"हमें उससे बहुत उम्मीदें थी", करुण नायर को टेस्ट टीम से क्यों किया गया बाहर, अजीत अगरकर ने बताई वजह

चयनकर्ता अजीत अगरकर ने प्रेस कॉन्फ्रेंस के जरिए टीम का ऐलान करते हुए सभी सवालों का जवाब भी दिया, इस दौरान उन्होंने करुण नायर को बाहर करने की भी वजह बताई.

चयनकर्ता अजीत अगरकर ने प्रेस कॉन्फ्रेंस के जरिए टीम का ऐलान करते हुए सभी सवालों का जवाब भी दिया, इस दौरान उन्होंने करुण नायर को बाहर करने की भी वजह बताई.

author-image
Mohit Kumar
New Update
अजीत अगरकर ने बताई करुण नायर को बाहर करने की वजह

अजीत अगरकर ने बताई करुण नायर को बाहर करने की वजह Photograph: (Source - Google/Internet)

IND vs WI: करुण नायर (Karun Nair) के लिए अब टीम इ़ंडिया में वापसी करना मुश्किल ही नहीं बल्कि नामुमकिन नजर आता है. भारतीय क्रिकेट बोर्ड की ओर से आज यानि 25 सितंबर को आगामी भारत बनाम वेस्टइंडीज सीरीज के लिए टीम का ऐलान कर दिया गया है. 2 मैचों की यह टेस्ट सीरीज 2 अक्तूबर से शुरू होने वाली है, मुख्य चयनकर्ता अजीत अगरकर ने प्रेस कॉन्फ्रेंस के जरिए टीम का ऐलान करते हुए सभी सवालों का जवाब भी दिया, इस दौरान उन्होंने करुण नायर को बाहर करने की भी वजह बताई.

Advertisment

अजीत अगरकर ने करुण नायर को लेकर दिया बयान

घरेलू क्रिकेट में धमाल मचाने के बाद करूण नायर को इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज में मौका दिया गया था. उम्मीद थी कि वह विराट कोहली और रोहित शर्मा की गैरमोजूदगी में सीनीयर खिलाड़ी की भूमिका निभाएंगे. लेकिन ऐसा नहीं हो पाया, करुण 4 पारियों में असरदार प्रदर्शन नहीं कर पाए. अजीत अगरकर (Ajit Agarkar) ने भी इसी का हवाला देते हुए उन्हें बाहर करने के फैसले पर बयान दिया. उन्होंने कहा,

"करूण नायर से हमें बेहतर प्रदर्शन की उम्मीद थी. सिर्फ एक अच्छी पारी से सिलेक्शन नहीं हो सकता है. पडिक्कल टीम में आए हैं, हमें लगता है कि वह काफी कुछ ऑफर कर सकते हैं. हम सभी खिलाड़ियों को 15 से 20 मौके देना चाहते हैं लेकिन ऐसी स्थिती यह मुमकिन नहीं हो सकता हैं." 

4 मैच में करूण बना पाए सिर्फ 1 फिफ्टी 

करूण नायर को 8 साल के बाद टीम इंडिया में वापसी करने को मौका मिला था. साल 2025 से पहले उन्होंने आखिरी टेस्ट मैच साल 2018 में खेला था. इंग्लैंड के खिलाफ उन्हें 4 मैच में मौका मिला, जिसमें उन्होंने 25.62 की मामूली औसत के साथ सिर्फ 205 रन बनाए. इस दौरान उनका सर्वाधिक निजी स्कोर 57 रन था और यही एक मौका था जब उन्होंने 50 रन का आंकड़ा पार किया अब इस प्रदर्शन के आधार पर उनका वेस्टइंडीज सीरीज में चना जाना मुश्किल ही था. 

IND vs WI टेस्ट सीरीज के लिए टीम इंडिया

शुभमन गिल (कप्तान), यशस्वी जायसवाल, केएल राहुल, साई सुदर्शन, देवदत्त पडिक्कल, ध्रुव जुरेल (विकेटकीपर), नारायण जगदीशन (विकेटकीपर), नीतीश कुमार रेड्डी, रवींद्र जडेजा, कुलदीप यादव, अक्षर पटेल, वाशिंगटन सुंदर, मोहम्मद सिराज, प्रसिद्ध कृष्णा, जसप्रीत बुमराह. 

यह भी पढ़ें - Karun Nair: करुण नायर का करियर खत्म? 8 साल बाद की वापसी, अब वेस्टइंडीज सीरीज से हुए ड्रॉप

यह भी पढे़ं - 'बैटिंग करते समय ज्यादा नहीं सोचता', अभिषेक शर्मा ने बताया अपनी सफलता का राज, मैच के बाद दिया ये बयान

यह भी पढ़ें - BCCI ने किया ऑस्ट्रेलिया-ए के खिलाफ टीम का ऐलान, श्रेयस अय्यर को बनाया कप्तान

Sports News Hindi Cricket News Hindi bcci announced team india squad ajit agarkar Karun Nair Ind Vs Wi
Advertisment