/newsnation/media/media_files/2025/09/26/asia-cup-2025-prize-money-in-hindi-2025-09-26-17-40-20.jpg)
ASIA CUP 2025 Prize Money in hindi Photograph: (social media)
ASIA CUP 2025 Prize Money: एशिया कप 2025 का फाइनल मुकाबला भारत और पाकिस्तान के बीच 28 सितंबर, रविवार को खेला जाएगा. तो आइए इस हाईवोल्टेज मैच से पहले आपको बताते हैं कि टूर्नामेंट जीतने वाली टीम को कितने करोड़ रुपये मिलने वाले हैं और हारने वाली टीम को कितनी प्राइज मनी मिलेगी?
एशिया कप की प्राइज मनी
एशिया कप 2025 में कुल 8 टीमों ने हिस्सा लिया, लेकिन फाइनल तक पहुंचने वाली टीमें हैं भारत और पाकिस्तान. अब 28 सितंबर को जो टीम मैच जीतेगी, उसे चमचमाती हुई ट्रॉफी के साथ-साथ एक बड़ी रकम प्राइज मनी के तौर पर मिलने वाली है. एक रिपोर्ट के अनुसार, टूर्नामेंट जीतने वाली टीम को 2.6 करोड़ रुपये प्राइज मनी के रूप में मिलेंगे. वहीं, रनरअप या अपविजेता टीम को 1.3 करोड़ रुपये ईनाम के तौर पर मिलेंगे.
एशिया कप का पिछला सीजन 2023 में वनडे फॉर्मेट में खेला गया था, जिसे रोहित शर्मा की कप्तानी वाली भारतीय टीम ने फाइनल में श्रीलंका को हराकर जीता था. उस सीजन खिताबी जीत दर्ज करने वाली भारतीय टीम को 1.25 करोड़ रुपये मिले थे. इससे साफ है कि इस बार एसीसी ने प्राइज मनी में इजाफा किया है और जीतने वाली टीम को 2.6 करोड़ रुपये मिलेंगे.
प्लेयर ऑफ द सीरीज को भी मिलेगी मोटी रकम
प्राइज मनी में बताया गया है कि एशिया कप 2025 में जो खिलाड़ी प्लेयर ऑफ द सीरीज का अवॉर्ड जीतेगा, वो लखपति बनेगा, क्योंकि उसे ईनाम के तौर पर 12.5 लाख रुपये मिलेंगे.
भारत-पाकिस्तान के बीच होगा फाइनल
एशिया कप 2025 का फाइनल मैच ऐतिहासिक होने वाला है, क्योंकि 41 साल के एशिया कप के इतिहास में भारत और पाकिस्तान की टीमें पहली बार आमने-सामने आने वाली हैं. इससे पहले टूर्नामेंट में भारत ने 2 बार पाकिस्तान को धूल चटाई है. मगर, मंच फाइनल का होगा और दोनों ही टीमें बेस्ट देकर मैच जीतना चाहेंगी. अब देखने वाली बात होगी की इस मैच को जीतकर कौन सी टीम विनर कहलाती है और कौन सी टीम हारकर रनरअप बन जाती है.
ये भी पढ़ें:"मुझे मुंबई इंडियंस में ले लो", सुनील गावस्कर ने हार्दिक पंड्या से की खास डिमांड, VIDEO वायरल
ये भी पढ़ें: ICC में 'गन सेलिब्रेशन' पर सुनवाई, धोनी-विराट का नाम लेकर साहिबजादा ने की बचने की कोशिश