IND vs WI: पहले सिर्फ पानी पिलाने के लिए Team India में मिलती थी जगह, अब स्क्वाड से कर दिया गया बाहर

IND vs WI: वेस्टइंडीज सीरीज के लिए टीम इंडिया के स्क्वाड का ऐलान हो गया है. भारतीय टीम के स्क्वाड में सरफराज खान के अलावा अभिमन्यु ईश्वरन को भी मौका नहीं मिला है.

IND vs WI: वेस्टइंडीज सीरीज के लिए टीम इंडिया के स्क्वाड का ऐलान हो गया है. भारतीय टीम के स्क्वाड में सरफराज खान के अलावा अभिमन्यु ईश्वरन को भी मौका नहीं मिला है.

author-image
Roshni Singh
New Update
Abhimanyu Easwaran

Abhimanyu Easwaran Photograph: (Social Media)

IND vs WI: वेस्टइंडीज के खिलाफ टेस्ट सीरीज के लिए BCCI ने टीम इंडिया के स्क्वाड का ऐलान कर दिया है. शुभमन गिल को कप्तान और रवींद्र जडेजा को उपकप्तान बनाया गया है. टीम इंडिया ने इंग्लैंड टेस्ट सीरीज के बाद स्क्वाड में कुछ बदलाव किए हैं. सेलेक्शन कमेंटी ने अभिमन्यु ईश्वरन को स्क्वाड में जगह नहीं दी है.

Advertisment

अभिमन्यु ईश्वरन को नहीं मिला टीम इंडिया के स्क्वाड में जगह

अभिमन्यु ईश्वरन (Abhimanyu Easwaran) को ऑस्ट्रेलिया के बाद इंग्लैंड दौरे पर भी टेस्ट सीरीज के लिए टीम इंडिया के स्क्वाड में शामिल किया गया था. दोनों सीरीज में कुल 10 मैच खेले गए थे, लेकिन ईश्वरन को एक भी मैच में खेलने का मौका नहीं मिला था. दोनों सीरीज में अभिमन्यु ईश्वरन बेंच पर बैठे रह गए. हालांकि ईश्वरन का घरेलू क्रिकेट रिकॉर्ड काफी शानदार है. उम्मीद थी कि वेस्टइंडीज के खिलाफ उन्हें प्लेइंग 11 में मौका मिलेगा, लेकिन ईश्वरन को स्क्वाड में ही नहीं चुना गया. 

अजीत अगरकर ने अभिमन्यु ईश्वरन को लेकर कही ये बात

टीम इंडिया के चीफ सेलेक्टर अजीत अगरकर ने अभिमन्यु ईश्वरन को टीम से बाहर करने के फैसले पर कहा कि इस फैसले के पीछे बहुत कुछ जानने की जरूरत है. टीम इंडिया को अगले एक साल तक कोई विदेशी दौरा नहीं करेगी. ऐसे में अभिमन्यु ईश्वरन का टेस्ट डेब्यू मुश्किल है. वहीं एन जगदीशन भी रेस में शामिल हैं. केएल राहुल और यशस्वी जायसवाल ने बतौर ओपनर शानदार प्रदर्शन किया है. ऐसे में हम तीसरे बल्लेबाज की जरूरत नहीं है. जरूरत होगी तो उसे भेजा सकता है.

अभिमन्यु ईश्वरन का घरेलू रिकॉर्ड

अभिमन्यु ईश्वरन का घरेलू रिकॉर्ड बेहद ही शानदार है. उन्होंने भारत के लि अब तक 104 फर्स्ट क्लास मैचों में खेलते हुए 7885 रन बनाए हैं. इस दौरान उन्होंने 29 शतक और 31 अर्धशतक लगाए हैं. वहीं ईश्वरन ने 89 लिस्ट ए मैचों में कुल 3857 रन बनाए हैं. जबकि टी20 क्रिकेट में उनके नाम 976 रन दर्ज है. इतने शानदार आंकड़े होने के बावजूद अभिमन्यु ईश्वरन को अब तक टेस्ट में डेब्यू का मौका नहीं मिला है. 

यह भी पढ़ें:  IND A vs AUS A: केएल राहुल ने जड़ दिया अर्धशतक, वेस्टइंडीज सीरीज से पहले शानदार फॉर्म में है Team India का ओपनर

यह भी पढ़ें:  "हमें उससे बहुत उम्मीदें थी", करुण नायर को टेस्ट टीम से क्यों किया गया बाहर, अजीत अगरकर ने बताई वजह

Abhimanyu Easwaran Team India Ind Vs Wi cricket news in hindi sports news in hindi
Advertisment