IND vs PAK: भारत-पाकिस्तान के बीच बढ़ी टेंशन, BCCI ने हारिस-फरहान के खिलाफ लिया एक्शन

भारतीय क्रिकेट बोर्ड की ओर से पाकिस्तान के हारिस रउफ और साहिबजादा फरहान के खिलाफ उकसाने वाली अभद्र हरकतों का हवाला देते हुए शिकायत दर्ज की गई है.

भारतीय क्रिकेट बोर्ड की ओर से पाकिस्तान के हारिस रउफ और साहिबजादा फरहान के खिलाफ उकसाने वाली अभद्र हरकतों का हवाला देते हुए शिकायत दर्ज की गई है.

author-image
Mohit Kumar
New Update
BCCI ने हारिस-फरहान के खिलाफ लिया एक्शन

BCCI ने हारिस-फरहान के खिलाफ लिया एक्शन Photograph: (Source - Google/Internet)

IND vs PAK Asia Cup 2025: भारत और पाकिस्तान के बीच विवाद थमने का नाम नहीं ले रहा है, जब से एशिया कप 2025 शुरू हुआ है दोनों टीमों के बीच तल्खी देखी जा रही है. 21 सितंबर को सुपर-4 मुकाबले में खिलाड़ियों के बीच जमकर कहा सुनी हुई साथ ही कुछ ऐसे जेस्चर किए जिसने आग में घी डालने का काम किया. इसमें सबसे आगे हारिस रउफ और साहिबजादा फरहान रहे, अब इन दोनों पाक खिलाड़ियों के खिलाफ भारतीय बोर्ड ने शिकायत दर्ज की है. 

Advertisment

BCCI ने दर्ज की शिकायत

भारतीय क्रिकेट बोर्ड की ओर से पाकिस्तान के हारिस रउफ (Haris Rauf) और साहिबजादा फरहान के खिलाफ उकसाने वाली अभद्र हरकतों का हवाला देते हुए शिकायत दर्ज की गई है. बीसीसीआई ने मैच रेफरी एंडी पाईक्रॉफ्ट से दोनों के खिलाफ कड़ी कार्यवाई की मांग की है. मीडिया रिपोर्ट्स के द्वारा मिली जानकारी के अनुसार बीसीसीआई अभिकारी ने रेफरी को मेल भेजकर कहा कि हारिस और फरहान की हरकत खेल भावना के खिलाफ है. इस मेल में दोनों खिलाड़ियों के वीडियो भी भेजे गए हैं. 

हारिस और फरहान ने की थी बदतमीजी 

पाकिस्तानी खिलाड़ी 14 सितंबर को हुए मुकाबले के बाद हुए हैंडशेक विवाद के चलते गुस्सैल थे. हारिस रउफ ने शुभमन गिल (Shubman Gill) और अभिषेक शर्मा (Abhishek Sharma) के साथ बदतमीजी की, हर छक्का-चौका पड़ने के बाद वह बल्लेबाजों के पास जाते और निजी टिप्पणी करते. ये सिलसिला उनके लगभग हर ओवर में देखने को मिला था. दूसरी ओर साहिबजादा फरहान ने फिफ्टी जड़ने के बाद बंदूक चलाने का सेलिब्रेशन किया. मैच के बाद उन्होंने कहा कि "मैंने सिर्फ जश्न था और कुछ नहीं." 

भारत-पाकिस्तान के बीच हो सकता है फाइनल 

एशिया कप 2025 में ऐसे समीकरण बन रहे हैं जिसके तहत फाइनल में भारत और पाकिस्तान की भिड़ंत हो सकती है. दरअसल, 24 सितंबर को बांग्लादेश को हराकर टीम इंडिया ने 28 सितंबर को निर्णायक मुकाबले का टिकट हासिल कर लिया है. अब 26 सितंबर को बांग्लादेश और पाकिस्तान के बीच सुपर-4 का मैच खेला जाएगा, इनमें से जो जीतेगा उसकी फाइनल मे सीट कंफर्म हो जाएगी. अगर पाकिस्तान टीम फाइनल में आती है तो यह विवाद और बढ़ सकता है. 

यह भी पढ़ें - IND vs BAN: मुस्तफिजुर रहमान ने रचा नया इतिहास, सूर्या का विकेट लेते ही ऐसा करने वाले बने बांग्लादेश के पहले गेंदबाज

यह भी पढ़ें - "मुझसे गलती हो गई", बांग्लादेश से जीत के बाद भी सूर्यकुमार यादव को है इस बात का अफसोस

यह भी पढ़ें - Abhishek Sharma: अपनी ही गलती के चलते अभिषेक शर्मा ने गंवाया शतक बनाने का मौका, खुद को जमकर कोसेंगे

Haris Rauf Sports News Hindi Cricket News Hindi SURYAKUMAR YADAV IND vs PAK Asia Cup 2025
Advertisment