अभिषेक शर्मा ने एशिया कप में रचा इतिहास, बना दिया वो रिकॉर्ड जो कभी नहीं बना पाया था कोई बल्लेबाज

ASIA CUP: श्रीलंका के साथ खेले जा रहे मैच में अभिषेक शर्मा ने तूफानी बल्लेबाजी करते हुए इतिहास रच दिया है. वह एशिया कप के एक संस्करण में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज बन गए हैं.

ASIA CUP: श्रीलंका के साथ खेले जा रहे मैच में अभिषेक शर्मा ने तूफानी बल्लेबाजी करते हुए इतिहास रच दिया है. वह एशिया कप के एक संस्करण में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज बन गए हैं.

author-image
Sonam Gupta
एडिट
New Update
Abhishek Sharma becomes the first batter in T20I Asia Cup history to complete 300 runs in a single Edition

Abhishek Sharma becomes the first batter in T20I Asia Cup history to complete 300 runs in a single Edition Photograph: (social media)

IND vs SL: एशिया कप 2025 में भारतीय सलामी बल्लेबाज अभिषेक शर्मा का बल्ला आग उगल रहा है. दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में श्रीलंका के खिलाफ खेले जा रहे मुकाबले में अभिषेक ने तूफानी बल्लेबाजी करते हुए इतिहास रच दिया है. पहले तो उन्होंने पावर प्ले में ही अपनी फिफ्टी पूरी कर ली और फिर एशिया कप 2025 में 300 रन पूरे करके टूर्नामेंट के इतिहास में अपना नाम सुनहरे अक्षरों से दर्ज करा लिया है.

Advertisment

अभिषेक शर्मा ने रचा इतिहास

भारतीय क्रिकेट टीम के स्टार बल्लेबाज अभिषेक शर्मा ने एशिया कप 2025 में धमाल मचा रखा है. श्रीलंका के खिलाफ खेले जा रहे मैच में अभिषेक ने एक और ताबड़तोड़ पारी खेलते हुए इतिहास रच दिया. अभिषेक शर्मा T20I एशिया कप के इतिहास में एक ही संस्करण में 300 रन पूरे करने वाले पहले बल्लेबाज बन गए हैं. इस मामले में उन्होंने पाकिस्तानी क्रिकेटर मोहम्मद रिजवान और विराट कोहली को पीछे छोड़ा है. टी20 एशिया कप के एक संस्करण में सर्वाधिक रन

289* - अभिषेक शर्मा, 2025 (6 पारी)

281 - मोहम्मद रिज़वान, 2022 (6 पारी)

276 - विराट कोहली, 2022 (5 पारी)

196 - इब्राहिम ज़दरान, 2022 (5 पारी)

T20I मैचों में भारत के लिए सबसे ज़्यादा बार 25 या उससे कम गेंदों में 50 रन बनाने वाले खिलाड़ी

7 - सूर्यकुमार यादव

6 - रोहित शर्मा

6 - अभिषेक शर्मा *

4 - युवराज सिंह

3 - केएल राहुल

61 रन की तूफानी पारी खेलकर आउट हुए अभिषेक

दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में श्रीलंका के खिलाफ खेले जा रहे मुकाबले में अभिषेक शर्मा ने ताबड़तोड़ अंदाज में शुरुआत की और महज 22 गेंदों में ही अर्धशतक पूरा कर लिया. अभिषेक ने पावर प्ले में ही अपनी लगातार तीसरी फिफ्टी जड़ दी थी. इसके बाद भी वह रुके नहीं और अपने अंदाज में ही बैटिंग करते हुए आगे बढ़ रहे थे. तभी 31 गेंदों पर 61 रन की पारी खेलकर अपना विकेट गंवा बैठे. अपनी पारी में अभिषेक ने 8 चौके और 2 छक्के लगाए, जिसमें उनका स्ट्राइक रेट 196.77 का रहा.

ये भी पढ़ें: ASIA CUP: फाइनल जीतने वाली टीम के साथ हारने वाली टीम भी बनेगी करोड़पति, एशिया कप की प्राइज मनी है इतनी

ind-vs-sl India VS Sri Lanka cricket news in hindi sports news in hindi abhishek sharma
Advertisment