/newsnation/media/media_files/2025/09/25/kuldeep-yadav-muttiah-muralitharan-2025-09-25-09-20-26.png)
कुलदीप यादव ने तोड़ा मुथैया मुरलीधरन का बड़ा रिकॉर्ड Photograph: (Source - Google/Internet)
IND vs BAN Asia Cup 2025: एशिया कप 2025 में कुलदीप यादव (Kuldeep Yadav) की फिरकी का जादू जमकर चल रहा है, 24 सितंबर को टीम इंडिया बांग्लादेश के खिलाफ सुपर-4 का दूसरा मुकाबला खेलने उतरी थी. दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में हुए इस मुकाबले में कुलदीप ने 3 विकेट लेकर भारत की जीत में योगदान दिया. इसके साथ ही अब उन्होंने श्रीलंका के पूर्व स्पिन गेंदबाज मुथैया मुरलीधरन का बड़ा रिकॉर्ड तोड़ दिया है.
कुलदीप यादव निकले मुथैया मुरलीधरन से आगे
बांग्लादेश के खिलाफ कुलदीप यादव ने अपने कोटे के 4 ओवर में सिर्फ 18 रन देकर 3 महत्वपूपूर्ण विकेट लिए. उन्होंने परवेज होसेन एमॉन(21), रिशाद होसेन(2) और तंजीम हसन साकिब(0) को आउट किया. तंजीम का विकेट लेते ही कुलदीप यादव एशिया कप के इतिहास में दूसरे सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज बन गए. उनके नाम 31 विकेट हो चुके हैं, इससे पहले दूसरे स्थान पर मुथैया मुरलीधरन थे जिनके नाम 30 विकेट हैं.
ये हैं टॉप-5 गेंदबाज
बता दें कि यह एशिया कप का 17वां संस्करण खेला जा रहा है, 1984 से टूर्नामेंट की शुरुआत हुई थी. ऐसे में 49 साल के इतिहास में सबसे ज्यादा विकेट लेने के मामले में श्रीलंका के लसिथ मलिंगा 33 विकेटों के साथ टॉप पर है. उनके बाद कुलदीप यादव काबिज हो चुके हैं. मुथैया मुरलीधरन (Muttiah Muralitharan) नंबर-3 पर खिसक चुके हैं. इसके बाद रवींद्र जडेजा (29) और शाकिब अल हसन (28) क्रमश: चौथे और पांचवे स्थान पर है.
कुलदीप यादव के पास नंबर-1 बनने का मौका
कुलदीप यादव एशिया कप 2025 में ही लसिथ मलिंगा (Lasith Malinga) का रिकॉर्ड तोड़कर सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज बन सकते हैं. फिलहाल वह सिर्फ 2 विकेट पीछे हैं. भारत को अभी टूर्नामेंट में 2 मुकाबले खेलने हैं और जैसी कुलदीप की फॉर्म है वो ये फासला एक ही मैच में तय कर सकते हैं. उन्होंने यूएई के खिलाफ 4, पाकिस्तान के खिलाफ 3 और अब बांग्लादेश के खिलाफ 3 विकेट लिए हैं. 1-1 विकेट ओमान और पाकिस्तान के सामने दूसरे मुकाबले में हासिल किया.
यह भी पढ़ें - Abhishek Sharma: अपनी ही गलती के चलते अभिषेक शर्मा ने गंवाया शतक बनाने का मौका, खुद को जमकर कोसेंगे
यह भी पढ़ें - IND vs BAN: मुस्तफिजुर रहमान ने रचा नया इतिहास, सूर्या का विकेट लेते ही ऐसा करने वाले बने बांग्लादेश के पहले गेंदबाज
यह भी पढ़ें - "मुझसे गलती हो गई", बांग्लादेश से जीत के बाद भी सूर्यकुमार यादव को है इस बात का अफसोस