/newsnation/media/media_files/2025/09/25/kl-rahul-2025-09-25-19-09-44.jpg)
KL Rahul Photograph: (Social Media)
KL Rahul: एशिया कप 2025 के ठीक बाद 2 अक्टूबर से टीम इंडिया वेस्टइंडीज के खिलाफ अपने घर में 2 टेस्ट मैचों की सीरीज खेलेगी. इस सीरीज के लिए टीम इंडिया का ऐलान कर दिया गया है. इससे पहले भारत ए की टीम ऑस्ट्रेलिया ए के खिलाफ अनाधिकारिक 2 टेस्ट मैचों की सीरीज खेल रही है. दूसरे मैच की चौथी पारी में भारत लक्ष्य का पीछा कर रहा है. केएल राहुल शतक की ओर बढ़ रहे थे, लेकिन अचानक मैदान छोड़कर चले गए.
KL Rahul 79 रन बनाकर हुए रिटायर हर्ट
केएल राहुल इस वक्त इंडिया ए के लिए खेल रहे हैं. दूसरे मैच की चौथी पारी में 412 रनों की लक्ष्य का पीछा करने उतरी टीम इंडिया के लिए केएल राहुल और एन जगदीशन ओपनिंग करने आए. इस दौरान केएल राहुल जब शतक के करीब बढ़ रहे थे, तभी अचानक फिजियों के साथ मैदान से बाहर चले गए.
वेस्टइंडीज सीरीज से पहले शानदार फॉर्म में हैं केएल राहुल
केएल राहुल ने 97 गेंदों पर 9 चौके की मदद से 79 रनों की पारी खेलकर रिटायर हर्ट हुए. वेस्टइंडीज सीरीज से पहले केएल राहुल शानदार फॉर्म में नजर आ रहे हैं. टीम इंडिया और फैंस उम्मीद करेंगे कि राहुल अपने इस फॉर्म को बरकरार रखेंगे. राहुल इससे पहले इंग्लैंड दौरे पर बल्ले से खूब धमाल मचाए थे. अब देखने वाली बात होगी कि वेस्टइंडीज सीरीज में उनका प्रदर्शन कैसा रहता है.
राहुल की तबीयत हो गई थी थोड़ी सी खराब
केएल राहुल (KL Rahul) किस वजह से बाहर गए, इसे लेकर कुछ जानकारी नहीं दी गई, लेकिन मीडिया रिपोर्ट्स की माने तो राहुल की तबियत थोड़ी ठीक नहीं थी, इसलिए वो मैदान से बाहर चले गए. उनकी जगह देवदत्त पडिक्कल मैदान पर बल्लेबाजी के लिए आए, लेकिन वो 2 गेंद का सामना किए और बिना खाता खोले ही आउट हो गए. हालांकि साई सुदर्शन अभी भी नाबाद है. टीम को अब उनसे ही उम्मीद है.
यह भी पढ़ें: INDW vs ENGW मैच के दौरान बड़ा हादसा, बुरी तरह घायल हुईं खिलाड़ी, व्हीलचेयर पर ले जाना पड़ा बाहर
यह भी पढ़ें: IND vs WI: पहले सिर्फ पानी पिलाने के लिए Team India में मिलती थी जगह, अब स्क्वाड से कर दिया गया बाहर
यह भी पढ़ें: कुलदीप यादव को मिला इम्पैक्ट प्लेयर ऑफ द मैच का अवॉर्ड, BCCI ने शेयर किया वीडियो