IND A vs AUS A: केएल राहुल ने जड़ दिया अर्धशतक, वेस्टइंडीज सीरीज से पहले शानदार फॉर्म में है Team India का ओपनर

IND A vs AUS A: ऑस्ट्रेलिया ए के खिलाफ दूसरे अनाधिकारिक टेस्ट मैच में टीम इंडिया के स्टार ओपनर केएल राहुल (KL Rahul) ने शानदार अर्धशतक जड़ दिया है.

IND A vs AUS A: ऑस्ट्रेलिया ए के खिलाफ दूसरे अनाधिकारिक टेस्ट मैच में टीम इंडिया के स्टार ओपनर केएल राहुल (KL Rahul) ने शानदार अर्धशतक जड़ दिया है.

author-image
Roshni Singh
New Update
KL Rahul

KL Rahul Photograph: (Social Media)

IND A vs AUS A: भारत ए और ऑस्ट्रेलिया ए के बीच दूसरा अनाधिकारिक टेस्ट मैच लखनऊ के इकाना स्टेडियम में खेला जा रहा है. ऑस्ट्रेलिया ने भारत को जीत के लिए 412 रनों का लक्ष्य दिया है. जवाब में टीम इंडिया के लिए केएल राहुल ने अर्धशतक लगा दिया है. वेस्टइंडीज सिराज से पहले केएल राहुल का ये फॉर्म टीम इंडिया के लिए राहत वाली बात है.

Advertisment

केएल राहुल ने जड़ा शानदार अर्धशतक

ऑस्ट्रेलिया के दिए 412 रनों की लक्ष्य का पीछा करने उतरी टीम इंडिया के लिए केएल राहुल और एन जगदीशन ओपनिंग करने आए. दोनों के बीच पहले विकेट के लिए 85 रनों की साझेदारी हुई. इसके बाद एन जगदीशन 36 रन बनाकर आउट हुए. फिर साई सुदर्शन नंबर-3 पर बल्लेबाजी करने उतरे. इस दौरान केएल राहुल ने शानदार अर्धशतक जड़ दिया.

खबर लिखे जाने तक टीम इंडिया ने 1 विकेट के नुकसान पर 104 रन बना लिया है. केएल राहुल (KL Rahul) 57 गेंद पर 53 रन बनाकर नाबाद हैं. वहीं साई सुदर्शन 7 रन बनाकर क्रीज पर हैं.

ऑस्ट्रेलिया ने पहली बारी में बनाए थे 420 रन

भारत ए की टीम ने ऑस्ट्रेलिया ए के खिलाफ दूसरे टेस्ट मैच में टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया. पहले बल्लेबाजी करते हुए ऑस्ट्रेलिया ने 420 रन बनाए. ऑस्ट्रेलिया के लिए जॉन एडवर्ड्स ने 88 रों की पारी खेली. टॉड मर्फी ने 76 रन बनाए. वहीं नाथन मैकस्वीनी ने 74 और सैम कोंस्टास ने 49 रनों की पारी खेली.

मानव सुथार ने चटकाए 5 विकेट

भारत के लिए मानव सुथार ने 5 विकेट चटकाए. गुरनूर बरार ने 3 विकेट हासिल किए. जबकि मोहम्मद सिराज और प्रसिद्ध कृष्णा को एक-एक सफलता मिली.

194 रनों पर सिमट गई थी टीम इंडिया की पारी

इसके जवाब में भारत की पहली पारी 194 रनों पर ही सिमट गई. टीम के लिए साई सुदर्शन ने सबसे ज्यादा 75 रनों की पारी खेली. जबकि एन जगदीशन ने 38 रनों का योगदान दिया. ऑस्ट्रेलिया के लिए हेनरी थॉर्नटन ने 4 विकेट लिए.

यह भी पढ़ें:  "हमें उससे बहुत उम्मीदें थी", करुण नायर को टेस्ट टीम से क्यों किया गया बाहर, अजीत अगरकर ने बताई वजह

sports news in hindi cricket news in hindi KL Rahul ind vs aus IND A vs AUS A
Advertisment