/newsnation/media/media_files/2025/09/25/arundhati-reddy-2025-09-25-18-15-45.jpg)
INDW vs ENGW मैच के दौरान बड़ा हादसा, बुरी तरह घायल हुईं खिलाड़ी, व्हीलचेयर पर ले जाना पड़ा बाहर Photograph: (X)
INDW vs ENGW: आईसीसी वीमेंस वर्ल्ड कप 2025 से पहले सभी टीमें वार्म अप मुकाबले खेल रही हैं. उसी के तहत इंडिया वूमेन गुरुवार 25 सितंबर को इंग्लैंड के खिलाफ खेलने उतरी है. इस मैच में जेमिमा रोड्रिग्ज टीम इंडिया की अगुवाई कर रही हैं.
बेंगलुरु में स्थिति बीसीसीआई सेंटर ऑफ एक्सीलेंस में इस मुकाबले का आयोजन किया गया है. जहां भारत ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी चुनी. इंग्लैंड की बल्लेबाजी के दौरान एक बड़ा हादसा हो गया. भारतीय टीम की राइट आर्म मीडियम पेसर अरुंधति रेड्डी बुरी तरह चोटिल हो गईं.
भारतीय खिलाड़ी के साथ बड़ी दुर्घटना
इंग्लैंड वूमेन और इंडिया वूमेन के बीच अभ्यास मैच के दौरान एक बड़ी दुर्घटना हो गई. जहां टीम इंडिया की अरुंधति रेड्डी घायल हो गईं. ये वाकया इंग्लैंड की बल्लेबाजी के दौरान 13वें ओवर में हुआ. अरुंधति गेंदबाजी कर रही थीं. वहीं स्ट्राइक पर हीथर नाइट मौजूद थीं. राइट आर्म मीडियम पेसर ने ओवर की तीसरी बॉल विकेटों की तरफ ओवर पिच डाली.
जिसपर दाएं हाथ की बल्लेबाज ने क्रीज से आगे निकलकर सामने की तरफ शॉट लगाया. बॉल सीधी गेंदबाज की तरफ गई. रेड्डी अपना रन अप समाप्त ही कर रहीं थीं कि गेंद उनके पास आ गई. भारतीय खिलाड़ी ने अपने फॉलो थ्रू में कैच लेने का प्रयास किया. हालांकि इसी दौरान उनका बायां पांव जमीन पर खतरनाक तरीके से लैंड हुआ.
ये भी पढ़ें: Ishan Kishan: ईशान किशन पर आखिरकार मेहरबान हुई BCCI, 14 सदस्यीय स्क्वॉड में दी जगह
व्हीलचेयर पर बिठाकर ले जाया गया बाहर
जैसे ही अरुंधति रेड्डी का बायां पैर जमीन पर लैंड हुआ, वह लंगड़ाती हुई पिच पर सामने की तरफ गिर पड़ीं. आईसीसी ने जो वीडियो शेयर किया, उसमें दिख रहा है कि रेड्डी को काफी तकलीफ हो रही थी. टीम की फिजियो व डॉक्टर आनन-फानन में मैदान पर पहुंचे. उन्होंने फौरन अरुंधति के चोट की जांच की. हालांकि प्राथमिक उपचार के बावजूद वह अपने पैरों पर खड़ी नहीं हो पा रही थीं.
उन्हें पहले सपोर्ट स्टाफ व स्मृति मंधाना ने कंधे के सहारे मैदान से बाहर ले जाने का प्रयास किया. मगर 28 वर्षीय खिलाड़ी के लिए एक पांव पर भी चल पाना मुश्किल हो रहा था. जिसके बाद उनके लिए व्हीलचेयर मंगवाया गया. जिसपर बैठकर वह मैदान से बाहर गईं. फिलहाल उनकी चोट को लेकर कोई अपडेट सामना नहीं आया है.
यहां देख सकते हैं पोस्ट
A freak accident in the #INDvENG warm-up clash has forced Arundhati Reddy off the field just ahead of #CWC25.
— ICC (@ICC) September 25, 2025
Read more ➡️ https://t.co/lyVsKwHOcapic.twitter.com/OQ0ktOX40p
ये भी पढ़ें: R Ashwin: हुआ कंफर्म, ऑस्ट्रेलिया की बिग बैश लीग में खेलेंगे अश्विन, इस टीम के साथ किया करार