/newsnation/media/media_files/2025/09/24/abhishek-sharma-2025-09-24-20-38-55.jpg)
Abhishek Sharma: अभिषेक शर्मा ने बांग्लादेश के खिलाफ मचाया कोहराम, महज 25 गेंदों पर ठोका अर्धशतक Photograph: (X)
Abhishek Sharma: अभिषेक शर्मा का शानदार फॉर्म बरकरार है. भारतीय बल्लेबाज ने एशिया कप 2025 में लगातार दूसरा अर्धशतक जड़ दिया. उन्होंने बांग्लादेश के खिलाफ मुकाबले में लाजवाब बल्लेबाजी करते हुए महज 25 गेंदों का सामना करके पचास रन जड़ दिए.
अपनी पारी के दौरान लेफ्ट हैंड बैटर ने चौके-छक्कों की बारिश कर दी. अभिषेक ने टीम इंडिया को एक शानदार शुरुआत दी. पहले विकेट के लिए इस खिलाड़ी ने शुभमन गिल के साथ मिलकर तूफानी साझेदारी की.
अभिषेक शर्मा ने ठोका तूफानी अर्धशतक
विश्व क्रिकेट में इस समय भारत के एक 25 वर्षीय खिलाड़ी की जमकर तूती बोल रही है. युवराज सिंह के चेले का टी20 एशिया कप 2025 में प्रचंड फॉर्म देखने को मिल रहा है. बाएं हाथ के बल्लेबाज ने पाकिस्तान के खिलाफ शानदार पारी खेलने के बाद अब बांग्लादेश के खिलाफ भी ताबड़तोड़ बल्लेबाजी की. भारतीय ओपनर ने केवल 25 गेंदों का सामना करके फिफ्टी जड़ दी.
उनके बल्ले से 5 चौके व 3 छक्के निकले. बता दें कि टी20 इंटरनेशनल में अभिषेक शर्मा की ये चौथी अर्धशतकीय पारी है. वह अभी भी क्रीज पर बने हुए हैं. उन्होंने अपने ओपनिंग पार्टनर शुभमन गिल के साथ मिलकर पहले विकेट के लिए केवल 6.2 ओवरों में आतिशी अंदाज में 77 रन जोड़ दिए. फिलहाल अभिषेक 32 गेंदों पर 60 रन बनाकर नाबाद हैं.
ये भी पढ़ें: IND19 vs AUS19: इंडिया अंडर-19 ने ऑस्ट्रेलिया को हराकर जीती सीरीज, वैभव सूर्यवंशी रहे जीत के हीरो
पांच पारियों में बना दिए 200 से अधिक रन
एशिया कप 2025 में अभिषेक शर्मा ने सनसनी मचाई हुई है. भारतीय बल्लेबाज ने महज पांच पारियों में 200 से अधिक रन बना डाले. यूएई के खिलाफ ग्रुप स्टेज के पहले मुकाबले में उनके बल्ले से 30 रन आए थे. पाकिस्तान के खिलाफ अगले मैच में इस खिलाड़ी ने 31 रन बनाए.
ओमान के खिलाफ वह 38 रन बनाने में कामयाब रहे. सुपर-4 के पहले मैच में पाकिस्तान के खिलाफ अभिषेक शर्मा का रौद्र रूप देखने को मिला. बाएं हाथ के बल्लेबाज ने 39 गेंदों पर 6 चौकों व 5 छक्कों की मदद से 74 रन जड़े.
यहां देख सकते हैं पोस्ट
Yet another fine half-century by @IamAbhiSharma4 off just 25 deliveries 👏👏
— BCCI (@BCCI) September 24, 2025
Live - https://t.co/2CvdQIp2qu#INDvBAN#AsiaCup2025#Super4pic.twitter.com/laVvltrvNc
ये भी पढ़ें: 'अब आएंगे तो देख लेंगे', पाकिस्तान की अकड़ दो बार हारकर भी नहीं हुई कम, अफरीदी ने भारत के खिलाफ दिया बयान