IND vs PAK Final से बाहर हो सकते हैं ये 2 पाकिस्तानी खिलाड़ी, ICC के सामने होंगे पेश

एशिया कप 2025 में भारत और पाकिस्तान के बीच फाइनल मुकाबला तय हो चुका है. 28 सितंबर को दोनों टीमें दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में आमने-सामने होने वाली है.

एशिया कप 2025 में भारत और पाकिस्तान के बीच फाइनल मुकाबला तय हो चुका है. 28 सितंबर को दोनों टीमें दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में आमने-सामने होने वाली है.

author-image
Mohit Kumar
New Update
फाइनल से पाकिस्तान के 2 खिलाड़ी हो सकते हैं बाहर

फाइनल से पाकिस्तान के 2 खिलाड़ी हो सकते हैं बाहर Photograph: (Source - Google/Internet)

IND vs PAK Final: एशिया कप 2025 (Asia Cup 2025) में भारत और पाकिस्तान के बीच फाइनल मुकाबला तय हो चुका है. 28 सितंबर को दोनों टीमें दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में आमने-सामने होने वाली है. गेंद और बल्ले के साथ खिलाड़ियों के बीच लड़ाई का तड़का भी इस मैच में लगने वाला है. क्योंकि अबतक 2 बार भारत-पाक एक दूसरे के साथ खेले हैं और दोनों बार विवादों का बवंडर उठा. इसी बीच एक और खबर सामने आई है जिसके तहत पाकिस्तान के 2 खिलाड़ी फाइनल मैच से बाहर हो सकते हैं. 

Advertisment

इन 2 खिलाड़ियों पर गिर सकती है गाज 

भारतीय क्रिकेट बोर्ड की ओर से पाकिस्तान के हारिस रउफ (Haris Rauf) और साहिबजादा फरहान के खिलाफ शिकायत दर्ज की गई. बीसीसीआई ने आईसीसी को एक मेल भेजा जिसमें साफ तौर से लिखा गया था कि हारिस और साहिब की ओर से 21 सितंबर को मैच के दौरान जो इशारे किए गए और बातें कही गई वो पूर्ण रूप से खेल भावना के खिलाफ है. आईसीसी ने शिकायत मेल में घटनाओं के वीडियो भी शेयर किए. 

आईसीसी ले सकता है सख्त फैसला 

हारिस रउफ ने शुभमन गिल और अभिषेक शर्मा को पर्सनल कॉमेंट किए थे, इसके बाद उन्हें बाउंड्री पर प्लेन क्रैश का इशारा करते हुए देखा गया. वहीं साहिबजादा फरहान ने 21 सितंबर को हुए मुकाबले में फिफ्टी पूरी करने के बाद बंदूक चलाने का इशारा कर जश्न मनाया था. अब आईसीसी इन दोनों मामलों की सुनवाई आज यानि 26 सितंबर को करने वाला है. अगर दोनों खिलाड़ी दोषी पाए गए तो सिर्फ चेतावनी देकर छोड़ा जा सकता है या 1 मैच का बैन लगाया जा सकता है. अगर बैन तक बात पहुंचती है तो दोनों खिलाड़ी एशिया कप 2025 फाइनल में नहीं खेल पाएंगे. 

सूर्यकुमार यादव नहीं पाए गए दोषी 

पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने भारतीय कप्तान सूर्यकुमार यादव के खिलाफ आईसीसी से शिकायत की थी. सूर्या ने 14 सितंबर को जीत के बाद पहलगाम आतंकी हमले का जिक्र कर भारतीय सेना को जीत समर्पित की थी. 25 सितंबर को मैच रेफरी रिची रिचर्डसन ने सुनवाई की जहां सूर्या ने खुद को नॉटगिल्टी कहा. लेवल-1 ओफ़ेन्स होने के चलते रेफरी ने भारतीय कप्तान को चेतावनी देकर छोड़ दिया. साथ ही उन्हें भविष्य में ऐसी टिप्पणी से बचने की सलाह दी गई है. 

यह भी पढ़ें - सूर्यकुमार यादव पर ICC ने सुनाया बड़ा फैसला, फाइनल से पहले रेफरी के सामने हुए पेश

यह भी पढ़ें - Mayank Agarwal Century: इंग्लैंड में गरजा मयंक अग्रवाल का बल्ला, 25 बार गेंद को भेजा बाउंड्री पार, जड़ डाला शतक

यह भी पढ़ें - IND19 vs AUS19: इंडिया ने ऑस्ट्रेलिया को दिया 281 रनों का लक्ष्य, इन युवाओं ने खेली धुरंधर पारी

Sports News Hindi Cricket News Hindi Haris Rauf IND vs PAK Final IND vs PAK Asia Cup 2025
Advertisment