PAK vs BAN: पाकिस्तानी ओपनर 6 मैचों में 4 बार 'डक' पर हुआ आउट, Asia Cup में बनाया शर्मनाक रिकॉर्ड

PAK vs BAN: एशिया कप 2025 के सुपर-4 में बांग्लादेश के खिलाफ मैच में पाकिस्तानी बल्लेबाज सईम अयूब (Saim Ayub) डक पर आउट हुए. अयूब Asia Cup 2025 में 5 में से 4 मैचों में जीरो पर आउट हुए हैं.

PAK vs BAN: एशिया कप 2025 के सुपर-4 में बांग्लादेश के खिलाफ मैच में पाकिस्तानी बल्लेबाज सईम अयूब (Saim Ayub) डक पर आउट हुए. अयूब Asia Cup 2025 में 5 में से 4 मैचों में जीरो पर आउट हुए हैं.

author-image
Roshni Singh
New Update
Saim Ayub

Saim Ayub Photograph: (Social Media)

PAK vs BAN: एशिया कप 2025 के सुपर-4 में पाकिस्तान और बांग्लादेश के अहम मुकाबला खेला जा रहा है. इस मैच में जो टीम जीतेगी वो Asia Cup 2025 के फाइनल में भारत से भिड़ेगी. वहीं हारने वाली टीम टूर्नामेंट से बाहर हो जाएगी. इस मैच में एक बार फिर पाकिस्तान के बल्लेबाज सईम अयूब बिना खाता खोले ही आउट हो गए. इसी के साथ उन्होंने टी20 एशिया कप में शर्मनाक रिकॉर्ड को अपने नाम कर लिया है.

Advertisment

पाकिस्तान की रही खराब शुरुआत

बांग्लादेश के कप्तान जेकर अली ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया. पाकिस्तान के लिए साहिबजादा फरहान और फखर जमान ओपनिंग करने उतरे. बांग्लादेश के तेज गेंदबाज तस्कीन अहमद ने पारी की चौथी ही गेंद पर साहिबजादा को पवेलियन का रास्ता दिखा. साहिबजादा फरहान सिर्फ 4 रन बनाकर चलते बने. इसके बाद नंबर-4 पर सईम अयूब बल्लेबाजी करने उतरे.

सईम अयूब फिर जीरो पर हुए आउट

बांग्लादेश के लिए दूसरा ओवर महेदी हसन लेकर आए. इस ओवर की शुरुआती 3 गेंद सईम ने खेला. इसके बाद चौथी गेंद पर सईम अयूब रिशाद हुसैन को कैच थमा बैठे. सईम अयूब 3 गेंद पर खाता भी नहीं खोल पाए और जीरो पर आउट हो गए. 

टी20 एशिया कप इतिहास में सबसे ज्यादा जीरो पर आउट होने वाले खिलाड़ी बने सईम अयूब

सईम अयूब (Saim Ayub) एशिया कप 2025 में अब तक 6 मैचों में 4 बार डक पर आउट हुए हैं. लीग स्टेज के तीनों मैचों में सईम अयूब जीरो पर आउट हुए थे. इसके बाद सुपर-4 में जब फिर से भारत और पाकिस्तान का सामना हुआ, तब तीसरे नंबर पर खेलते हुए सईम अयूब ने 17 गेंद पर 21 रन बनाए थे. अब बांग्लादेश के खिलाफ अयूब जीरो पर आउट हुए. इसी के साथ सईम अयूब टी20 एशिया कप के इतिहास में सबसे ज्यादा डक पर आउट होने वाले खिलाड़ी बन गए हैं.

यह भी पढ़ें:  IND vs WI: पहले सिर्फ पानी पिलाने के लिए Team India में मिलती थी जगह, अब स्क्वाड से कर दिया गया बाहर

यह भी पढ़ें:  कुलदीप यादव को मिला इम्पैक्ट प्लेयर ऑफ द मैच का अवॉर्ड, BCCI ने शेयर किया वीडियो

Saim Ayub Asia Cup 2025 pak vs ban Live PAK vs BAN cricket news in hindi sports news in hindi
Advertisment