/newsnation/media/media_files/2025/09/26/ind19-vs-aus19-2025-09-26-13-08-52.jpg)
IND19 vs AUS19: इंडिया ने ऑस्ट्रेलिया को दिया 281 रनों का लक्ष्य, इन युवाओं ने खेली धुरंधर पारी Photograph: (X)
IND19 vs AUS19: इंडिया अंडर-19 शुक्रवार 26 सितंबर को ऑस्ट्रेलिया अंडर-19 के साथ तीन अनऑफिशियल वनडे सीरीज के तहत तीसरा मैच खेलने उतरी है. टॉस उनके पक्ष में नहीं रहा. ऑस्ट्रेलियाई टीम ने टॉस जीतकर इंडिया को पहले बल्लेबाजी के लिए आमंत्रित किया.
पहले खेलने आई इंडियन टीम ने 280 रन बनाए. कंगारुओं को अगर ये मैच जीतना है, तो उन्हें 281 रन बनाने होंगे. भारत के लिए वेदांत त्रिवेदी और राहुल कुमार ने धुआंधार पारियां खेलीं.
इंडिया अंडर-19 ने बनाए 280 रन
तीसरे यूथ वनडे में टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने आई इंडिया अंडर-19 की शुरुआत अच्छी नहीं रही. कप्तान और ओपनर आयुष म्हात्रे दूसरे ही ओवर में आउट हो गए. उन्होंने चार गेंदों पर 4 रन बनाए. वहीं वैभव सूर्यवंशी भी इस मैच में कुछ खास नहीं कर सके और केवल 16 रन बनाकर चलते बने. इसके बाद विहान मल्होत्रा ने 52 गेंदों का सामना करके 40 रन बनाए.
वहीं वेदांत त्रिवेदी के बल्ले से 92 गेंदों पर 86 रनों की पारी निकली. उनका स्ट्राइक रेट 93.47 का रहा. उनके अलावा राहुल कुमार ने भी 84 बॉल खेलकर 62 रन जड़े. अपनी पारी में उन्होंने 6 चौके लगाए. आखिर में खिलन पटेल ने 11 गेंदों पर ताबड़तोड़ 20 रन ठोक अपनी टीम को एक अच्छे स्कोर तक पहुंचाया. ऑस्ट्रेलिया की गेंदबाजी पर नजर डालें तो विल बायरम और केसी बार्टन ने 3-3 विकेट हासिल किए.
ये भी पढ़ें: पाकिस्तान के कप्तान सलमान आगा का बड़ा बयान, कहा फाइनल में उनकी टीम भारत को हरा देगी
वैभव सूर्यवंशी-आयुष म्हात्रे रहे फीके
इस मैच में वैभव सूर्यवंशी और आयुष म्हात्रे अपना कमाल दिखाने में नाकाम रहे. म्हात्रे केवल 4 ही रनों का योगदान दे पाए. वहीं वैभव के बल्ले से 16 रन निकले. इंडिया अंडर-19 को अपने दोनों स्टार खिलाड़ियों से काफी उम्मीदें थीं. मगर वो ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाजों के सामना नहीं टिक पाए.
हार से नहीं पड़ेगा कोई फर्क
इंडिया अंडर-19 अगर तीसरा यूथ वनडे हार भी जाती है, तो उन्हें कोई फर्क नहीं पड़ेगा. आयुष म्हात्रे की अगुवाई वाली टीम ने तीन मैचों की श्रृंखला को पहले ही 2-0 से अपने नाम कर ली है. पहले यूथ वनडे को इंडिया ने 7 विकेटों से जीता था. वहीं दूसरे मुकाबले में उन्होंने ऑस्ट्रेलिया को 51 रनों से धूल चटाई थी. ऐसे में तीसरा मैच में जीतकर भी ऑस्ट्रेलिया अंडर-19 केवल सम्मान ही बचा पाएगी.
ये भी पढ़ें: Vaibhav Suryavanshi: वैभव सूर्यवंशी रहे फ्लॉप, ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सस्ते में लौटे पवेलियन