/newsnation/media/media_files/2025/09/25/kuldeep-yadav-2025-09-25-17-36-55.jpg)
कुलदीप यादव को मिला इम्पैक्ट प्लेयर ऑफ द मैच का अवॉर्ड, BCCI ने शेयर किया वीडियो Photograph: (X)
टीम इंडिया ने बीते दिन बांग्लादेश को हराकर एशिया कप 2025 के फाइनल में अपनी जगह पक्की कर ली. अब खिताबी मुकाबले में उनकी टक्कर बांग्लादेश बनाम पाकिस्तान मैच के विजेता से होगी.
बीते 24 सितंबर को हुए सुपर-4 के मैच में भारत ने बांग्लादेशी टीम को 41 रनों से पराजित कर दिया. इस जीत में उनके गेंदबाजों ने अहम भूमिका निभाई. कुलदीप यादव ने अकेले 3 विकेट झटके. जिसके लिए बीसीसीआई ने उन्हें खास अवॉर्ड से सम्मानित किया.
कुलदीप यादव को मिला खास अवॉर्ड
कुलदीप यादव के लिए ये एशिया कप बेहतरीन रहा है. उन्होंने अब तक इस टूर्नामेंट में खतरनाक गेंदबाजी की है. इस चाइनामैन गेंदबाज के हर मैच में आंकड़े बेहद जबरदस्त रहे हैं. बांग्लादेश के विरुद्ध सुपर-4 के मुकाबले में 30 वर्षीय खिलाड़ी ने तीन बल्लेबाजों को अकेले अपना शिकार बनाया. कुलदीप के स्पेल पर नजर डालें तो इंडियन बॉलर ने 4 ओवर में केवल 18 रन देकर 3 विकेट अपने नाम किए.
इस दौरान उनकी इकोनॉमी महज 4.50 की रही. न केवल इस खिलाड़ी ने विपक्षी बल्लेबाजों को एक-एक रन के लिए तरसाया, बल्कि एक के बाद एक तीन विकेट भी झटके. मैच के बाद वह बीसीसीआई इम्पैक्ट प्लेयर ऑफ द मैच चुने गए. उन्हें एक खास मेडल दिया गया. भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड ने गुरुवार 25 सितंबर को दोपहर 3 बजे अपने ऑफिशियल एक्स हैंडल पर इसका वीडियो साझा किया.
ये भी पढ़ें: Pakistan: बांग्लादेश से हारे तो एशिया कप से बाहर हो जाएगा पाकिस्तान, भारत को हराने का सपना रह जाएगा अधूरा
चाइनामैन गेंदबाज ने दिया ये बयान
टीम इंडिया के लेफ्ट आर्म चाइनामैन बॉलर कुलदीप यादव ने बीसीसीआई इम्पैक्ट प्लेयर ऑफ द मैच चुने जाने के बाद कहा,
"कुल मिलाकर ये एक अच्छा मैच था. मुझे लगता है कि गेंद से हार्दिक और बुमराह बेहतरीन थे. एक स्पिनर के तौर पर हमारा काम बीच के ओवरों के दौरान विपक्षी बल्लेबाजों के ऊपर नियंत्रण रखना और मिडिल ऑर्डर के विकेट लेना था. और हमने वहां अच्छा काम किया. हमारी इंटेसिटी अच्छी थी. आइए इस इंटेसिटी को अगले मैच में भी जारी रखें".
यहां देख सकते हैं पोस्ट
Continuing winning streak ✅
— BCCI (@BCCI) September 25, 2025
Sealing a place in Final ✅
A quick summary of #TeamIndia's dominating victory in our 2⃣nd #Super4 game, followed by Impact Player of the Match medal 🏅 👏
Watch 🎥 🔽 #AsiaCup2025https://t.co/7QfCzg3a9U
ये भी पढ़ें: 'बैटिंग करते समय ज्यादा नहीं सोचता', अभिषेक शर्मा ने बताया अपनी सफलता का राज, मैच के बाद दिया ये बयान