Mayank Agarwal Century: इंग्लैंड में गरजा मयंक अग्रवाल का बल्ला, 25 बार गेंद को भेजा बाउंड्री पार, जड़ डाला शतक

यॉर्कशायर और डरहम के बीच मैच शुरू हुआ जिसका आज यानि 26 सितंबर को तीसरा दिन है. अबतक इस मैच की सबसे बड़ी हाईलाइट मयंक अग्रवाल रहे जिन्होंने 175 रन की शानदार पारी खेली.

यॉर्कशायर और डरहम के बीच मैच शुरू हुआ जिसका आज यानि 26 सितंबर को तीसरा दिन है. अबतक इस मैच की सबसे बड़ी हाईलाइट मयंक अग्रवाल रहे जिन्होंने 175 रन की शानदार पारी खेली.

author-image
Mohit Kumar
New Update
मयंक अग्रवाल ने इंग्लैंड में जड़ा शतक

मयंक अग्रवाल ने इंग्लैंड में जड़ा शतक Photograph: (Source - Social Media)

Mayank Agarwal Century: भारत के बल्लेबाज मयंक अग्रवाल को 3 साल से टीम इंडिया में जगह नहीं मिली है. ऐसे में अब वह इंग्लैंड की काउंटी क्रिकेट में खेलते हुए नजर आ रहे हैं. दायें हाथ के बल्लेबाज को यॉर्कशायर ने अपनी टीम में शामिल किया था. 24 सितंबर से यॉर्कशायर और डरहम के बीच मैच शुरू हुआ जिसका आज यानि 26 सितंबर को तीसरा दिन है. अबतक इस मैच की सबसे बड़ी हाईलाइट मयंक अग्रवाल रहे जिन्होंने 175 रन की शानदार पारी खेली. 

Advertisment

मयंक अग्रवाल का दमदार शतक 

मयंक अग्रवाल ने अंग्रेजी सरजमीं पर खेलते हुए दिखा दिया कि अभी भी उनके भीतर काफी क्रिकेट शेष है. यॉर्कशायर की ओर से नंबर-3 पर बल्लेबाजी करते हुए उन्होंने शतक जड़ा. जब मयंक क्रीज पर आए थे तो सिर्फ 9 रन के संयुक्त स्कोर पर पहला विकेट गंवा दिया था. इसके बाद उन्होंने एडम लिथ (69) के साथ मिलकर पारी को संभाला. अग्रवाल ने 120 गेंदों में शतक पूरा किया. हालांकि उनकी पारी 175 रन के निजी स्कोर पर खत्म हुई. 195 गेंदों का सामना करते हुए उन्होंने 20 चौके और 5 छक्के जड़े. 

अपने दम पर बचाई टीम की लाज 

डरहम ने टॉस जीतने के बाद पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया था. 346 के संयुक्त स्कोर पर टीम ऑल-आउट हो गई. डेविड बेडिंगम ने 93 रन की पारी खेली तो बेन रेन ने 105 गेंदों में 101 रन बनाए. परिस्थिति को देखते हुए यह स्कोर काफी विशाल लग रहा था. लेकिन मयंक अग्रवाल की पारी के बूते उनकी टीम ने तीसरे दिन का खेल खत्म होने तक 5 विकेट के नुकसान पर 314 रन बनाए. जिसमें से भारतीय बल्लेबाज का योगदान 175 का है. 

3 साल से नहीं मिली टीम इंडिया में जगह 

मयंक अग्रवाल ने साल 2018 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट करियर की शुरुआत की थी. जबकि उन्होंने आखिरी टेस्ट साल 2022 में श्रीलंका के खिलाफ खेला. यानि 3 साल से उन्हें टीम इंडिया में एंट्री का मौका नहीं मिला. 34 वर्षीय बल्लेबाज ने भारत के लिए 21 टेस्ट खेले हैं, जिसमें उन्होंने 41 की औसत के साथ 1488 रन बनाए हैं. इस दौरान बल्ले से 4 शतक और 6 अर्धशतक भी निकले. 

यह भी पढ़ें - Vaibhav Suryavanshi: वैभव सूर्यवंशी रहे फ्लॉप, ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सस्ते में लौटे पवेलियन

यह भी पढ़ें - पाकिस्तान के कप्तान सलमान आगा का बड़ा बयान, कहा फाइनल में उनकी टीम भारत को हरा देगी

यह भी पढ़ें - सूर्यकुमार यादव पर ICC ने सुनाया बड़ा फैसला, फाइनल से पहले रेफरी के सामने हुए पेश

Sports News Hindi Cricket News Hindi Team India Mayank Agarwal Century mayank-agarwal
Advertisment