/newsnation/media/media_files/2025/09/26/vaibhav-suryavanshi-2025-09-26-12-21-56.jpg)
Vaibhav Suryavanshi: वैभव सूर्यवंशी रहे फ्लॉप, ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सस्ते में लौटे पवेलियन Photograph: (X)
Vaibhav Suryavanshi: तीन यूथ वनडे मैचों की सीरीज के तहत इंडिया अंडर-19 और ऑस्ट्रेलिया अंडर-19 तीसरा मुकाबला खेलने उतरी है. ब्रिस्बेन में इस मुकाबले का आयोजन किया गया है. जहां भारत ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया. पहले खेलने उतरी इस टीम की शुरुआत अच्छी नहीं रही. पारी की शुरुआत करने उतरे सलामी बल्लेबाज वैभव सूर्यवंशी महज 16 रन बनाकर पवेलियन लौट गए.
वैभव सूर्यवंशी इस दफा फ्लॉप
वैभव सूर्यवंशी ने ऑस्ट्रेलिया अंडर-19 के खिलाफ दूसरे अनाधिकारिक वनडे में कमाल की बल्लेबाजी की थी. लेफ्ट हैंड बैटर ने 68 गेंदों का सामना करके 6 छक्कों की मदद से 70 रन ठोके थे. उनकी पारी की बदौलत इंडिया जीत दर्ज करने में कामयाब रही थी. हालांकि बिहार के लाल अपने फॉर्म को बरकरार नहीं रख सके. तीसरे वनडे के दौरान ये खिलाड़ी 20 गेंदों पर 16 रन बनाकर पवेलियन लौट गए.
इस दौरान उनके बल्ले से दो छक्के निकले. साथ ही उनका स्ट्राइक रेट 80 का रहा. ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाज चार्ल्स लाचमुंड ने क्लीन बोल्ड कर उनकी पारी का अंत किया. वैभव सूर्यवंशी अच्छी शुरुआत को बड़ी पारी में तब्दील करने में नाकाम रहे. उन्होंने बड़ा शॉट खेलने के चक्कर में अपना बहमूल्य विकेट गंवा दिया.
ये भी पढ़ें: IND vs PAK: जो 41 साल में कभी नहीं हुआ, वो अब होगा, भारत-पाकिस्तान फाइनल मैच में बनेगा इतिहास
पूरी सीरीज में ऐसा रहा प्रदर्शन
ऑस्ट्रेलिया अंडर-19 के खिलाफ तीन यूथ वनडे मैचों की सीरीज में वैभव सूर्यवंशी का प्रदर्शन मिला जुला रहा. पहले मुकाबले में युवा खिलाड़ी ने 22 बॉल पर 7 चौकों व एक छक्के की मदद से 38 रन ठोके. दूसरे मुकाबले में इंडिया अंडर-19 के ओपनर ने 68 बॉल पर 70 रनों की पारी खेली.
जिसमें 5 चौके व 6 छक्के शामिल रहे. वहीं तीसरे यूथ वनडे में वैभव के बल्ले से 16 रन निकले. तीन मैचों की इतनी ही पारियों में उन्होंने कुल 124 रन जड़े. इस दौरान उनका औसत 41.33 का रहा. सूर्यवंशी ने 12 चौके व 9 छक्के लगाए. उनका स्ट्राइक रेट 112.72 का रहा.
यहां देख सकते हैं पोस्ट
Huge wicket for Charles Lachmund who clean bowls Vaibhav Suryavanshi! #AUSvINDU19
— cricket.com.au (@cricketcomau) September 26, 2025
LIVE STREAM: https://t.co/zcYPXbbMzhpic.twitter.com/2tTv24rsfj
ये भी पढ़ें: IND vs PAK: भारत और पाकिस्तान के बीच एशिया कप का फाइनल, जानें कब और कहां देख पाएंगे मैच LIVE