R Ashwin: हुआ कंफर्म, ऑस्ट्रेलिया की बिग बैश लीग में खेलेंगे अश्विन, इस टीम के साथ किया करार

R Ashwin: टीम इंडिया के पूर्व दिग्गज ऑफ स्पिनर अब बिग बैश लीग में खेलते हुए नजर आएंगे. गुरुवार 25 सितंबर को इसकी पुष्टि हुई. अश्विन ने सोशल मीडिया के जरिए इसपर मुहर लगाई.

R Ashwin: टीम इंडिया के पूर्व दिग्गज ऑफ स्पिनर अब बिग बैश लीग में खेलते हुए नजर आएंगे. गुरुवार 25 सितंबर को इसकी पुष्टि हुई. अश्विन ने सोशल मीडिया के जरिए इसपर मुहर लगाई.

author-image
Raj Kiran
New Update
R Ashwin will play in bbl signed a contract with sydney thunders

R Ashwin: हुआ कंफर्म, ऑस्ट्रेलिया की बिग बैश लीग में खेलेंगे अश्विन, इस टीम के साथ किया करार Photograph: (X)

R Ashwin: रविचंद्रन अश्विन जिन्होंने हाल ही में इंडियन प्रीमियर लीग से संन्यास लिया, वो अब ऑस्ट्रेलिया की बिग बैश लीग में अपना जलवा बिखेरते हुए नजर आएंगे. पिछले कुछ समय से उन्हें लेकर लगातार रिपोर्ट्स आ रही थी. अब इसपर अधिकारिक मुहर लग चुकी है.

Advertisment

खुद अश्विन ने अपने ऑफिशियल एक्स हैंडल के जरिए ये जानकारी साझा की. आगामी बीबीएल 2026 में टीम इंडिया के पूर्व ऑफ स्पिनर सिडनी थंडर्स की ओर से खेलते हुए दिखेंगे. 

सिडनी की ओर से खेलेंगे आर अश्विन

भारत के लिए करीब 300 इंटरनेशनल मुकाबले खेलने वाले रविचंद्रन अश्विन अब दुनियाभर की अलग-अलग लीग में खेलने वाले हैं. फिलहाल उन्होंने बिग बैश लीग में सिडनी थंडर्स के साथ करार किया है. अगले दो सीजन तक ये खिलाड़ी इसी टीम की ओर से खेलने वाले हैं.

आगामी संस्करण में हालांकि वह आखिरी के तीन लीग स्टेज के मुकाबलों के अलावा फाइनल खेलेंगे. बीबीएल से पहले वह दुबई की इंटरनेशनल लीग टी20 में हिस्सा लेंगे. जिसके चलते बिग बैश लीग 2025-26 के शुरुआत कुछ मैच मिस करेंगे.

ये भी पढ़ें: Pakistan: बांग्लादेश से हारे तो एशिया कप से बाहर हो जाएगा पाकिस्तान, भारत को हराने का सपना रह जाएगा अधूरा

भारत के पहले क्रिकेटर बनेंगे

अश्विन बिग बैश लीग में खेलने वाले टीम इंडिया के पहले खिलाड़ी बनने जा रहे हैं. उनसे पहले भारत का कोई भी कैप्ड प्लेयर ऑस्ट्रेलिया की लीग में नहीं खेला था. भारतीय मूल के उन्मुक्त चंद व निखिल चौधरी इस लीग में अपना जौहर दिखा चुके हैं. बता दें कि 39 वर्षीय दिग्गज ने 27 अगस्त को आईपीएल से रिटायरमेंट का ऐलान कर दिया था. उन्होंने अचानक इतना बड़ा कदम उठाकर फैंस के बीच सनसनी मचा दी. 

अब तक ऐसा रहा है टी20 करियर

भारत के लिए 65 टी20 इंटरनेशनल खेल चुके आर अश्विन ने 23.22 के औसत से 72 विकेट हासिल किए हैं. उनकी इकोनॉमी महज 6.90 की रही है. उनके आईपीएल आंकड़ों की बात करें तो अश्विन के नाम 221 मैचों में 187 विकेट दर्ज है. इसके अलावा उन्होंने चैंपियंस लीग में भी 24 मुकाबले खेले हैं. जिनमें वह 30 विकेट चटकाने में कामयाब रहे.

यहां देख सकते हैं पोस्ट

ये भी पढ़ें: 'बैटिंग करते समय ज्यादा नहीं सोचता', अभिषेक शर्मा ने बताया अपनी सफलता का राज, मैच के बाद दिया ये बयान

Big Bash League Ashwin R Ashwin Sydney Thunder R Ashwin Big bash league R Ashwin BBL R Ashwin
Advertisment