/newsnation/media/media_files/2025/09/25/suryakumar-yadav-2025-09-25-23-29-00.jpg)
Suryakumar Yadav Photograph: (Social Media)
Asia Cup 2025: भारतीय कप्तान सूर्यकुमार यादव को आईसीसी मैच रेफरी रिची रिचर्डसन से एक ऑफिसियल सुनवाई के दौरान किसी भी तरह का राजनीतिक बयान देने से मना किया है. दरअसल पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने ICC से भारतीय कप्तान सूर्यकुमार यादव की शिकायत की थी, जिसके बाद सूर्या को ICC मैच रेफरी के सामने उपस्थित होना पड़ा. चलिए जानते हैं कि पूरा मामला क्या है.
सूर्या ने पाकिस्तानी खिलाड़ियों से नहीं मिलाया था हाथ
भारतीय टीम ने एशिया कप 2025 के लीग स्टेज मैच में पाकिस्तान को 7 विकेट से हराया था. 14 सितंबर को खेले गए इस मैच के बाद सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) ने पाकिस्तानी खिलाड़ियों से हाथ नहीं मिलाया था. इसके बाद सूर्या ने इस जीत को पहलगाम आंतकी हमले में जान गंवाने वाले लोगों और ‘ऑपरेशन सिंदूर’ मरने वाले भारतीय सशस्त्र बलों को समर्पित किया था, जिसके बाद पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) ने सूर्या की शिकायत ICC से की थी.
सूर्यकुमार यादव को ICC दे सकती है चेतावनी
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक सूर्यकुमार यादव आज, 25 सितंबर को आईसीसी के सुनवाई में शामिल हुए. सूर्या के साथ बीसीसीआई सीओओ और क्रिकेट संचालन प्रबंधक भी शामिल हुए. मैच रेफरी रिची रिचर्डसन ने सूर्या से कहा कि उन्हें किसी भी तरह की टिप्पणी नहीं करनी चाहिए, जिसे राजनीतिक माना जा सके.
हालांकि अभी तक किसी भी तरह का फैसला सुनाया नहीं गया है, क्योंकि ये लेवल 1 के अपराध में आता है, इसलिए यह तो सिर्फ चेतावनी देकर छोड़ दिया जाएगा, या फिर मैच फीस में कटौती की जाएगी. अब देखने वाली बात होगी कि ICC क्या फैसला लेता है.
Breaking News: indian skipper Suryakumar Yadav attended the @ICC hearing conducted by match referee Richie Richardson. He was accompanied by COO Hemang Amin and Cricket Operations Manager Sumeet M.
— Kushan Sarkar (@kushansarkar) September 25, 2025
The sanctions couldn't be ascertained but in all likelihood would have been told…
यह भी पढ़ें: KL Rahul: शतक के करीब पहुंच अचानक मैदान से बाहर क्यों चले गए केएल राहुल? सामने आई वजह
यह भी पढ़ें: IND vs WI: पहले सिर्फ पानी पिलाने के लिए Team India में मिलती थी जगह, अब स्क्वाड से कर दिया गया बाहर
यह भी पढ़ें: PAK vs BAN: पाकिस्तानी ओपनर 6 मैचों में 4 बार 'डक' पर हुआ आउट, Asia Cup में बनाया शर्मनाक रिकॉर्ड