/newsnation/media/media_files/2025/09/26/ind-vs-pak-2025-09-26-10-53-21.jpg)
IND vs PAK: भारत और पाकिस्तान के बीच एशिया कप का फाइनल, जानें कब और कहां देख पाएंगे मैच LIVE Photograph: (X)
IND vs PAK: यूएई में चल रहे टी20 एशिया कप 2025 की दो फाइनलिस्ट टीमों का खुलासा हो चुका है. भारत पहली फाइनलिस्ट बनी थी. वहीं बीते 25 सितंबर को पाकिस्तान ने बांग्लादेश को हराकर टूर्नामेंट के फाइनल में अपनी जगह पक्की कर ली.
भारत और पाकिस्तान के बीच एशिया कप का फाइनल खेला जाएगा. 28 सितंबर को दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में ये महामुकाबला आयोजित किया जाएगा. जहां दोनों टीमों के बीच खिताब के लिए जंग होगी.
भारत और पाकिस्तान के बीच फाइनल
एशिया कप 2025 में भारत और पाकिस्तान तीसरी दफा आमने-सामने होगी. इन दोनों धुरंधरों टीमों के बीच टूर्नामेंट का फाइनल होगा. जो भी टीम जीतेगी, वह खिताब पर अपना कब्जा कर लेगी. रविवार 28 सितंबर को एशिया कप का फाइनल होगा. जहां भारत और पाकिस्तान एक दूसरे से लोहा लेने उतरेगी. बता दें कि 41 साल के इतिहास में पहली बार होगा, जब भारत और पाकिस्तान के बीच एशिया कप का फाइनल खेला जाएगा.
ये भी पढ़ें: PAK vs BAN: बांग्लादेश को हराकर Asia Cup 2025 के फाइनल में पहुंचा पाकिस्तान, अब 28 सितंबर को होगी भारत से भिड़ंत
तीसरी बार होगा आमना-सामना
इससे पहले ग्रुप स्टेज और सुपर-4 में भारत और पाकिस्तान की टक्कर हो चुकी है. ग्रुप स्टेज के मुकाबले में टीम इंडिया ने पाकिस्तान टीम को 7 विकेटों से पराजित किया था. वहीं अगले राउंड में भारतीय टीम विजयी रही. सूर्यकुमार यादव की अगुवाई वाली टीम ने सलमान आगा की टीम को 6 विकेटों से करारी शिकस्त दे दी. अब इन दोनों का सामना टी20 एशिया कप 2025 के फाइनल में होगा.
यहां देख पाएंगे मुकाबला लाइव
भारत और पाकिस्तान के बीच होने वाले एशिया कप फाइनल मैच का टीवी पर प्रसारण सोनी टेन स्पोर्ट्स टेन 1, सोनी स्पोर्ट्स टेन 3 (हिंदी), सोनी स्पोर्ट्स टेन 4 (तमिल), सोनी स्पोर्ट्स टेन 4 (तेलुगु), सोनी स्पोर्ट्स टेन 5 पर होगा. वहीं मोबाइल में आप सोनी लिव ऐप के अलावा फैनकोड ऐप पर लाइव देख पाएंगे.
टीम इंडिया का पलड़ा रहेगा भारी
एशिया कप के फाइनल में पाकिस्तान की तुलना में भारत का पलड़ा भारी रहेगा. टी20 इंटरनेशनल में उनका रिकॉर्ड बेहतर हैं. वहीं इस टूर्नामेंट में अब तक मेन इन ब्लू दो बार पाकिस्तानी टीम को पराजित करने में कामयाब रही है.
ये भी पढ़ें: Asia Cup 2025: सूर्या को ICC की सुनवाई में होना पड़ा शामिल, वार्निंग भी मिली, जानें क्या है मामला