ICC में 'गन सेलिब्रेशन' पर सुनवाई, धोनी-विराट का नाम लेकर साहिबजादा ने की बचने की कोशिश

Asia Cup 2025 IND vs PAK: साहिबजाद फरहान के 'गन सेलिब्रेशन' पर इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल में सुनवाई हुई. इस दौरान उन्होंने भारत के पूर्व कप्तान एमएस धोनी और विराट कोहली का नाम लिया.

Asia Cup 2025 IND vs PAK: साहिबजाद फरहान के 'गन सेलिब्रेशन' पर इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल में सुनवाई हुई. इस दौरान उन्होंने भारत के पूर्व कप्तान एमएस धोनी और विराट कोहली का नाम लिया.

author-image
Mohit Kumar
New Update
साहिबजादा फरहान ने सजा से बचने के लिए लिया धोनी-कोहली का नाम

साहिबजादा फरहान ने सजा से बचने के लिए लिया धोनी-कोहली का नाम Photograph: (Source - Google/Internet)

Asia Cup 2025 IND vs PAK: साहिबजाद फरहान के 'गन सेलिब्रेशन' पर इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल में सुनवाई हुई. भारत बनाम पाकिस्तान सुपर-4 मुकाबले के दौरान पाक बल्लेबाज ने बंदूक चलाने का इशारा कर फिफ्टी का जश्न मनाया. इस पर भारतीय क्रिकेट बोर्ड की ओर से आपत्ति जताई गई. जिसके बाद आज यानि 26 सितंबर को आईसीसी में सुनवाई भी हुई. जिसके दौरान पाक बल्लेबाज ने बचने के लिए टीम इंडिया के पूर्व कप्तान विराट कोहली और एमएस धोनी का नाम लिया. 

Advertisment

साहिबजादा फरहान ने लिया कोहली-धोनी का नाम 

शुक्रवार को आईसीसी की सुनवाई में साहिबजादा फरहान ने अपना पक्ष रखते हुए कहा कि उनके द्वारा किये गए जश्न में कुछ भी गलत नहीं था. एक पठान होने के नाते इस तरह का जश्न उनके लिए नॉर्मल है. इसके साथ ही उन्होंने कहा कि विराट कोहली (Virat Kohli) और एमएस धोनी भी इस तरह जश्न मना चुके हैं. मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार उन्होंने कहा, 

"एमएस धोनी और विराट कोहली ने भी जश्न मनाने के दौरान गन-जेस्चर का इस्तेमाल किया था. मैं एक पठान हूं इस तरह का गन सेलिब्रेशन हमारी संस्कृति का हिस्सा है. आम तौर पर शादी और खुशी के अवसरों पर ऐसा किया जाता है."

हारिस रउफ ने किया अपना बचाव 

साहिबजादा फरहान के साथ हारिस रउफ के 6-0 और हवाई जहाज क्रैश के इशारे पर भी बीसीसीआई ने आपत्ति जताई थी. उनके इस तरह के जेस्चर को राजनीतिक तनाव से जोड़ा गया था. लेकिन आईसीसी की सुनवाई में पाक गेंदबाज ने खुद को निर्दोष बताया. हारिस ने कहा कि 6-0 का इशारा भारत से जुड़ा हुआ नहीं था. उन्होंने कहा, 

"6-0 का इशारा भारत से जुड़ा हुआ नहीं था, इसका मतलब क्या है मुझे नहीं पता और इसे भारत से कैसे जोड़ा जा सकता है." 

इस पर आईसीसी अधिकारी ने भी माना कि 6-0 के इशारे का भारत से जुड़े होने का कोई ठोस सबूत नहीं है. इस पर रउफ ने कहा कि "वही तो मैं कह रहा हूं इसका भारत से कोई लेना देना नहीं है"

सूर्यकुमार यादव को चेतावनी देकर छोड़ा 

इसके साथ ही आपको बता दें कि पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड की शिकायत पर सूर्यकुमार यादव पर भी आईसीसी में सुनवाई हुई थी. पाक बोर्ड ने 14 सितंबर को सूर्या के पोस्ट मैच प्रेज़न्टैशन के दौरान दिए गए बयान पर आपत्ति जताई थी. जिसमें उन्होंने भारतीय सेना को जीत समर्पित की थी. रेफरी रिची रिचर्डसन ने उन्हें चेतावनी देकर छोड़ दिया और कहा कि भविष्य में ऐसी टिप्पणी से उन्हें बचना चाहिए.  

यह भी पढ़ें - Sai Sudharsan Century: साई सुदर्शन की वेस्टइंडीज को चेतावनी, 412 के रनचेज में भारत शतक जड़कर दिलाई जीत

यह भी पढ़ें - पूर्व दिग्गज क्रिकेटर वीवीएस लक्ष्मण ने इंडिया ए की तारीफों के बांधे पुल, ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ जीत की दी बधाई

यह भी पढ़ें - INDA vs AUSA: इंडिया ए ने किया कमाल, केएल राहुल के 176 रनों के दम पर ऑस्ट्रेलिया को 5 विकेटों से रौंदा

Sports News Hindi Cricket News Hindi Sahibzada Farhan MS Dhoni Virat Kohli IND vs PAK Asia Cup 2025
Advertisment