"मुझे मुंबई इंडियंस में ले लो", सुनील गावस्कर ने हार्दिक पंड्या से की खास डिमांड, VIDEO वायरल

भारत बनाम बांग्लादेश (IND vs BAN) मैच के बाद सुनील गावस्कर ने सोनी स्पोर्ट्स नेटवर्क पर गौरव कपूर के साथ बातचीत के दौरान उनके और हार्दिक पंड्या के बीच हुए किस्से का जिक्र किया

भारत बनाम बांग्लादेश (IND vs BAN) मैच के बाद सुनील गावस्कर ने सोनी स्पोर्ट्स नेटवर्क पर गौरव कपूर के साथ बातचीत के दौरान उनके और हार्दिक पंड्या के बीच हुए किस्से का जिक्र किया

author-image
Mohit Kumar
New Update
सुनील गावस्कर ने हार्दिक पंड्या से की खास डिमांड

सुनील गावस्कर ने हार्दिक पंड्या से की खास डिमांड Photograph: (Source - Google/Internet)

Hardik Pandya - Sunil Gavaskar: भारत के पूर्व स्टार बल्लेबाज सुनील गावस्कर और हार्दिक पंड्या के बीच की बातचीत खूब वायरल हो रही है. एशिया कप 2025 में गावस्कर कॉमेंट्री करते हुए नजर आ रहे हैं. इसी दौरान उन्होंने हार्दिक से मजे लेते हुए कहा कि मुझे मुंबई इंडियंस में ले लो. सबसे दिलचस्प बात ये है कि बातचीत की शुरुआत ऑल-राउंडर ने खुद की थी, जिसक बाद लिटल मास्टर ने उन्हें चुटीले अंदाज में जवाब दिया. 

Advertisment

गावस्कर-पंड्या ने एक दूसरे की ली मौज 

भारत बनाम बांग्लादेश (IND vs BAN) मैच के बाद सुनील गावस्कर ने सोनी स्पोर्ट्स नेटवर्क पर गौरव कपूर के साथ बातचीत के दौरान उनके और हार्दिक पंड्या के बीच हुए किस्से का जिक्र किया. शो होस्ट ने गावस्कर से पूछा कि "मैंने देखा कि हार्दिक पंड्या पोस्ट मैच प्रेज़न्टैशन के बाद आपसे बात करने आए थे तो आप दोनों की क्या बात हुई? इसक्वा जवाब देते हुए उन्होंने बोला कि "हार्दिक पंड्या मुझे कह रहे थे बड़े फिट लग रहे हो तो मैंने कहा ठीक है मुंबई इंडियंस के लिए कन्सिडर कर लो". 

यहां देखें वीडियो - 

मुंबई इंडियंस के कप्तान हैं हार्दिक पंड्या 

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि हार्दिक पंड्या साल 2024 में मुंबई इंडियंस के कप्तान बने थे. 2 साल गुजरात टाइटन्स में रहने के बाद उनकी वापसी हुई, हालांकि मुंबई इंडियंस के कप्तान के तौर पर उनका रिकॉर्ड कुछ खास नहीं है 30 में से उन्हें 13 मैचों में ही जीत मिली है. आईपीएल 2024 में टीम 14 में से सिर्फ 4 मैच ही जीत पाई थी जबकि आईपीएल 2025 में क्वालीफायर-2 तक का सफर तय किया जहां उन्हें पंजाब किंग्स से हार का सामना करना पड़ा. 

28 सितंबर को हार्दिक पंड्या को दिखाना होगा दम 

एशिया कप 2025 (Asia Cup 2025) के फाइनल में अब हार्दिक पंड्या को दम दिखाना होगा. बतौर ऑल राउंडर और सीनियर खिलाड़ी उनके ऊपर इस बड़े मुकाबले में  अहम जिम्मेदारी होने वाली है. टूर्नामेंट में उन्होंने अबतक 5 मैचों में 3  विकेट हासिल किए हैं और 46 रन बनाए हैं. अब देखना दिलचस्प होगा कि 28 सितंबर को भारत बनाम पाकिस्तान (IND vs PAK) फाइनल में हार्दिक कैसा प्रदर्शन कर दिखाते हैं. 

यह भी पढ़ें - सोशल मीडिया पर भिड़े जसप्रीत बुमराह और मोहम्मद कैफ, गेंदबाज ने कर दी बोलती बंद

यह भी पढ़ें - पूर्व दिग्गज क्रिकेटर वीवीएस लक्ष्मण ने इंडिया ए की तारीफों के बांधे पुल, ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ जीत की दी बधाई

यह भी पढ़ें - Sai Sudharsan Century: साई सुदर्शन की वेस्टइंडीज को चेतावनी, 412 के रनचेज में भारत शतक जड़कर दिलाई जीत

IND vs PAK hardik pandya Cricket News Hindi sunil gavaskar Sports News Hindi Asia Cup 2025
Advertisment