/newsnation/media/media_files/2025/09/26/suryakumar-yadav-icc-2025-09-26-12-47-35.png)
सूर्यकुमार यादव पर आईसीसी ने सुनाया फैसला Photograph: (Source - Google/Internet)
Suryakumar Yadav Controversy: भारतीय कप्तान सूर्यकुमार यादव के खिलाफ पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड की ओर से शिकायत दर्ज की गई थी. जिसके बाद उन्हें आईसीसी मैच रेफरी रिची रिचर्डसन के सामने सुनवाई के लिए पेश होना पड़ा. इस दौरान सूर्या को सस्ते में छूट गए, रेफरी ने उन्हें सिर्फ चेतावनी देकर छोड़ दिया. एशिया कप 2025 में भारत बनाम पाकिस्तान फाइनल मुकाबले से पहले अब ये मामला और गरम होता हुआ नजर आ रहा है.
सूर्यकुमार यादव नहीं पाए गए दोषी
14 सितंबर को भारतीय कप्तान सूर्यकुमार यादव ने पाकिस्तान के खिलाफ जीत के बाद पोस्ट मैच प्रेज़न्टैशन के दौरान पहलगाम हमले के पीड़ितों के प्रति एकजुटता व्यक्त की थी. साथ ही उन्होंने ऑपरेशन सिंदूर में भारतीय सेना के शौर्य का भी उल्लेख किया. इस पर पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड की ओर से आपत्ति जताई गई थी, जिसके बाद सूर्या को आईसीसी मैच रेफरी के सामने तलब होना पड़ा. सुनवाई में पाया गया कि भारतीय कप्तान की ओर से कोई बड़ी गलती नहीं की गई हालांकि उन्हें सिर्फ वार्निंग देकर छोड़ दिया गया.
रेफरी ने सस्ते में छोड़ा
सूर्यकुमार यादव को मैच रेफरी रिची रिचर्डसन ने सस्ते में छोड़ दिया. क्योंकि उनके द्वारा दिया गया बयान लेवल-1 ओफ़ेन्स के तहत आता है. इस मामले में चेतावनी के या फिर 15 प्रतिशत मैच फीस देकर छोड़ दिया जाता है. मैच रेफरी ने सुनवाई के दौरान सूर्यकुमार यादव को समझाया कि उन्हें ऐसी किसी भी तरीके की टिप्पणी करने से बचना चाहिए जिसमें राजनीतिक मामले शामिल हो.
पाकिस्तान के इन 2 खिलाड़ियों पर गिर सकती है गाज
भारतीय क्रिकेट बोर्ड की ओर से पाकिस्तान के हारिस रउफ और साहिबजादा फरहान के खिलाफ शिकायत दर्ज की थी. दोनों खिलाड़ियों की ओर से 21 सितंबर को मैदान पर अभद्रता की गई थी. हारिस बार-बार अभिषेक शर्मा और शुभमन गिल से भिड़ रहे थे. फिर उन्होंने बाउंड्री लाइन पर प्लेन क्रैश का इशारा किया. दूसरी ओर साहिबजादा ने फिफ्टी पूरी करने के बाद बंदूक चलाने का सेलिब्रेशन किया था. बीसीसीआई की ओर से इस पर आपत्ति जताई गई, दोनों खिलाड़ियों की सुनवाई 26 सितंबर को होनी है.
यह भी पढ़ें - IND vs PAK: जो 41 साल में कभी नहीं हुआ, वो अब होगा, भारत-पाकिस्तान फाइनल मैच में बनेगा इतिहास
यह भी पढ़ें - केएल राहुल ने ऑस्ट्रेलिया-ए के खिलाफ दिखाया दम, इतनी गेंदों में जड़ दिया शतक
यह भी पढ़ें - Vaibhav Suryavanshi: वैभव सूर्यवंशी रहे फ्लॉप, ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सस्ते में लौटे पवेलियन