/newsnation/media/media_files/2025/09/26/inda-vs-ausa-2025-09-26-14-07-48.jpg)
INDA vs AUSA: इंडिया ए ने किया कमाल, केएल राहुल के 176 रनों के दम पर ऑस्ट्रेलिया को 5 विकेटों से रौंदा Photograph: (X)
INDA vs AUSA: इंडिया ए और ऑस्ट्रेलिया ए के बीच लखनऊ में चल रहा दूसरा अनऑफिशियल टेस्ट शुक्रवार 26 सितंबर को समाप्त हुआ. इस मैच में मेहमान इंडिया विजय रही. मैच के आखिरी दिन उन्होंने कंगारुओं को पांच विकेटों से धूल चटा दी. दूसरी पारी में उनके लिए केएल राहुल ने धमाकेदार बल्लेबाजी करते हुए 176 रन जड़ दिए. उनकी पारी के दम पर इंडिया ए ने एक विशाल लक्ष्य हासिल कर मुकाबला अपने नाम कर लिया.
इंडिया ए ने ऑस्ट्रेलिया ए को रौंदा
इस मैच के स्कोरकार्ड पर नजर डालें तो इंडिया ए ने टॉस जीतकर पहले फील्डिंग चुनी थी. पहले खेलने आई ऑस्ट्रेलिया ए ने पहली पारी में 420 रनों का स्कोर खड़ा किया. उनकी ओर से जैक एडवर्ड्स ने 88 रनों का योगदान दिया. भारतीय गेंदबाजी की बात करें तो मानव सुथार ने 5 विकेट हासिल किए. जवाब में इंडिया पहली पारी में 194 रन बनाकर ऑलआउट हो गई.
टीम के लिए साई सुदर्शन ने सबसे अधिक 75 रनों का योगदान दिया. कंगारुओं को 226 रनों की बढ़त मिली. दूसरी पारी में ऑस्ट्रेलियाई टीम 185 रनों पर ढेर हो गई. इंडिया ए को जीत के लिए 412 रनों का टारगेट मिला. जिसे भारतीय टीम ने 91.3 ओवर में पूरा किया. केएल राहुल ने 176 व साई सुदर्शन ने 100 रनों की जबरदस्त पारी खेली. जीत की बदौलत इंडिया ने दो मैचों की श्रृंखला को 1-0 से जीत लिया.
ये भी पढ़ें: पाकिस्तान के कप्तान सलमान आगा का बड़ा बयान, कहा फाइनल में उनकी टीम भारत को हरा देगी
केएल राहुल रहे जीत के हीरो
केएल राहुल का बल्ला ऑस्ट्रेलिया ए के खिलाफ दूसरे अनऑफिशियल टेस्ट में जमकर बोला. पहली पारी में ये खिलाड़ी केवल 11 रन बनाकर पवेलियन लौट गए. हालांकि दूसरी पारी में राहुल ने धमाल मचा दिया. 33 वर्षीय बैटर ने 176 रन ठोक दिए. इंडिया ए के लिए पारी की शुरुआत करने आए केएल ने अपनी पारी के दौरान 210 गेंदों का सामना किया.
मैच के आखिरी दिन उन्होंने ताबड़तोड़ बल्लेबाजी की. जिसकी बदौलत इंडियन टीम जीत दर्ज करने में कामयाब रही. केएल राहुल ने अपनी मैराथन पारी के दौरान 4 छक्के लगाए. साथ ही उनके बल्ले से 16 चौके भी निकले. उनका स्ट्राइक रेट 83.80 का रहा.
यहां देख सकते हैं पोस्ट
India A Won by 5 Wicket(s) #IndAvAUS#IndiaASeries Scorecard:https://t.co/UNodJuydEs
— BCCI Domestic (@BCCIdomestic) September 26, 2025
ये भी पढ़ें: Vaibhav Suryavanshi: वैभव सूर्यवंशी रहे फ्लॉप, ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सस्ते में लौटे पवेलियन