केएल राहुल ने ऑस्ट्रेलिया-ए के खिलाफ दिखाया दम, इतनी गेंदों में जड़ दिया शतक

इंडिया-ए की ओर से आज दिग्गज बल्लेबाज केएल राहुल ने शतक जड़ दिया है. उनका यह शतक ऐसे मौके पर आया जब टीम इंडिया पूरी तरह से मुकाबले में पिछड़ी हुई थी.

इंडिया-ए की ओर से आज दिग्गज बल्लेबाज केएल राहुल ने शतक जड़ दिया है. उनका यह शतक ऐसे मौके पर आया जब टीम इंडिया पूरी तरह से मुकाबले में पिछड़ी हुई थी.

author-image
Mohit Kumar
New Update
केएल राहुल ने ऑस्ट्रेलिया-ए के खिलाफ जड़ा शतक

केएल राहुल ने ऑस्ट्रेलिया-ए के खिलाफ जड़ा शतक Photograph: (Source - Google/Internet)

KL Rahul Century: इंडिया-ए और ऑस्ट्रेलिया-ए (IND A vs AUS A) के बीच 2 मैचों की अनाधिकारिक टेस्ट सीरीज खेली जा रही है. फिलहाल शृंखला का दूसरा मुकाबला लखनऊ के अटल विहारी वाजपेयी इकाना स्टेडियम में जारी है. आज यानि 26 सितंबर को मैच का चौथा दिन है, इंडिया-ए की ओर से आज दिग्गज बल्लेबाज केएल राहुल ने शतक जड़ दिया है. उनका यह शतक ऐसे मौके पर आया जब टीम इंडिया पूरी तरह से मुकाबले में पिछड़ी हुई थी. 

Advertisment

केएल राहुल ने जड़ा शतक 

इंग्लैंड दौरे के बाद अब केएल राहुल इंडिया-ए बनाम ऑस्ट्रेलिया-ए सीरीज में नजर आ रहे हैं. पहले मैच में अनुपलब्ध होने के बाद उन्होंने दूसरे मैच में शिरकत की और शतक जड़ दिया. टीम इंडिया अपनी दूसरी पारी में 412 रन के लक्ष्य का पीछा कर रही है, बतौर ओपनर आए केएल राहुल ने खबर लिखने तक 143 गेंदों के भीतर 103 रन बना लिए हैं. उनकी इस पारी में 12 चौके शामिल है. 

टीम इंडिया को चाहिए 151 रन 

भारत की ओर से इस मैच में ध्रुव जुरेल कप्तानी कर रहे हैं, उन्होंने ऑस्ट्रेलिया को पहले बल्लेबाजी का न्योता दिया था. पहली पारी में नेथन मैक्सविनी(74) और जैक एडवर्ड्स के(88) के बूते उन्होंने 420 रन बनाए. इसके जवाब में भर्तीयब टीम सिर्फ 194 रन ही बना पाई. फिर ऑस्ट्रेलिया की दूसरी पारी में टीम इंडिया ने वापसी करते हुए उन्हें 185 रन ही पर ही रोक दिया.

मोहम्मद सिराज और यश ठाकुर ने 2-2 विकेट हासिल किए. जबकि गुरनूर ब्रार और मानव सुथार ने 3-3 विकेट लिए. 412 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए भारत ने 3 विकेट के नुकसान पर 262 रन बना लिए हैं. खबर लिखने तक केएल राहुल और साई सुदर्शन क्रमश: 103 और 98 रन बना चुके हैं. 

वेस्टइंडीज सीरीज में नजर आएंगे केएल राहुल 

इसके साथ ही आपको बता दें कि बीसीसीआई की ओर से बीते गुरुवार को आगामी भारत बनाम वेस्टइंडीज टेस्ट सीरीज के लिए टीम का ऐलान कर दिया गया है. जिसमें केएल राहुल और साई सुदर्शन दोनों को जगह दी गई है. 2 मैचों की यह शृंखला 2 अक्टूबर से अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में होने वाली है. 

वेस्टइंडीज सीरीज के लिए टीम इंडिया - 

शुभमन गिल (कप्तान), यशस्वी जायसवाल, केएल राहुल, साई सुदर्शन, देवदत्त पडिक्कल, ध्रुव जुरेल, (विकेटकीपर) नारायण जगदीशन (विकेटकीपर), नीतीश कुमार रेड्डी, रवींद्र जडेजा, कुलदीप यादव, अक्षर पटेल, वाशिंगटन सुंदर, मोहम्मद सिराज, प्रसिद्ध कृष्णा, जसप्रीत बुमराह. 

यह भी पढ़ें - "हमें उससे बहुत उम्मीदें थी", करुण नायर को टेस्ट टीम से क्यों किया गया बाहर, अजीत अगरकर ने बताई वजह

यह भी पढ़ें - IND vs PAK: भारत और पाकिस्तान के बीच एशिया कप का फाइनल, जानें कब और कहां देख पाएंगे मैच LIVE

यह भी पढ़ें - IND vs PAK: जो 41 साल में कभी नहीं हुआ, वो अब होगा, भारत-पाकिस्तान फाइनल मैच में बनेगा इतिहास

Cricket News Hindi Sports News Hindi IND A vs AUS A kl rahul century kl-rahul
Advertisment