IND19 vs AUS19: ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ जीत से केवल 4 विकेट दूर इंडिया अंडर-19, सीरीज पर 2-0 से कर लेगी कब्जा

IND19 vs AUS19: इंडिया अंडर-19 टीम ने ऑस्ट्रेलिया अंडर-19 के खिलाफ दूसरे यूथ वनडे में अपना शिकंजा कस लिया है. आयुष म्हात्रे की अगुवाई वाली टीम जीत से महज 4 विकेट दूर है.

IND19 vs AUS19: इंडिया अंडर-19 टीम ने ऑस्ट्रेलिया अंडर-19 के खिलाफ दूसरे यूथ वनडे में अपना शिकंजा कस लिया है. आयुष म्हात्रे की अगुवाई वाली टीम जीत से महज 4 विकेट दूर है.

author-image
Raj Kiran
New Update
India U19 just 4 wickets away from sealing the 2nd youth odi against Australia U19

IND19 vs AUS19: ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ जीत से केवल 4 विकेट दूर इंडिया अंडर-19, सीरीज पर 2-0 से कर लेगी कब्जा Photograph: (X)

IND19 vs AUS19: ब्रिस्बेन में इंडिया अंडर-19 और ऑस्ट्रेलिया अंडर-19 के बीच खेला जा रहा दूसरा यूथ वनडे एकतरफा होता हुआ नजर आ रहा है. पहले बल्लेबाजी करते हुए भारत ने एक बड़ा स्कोर खड़ा किया. जवाब में अपने गेंदबाजों के शानदार प्रदर्शन की बदौलत वह जीत की दहलीज पर पहुंचती हुई नजर आ रही है. कंगारुओं ने अपने 6 विकेट गंवा दिए हैं. उन्हें अभी भी जीत के लिए 192 रनों की दरकार है. 

Advertisment

इंडिया अंडर-19 जीत के करीब

इस मैच में ऑस्ट्रेलिया अंडर-19 टीम टॉस जीतने में कामयाब रही. उन्होंने पहले इंडिया अंडर-19 को बल्लेबाजों का न्योता दिया. पहले खेलने आई मेहमान टीम ने वैभव सूर्यवंशी के 70 रनों की बदौलत 300 रनों का स्कोर खड़ा किया. लक्ष्य का पीछा करने उतरी ऑस्ट्रेलिया अंडर-19 की शुरुआत बेहद खराब रही. उन्होंने अपना पहला विकेट महज 29 के स्कोर पर गंवा दिया. साइमन बज 14 रन बनाकर चलते बने.

स्टीवन होगन भी इतने ही रनों का योगदान देकर आउट हो गई. ऑस्ट्रेलिया का दूसरा विकेट 63 के स्कोर पर गिरा. एलेक्स टर्नर के रूप में उन्होंने तीसरा विकेट खोया. जिन्होंने 24 रन बनाए. कप्तान यश देशमुख एक रन ही बना पाए. वहीं एलेक्स ली यंग के बल्ले से 11 रन निकले.

ऑस्ट्रेलिया के 5 विकेट 106 रनों पर गिर गए. जॉन जेम्स भी बाकी खिलाड़ियों की तरह ही सस्ते में निपट गए. उन्होंने 5 गेंदों पर 2 रन बनाए. ऑस्ट्रेलियाई टीम के 6 विकेट 109 रनों पर गिर गए.

ये भी पढ़ें: Sai Sudharsan: साई सुदर्शन का शानदार फॉर्म बरकरार, ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ लगातार दूसरे मैच में जड़ दी फिफ्टी

बल्लेबाजों के बाद गेंदबाजों का जलवा

ऑस्ट्रेलिया अंडर-19 के खिलाफ दूसरे यूथ वनडे में इंडिया अंडर-19 के लिए वैभव सूर्यवंशी (70), विहान मल्होत्रा (70) और अभिज्ञान कुंडु (71) ने लाजवाब पारियां खेलीं. जिसके दम पर मेहमान टीम एक अच्छा स्कोर बनाने में सफल रही. बल्लेबाजों के बाद गेंदबाजों ने भी कमाल का प्रदर्शन किया.

किशन कुमार ने अपनी टीम को पहली सफलता दिलाई. वहीं कनिष्क चौहान ने शानदार फॉर्म बरकरार रखते हुए दो विकेट हासिल किए. इन दोनों के अलावा अम्बरीश और खिलन पटेल ने भी एक-एक विकेट अपने नाम किए. इंडिया अगर यह मैच जीत लेती है, तो तीन मैचों की श्रृंखला पर 2-0 से कब्जा कर लेगी. 

ये भी पढ़ें: IND vs BAN: बांग्लादेश को हराकर एशिया कप के फाइनल में पहुंच जाएगा भारत? ऐसा रहेगा समीकरण

vaibhav suryavanshi India U19 vs Australia U19 IND19 vs AUS19 Live IND19 vs AUS19 IND19 vs AUS19 2nd Youth ODI
Advertisment