IND A vs AUS A INDA vs AUSA 2nd Unofficial Test INDA vs AUSA
Advertisment