BCCI ने किया ऑस्ट्रेलिया-ए के खिलाफ टीम का ऐलान, श्रेयस अय्यर को बनाया कप्तान

भारतीय क्रिकेट बोर्ड की ओर से आज यानि 25 सितंबर को टीम का ऐलान किया गया है. जिसमें श्रेयस अय्यर को कप्तान के रूप में चुना गया है. सीरीज की शुरुआत 30 सितंबर से होने वाली है.

भारतीय क्रिकेट बोर्ड की ओर से आज यानि 25 सितंबर को टीम का ऐलान किया गया है. जिसमें श्रेयस अय्यर को कप्तान के रूप में चुना गया है. सीरीज की शुरुआत 30 सितंबर से होने वाली है.

author-image
Mohit Kumar
New Update
बीसीसीआई ने किया टीम का ऐलान, श्रेयस अय्यर बने कप्तान

बीसीसीआई ने किया टीम का ऐलान, श्रेयस अय्यर बने कप्तान Photograph: (Source - Google/Internet)

IND-A Squad Announced: एशिया कप 2025 के बाद टीम इंडिया को वेस्टइंडीज के खिलाफ 2 मैचों की टेस्ट सीरीज खेलनी है. लेकिन उससे भी पहले इंडिया-ए और ऑस्ट्रेलिया-ए के बीच 3 वनडे मैचों की शृंखला का आयोजन भी होना है. जिसके लिए बीसीसीआई ने आज यानि गुरुवार को टीम का ऐलान कर दिया है. बोर्ड ने इसके लिए बल्लेबाज श्रेयस अय्यर को कप्तान बनाया है. बता दें कि सीरीज की शुरुआत 30 सितंबर से होने वाली है.

Advertisment

BCCI ने किया टीम का ऐलान 

मौजूदा समय में इंडिया-ए और ऑस्ट्रेलिया-ए के बीच 2 मैचों की अनाधिकारिक टेस्ट सीरीज खेली जा रही है. इसके बाद 3 मैचों की वनडे सीरीज भी खेली जाएगी, जिसकी शुरुआत 30 सितंबर से होने वाली है. बीसीसीआई की ओर से वनडे शृंखला के लिए 2 अलग-अलग टीमों का ऐलान किया गया है. पहले मैच में अलग तो आखिरी  2 मुकाबलों में अलग टीमें खेलेंगी. हालांकि दोनों टीमों के कप्तान श्रेयस अय्यर ही नियुक्त किए गए हैं. 

2 अलग टीमों का ऐलान 

पहले वनडे टीम में तिलक वर्मा, हर्षित राणा और अर्शदीप सिंह शामिल नहीं किए गए हैं. साथ ही तिलक को दूसरे और तीसरे मुकाबले के लिए उपकप्तान भी बनाया गया है. तीनों खिलाड़ी जो बाहर हैं दूसरे वनडे से इंडिया-ए से जुड़ेंगे. संभवतः एशिया कप 2025 में इनके मौजूद होने के कारण तीनों खिलाड़ियों को पहले वनडे से बाहर रखा गया है.  बता दें कि यह सभी वनडे मुकाबले कानपुर में 30 सितंबर से लेकर 5 अक्टूबर के बीच खेले जाएंगे. 

पहले वनडे मैच के लिए इंडिया-ए स्क्वाड 

श्रेयस अय्यर (कप्तान), प्रभसिमरन सिंह (विकेटकीपर), रियान पराग, आयुष बदोनी, सूर्यांश शेडगे, विप्रज निगम, निशांत सिंधु, गुरजापनीत सिंह, युद्धवीर सिंह, रवि बिश्नोई, अभिषेक पोरेल (विकेटकीपर), प्रियांश आर्य, सिमरजीत सिंह

दूसरे और तीसरे वनडे के लिए इंडिया-ए स्क्वाड 

श्रेयस अय्यर (कप्तान), तिलक वर्मा (उपकप्तान), अभिषेक शर्मा, प्रभसिमरन सिंह (विकेटकीपर), रियान पराग, आयुष बडोनी, सूर्यांश शेडगे, विप्रज निगम, निशांत सिंधु, गुरजापनीत सिंह, युद्धवीर सिंह, रवि बिश्नोई, अभिषेक पोरेल (विकेटकीपर), हर्षित राणा, अर्शदीप सिंह. 

यह भी पढ़ें - "मुझसे गलती हो गई", बांग्लादेश से जीत के बाद भी सूर्यकुमार यादव को है इस बात का अफसोस

यह भी पढ़ें - IND vs PAK: भारत-पाकिस्तान के बीच बढ़ी टेंशन, BCCI ने हारिस-फरहान के खिलाफ लिया एक्शन

यह भी पढ़ें - एशिया कप में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले टॉप-5 भारतीय गेंदबाज, एक ने 13 साल पहले खेला आखिरी मैच

Team India IND A vs AUS A shreyas-iyer
Advertisment