Sai Sudharsan Century: साई सुदर्शन की वेस्टइंडीज को चेतावनी, 412 के रनचेज में भारत शतक जड़कर दिलाई जीत

लाल गेंद के खेल में साई सुदर्शन का प्रदर्शन लाजवाब है, ऑस्ट्रेलिया-ए के खिलाफ खेले गए दोनों अनाधिकारिक टेस्ट मैचों में उन्होंने शानदार बल्लेबाजी की और शतक जड़ दिया.

लाल गेंद के खेल में साई सुदर्शन का प्रदर्शन लाजवाब है, ऑस्ट्रेलिया-ए के खिलाफ खेले गए दोनों अनाधिकारिक टेस्ट मैचों में उन्होंने शानदार बल्लेबाजी की और शतक जड़ दिया.

author-image
Mohit Kumar
New Update
साई सुदर्शन ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ जड़ा शतक

साई सुदर्शन ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ जड़ा शतक Photograph: (Source - Google/Internet)

IND A vs AUS A: 2 अक्टूबर से भारतीय क्रिकेट टीम को घर पर ही वेस्टइंडीज के खिलाफ 2 मैचों की टेस्ट सीरीज खेलनी है. इससे पहले साई सुदर्शन ने अपनी शानदार फॉर्म का नमूना पेश कर दिया है. इंडिया-ए और ऑस्ट्रेलिया-ए के बीच 2 अनाधिकारिक टेस्ट मैचों की शृंखला खेली जा रही है. जिसका दूसरा मुकाबला लखनऊ के इकाना स्टेडियम में खेला गया, टीम इंडिया ने इस मैच में 5 विकेट से जीत हासिल की, जिसमें साई सुदर्शन ने शतक जड़कर योगदान दिया. 

Advertisment

साई सुदर्शन का दमदार शतक 

लाल गेंद के खेल में साई सुदर्शन (Sai Sudharsan) का प्रदर्शन लाजवाब है, ऑस्ट्रेलिया-ए के खिलाफ खेले गए दोनों अनाधिकारिक टेस्ट मैचों में उन्होंने शानदार बल्लेबाजी की. पहले मैच में उन्होंने 73 रन की पारी खेली थी वहीं अब दूसरे मुकाबले में शतक जड़ दिया. उन्होंने 172 गेंदों का सामना करते हुए 100 रन बनाए जिसमें 9 चौके और 1 छक्का शामिल था. उनकी यह पारी दूसरी पारी में आई जब भारत को 412 रन का लक्ष्य मिला था. 

भारत की जीत, सीरीज पर भ कब्जा 

पहला अनाधिकारिक टेस्ट ड्रॉ होने के बाद टीम इंडिया ने दूसरा मैच जीत लिया है. पहले बल्लेबाजी करते हुए ऑस्ट्रेलिया ने अपनी पहली पारी में 420 रन बनाए थे, इसका जवाब देते हुए भारत की पहली पारी सिर्फ 194 रनों पर सिमट कर रह गई. मेहमानों ने 226 की बड़ी बढ़त के साथ दूसरी पारी की शुरुआत लेकिन इस बार वह 185 रन ही बना सके. लिहाजा टीम इंडिया को 412 रन का लक्ष्य मिला. केएल राहुल दूसरी पारी के सबसे बड़े नायक रहे उन्होंने  210 गेंदों में 176 रन बनाए. उनका साथ देते हुए साई सुदर्शन और ध्रुव जुरेल ने क्रमश: 100 और 56 रन का योगदान देकर इंडिया-ए को जीत की दहलीज पार कराई. 

वेस्टइंडीज के खिलाफ दिखाना होगा दम 

भारतीय खिलाड़ियों को अब वेस्टइंडीज के खिलाफ दम दिखाना होगा. 2 अक्टूबर से अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में 2 मैचों की शृंखला की शुरुआत होने वाली है. बीसीसीआई ने बीते गुरुवार को टीम का ऐलान भी कर दिया. केएल राहुल, साई सुदर्शन और ध्रुव जुरेल टीम में शामिल हैं. वहीं ऋषभ पंत, श्रेयस अय्यर और करुण नायर को नहीं चुना गया है. 

वेस्टइंडीज के खिलाफ भारतीय टीम - 

शुभमन गिल (कप्तान), यशस्वी जायसवाल, केएल राहुल, साई सुदर्शन, देवदत्त पडिक्कल, नीतीश कुमार रेड्डी, ध्रुव जुरेल (विकेटकीपर), नारायण जगदीशन (विकेटकीपर), रवींद्र जडेजा, अक्षर पटेल, वाशिंगटन सुंदर, कुलदीप यादव, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज, प्रसिद्ध कृष्णा.  

यह भी पढ़ें - केएल राहुल ने ऑस्ट्रेलिया-ए के खिलाफ दिखाया दम, इतनी गेंदों में जड़ दिया शतक

यह भी पढ़ें - IND vs PAK Final से बाहर हो सकते हैं ये 2 पाकिस्तानी खिलाड़ी, ICC के सामने होंगे पेश

यह भी पढ़ें - IND19 vs AUS19: इंडिया ने ऑस्ट्रेलिया को दिया 281 रनों का लक्ष्य, इन युवाओं ने खेली धुरंधर पारी

Sports News Hindi Cricket News Hindi IND A vs AUS A Sai Sudharsan Century Sai Sudharsan kl-rahul
Advertisment