फाइनल से पहले सूर्या को लगा झटका, इंडियन आर्मी पर कमेंट करने के लिए ICC ने लिया बड़ा एक्शन

पाकिस्तान के खिलाफ एशिया कप 2025 के फाइनल से पहले टीम इंडिया के कप्तान सूर्यकुमार यादव को करारा झटका लगा है. इंडियन आर्मी पर बयान देने के लिए आईसीसी ने उनपर एक्शन लिया है.

पाकिस्तान के खिलाफ एशिया कप 2025 के फाइनल से पहले टीम इंडिया के कप्तान सूर्यकुमार यादव को करारा झटका लगा है. इंडियन आर्मी पर बयान देने के लिए आईसीसी ने उनपर एक्शन लिया है.

author-image
Raj Kiran
New Update
ICC takes strict action against Suryakumar yadav for his comment on Indian soldiers

फाइनल से पहले सूर्या को लगा झटका, इंडियन आर्मी पर कमेंट करने के लिए ICC ने लिया बड़ा एक्शन Photograph: (X)

यूएई में चल रहे टी20 एशिया कप 2025 के दौरान भारत-पाकिस्तान के बीच 14 सितंबर और 21 सितंबर को खेले गए मैच के दौरान हुए विवादों पर बीते 26 सितंबर को आईसीसी की ओर से अधिकारिक सुनवाई की गई. इस दौरान उन्होंने भारतीय कप्तान सूर्यकुमार यादव पर इंडियन आर्मी को लेकर बयान देने के लिए कड़ी कारवाई की. जिससे सूर्या को पाकिस्तान के खिलाफ फाइनल मुकाबले से पहले करारा झटका लगा.  

Advertisment

ICC ने सूर्या के खिलाफ लिया एक्शन

पाकिस्तान के खिलाफ 14 सितंबर को एशिया कप के तहत हुए ग्रुप स्टेज के मैच के बाद पोस्ट मैच शो में भारतीय कप्तान सूर्यकुमार यादव ने इंडियन आर्मी को लेकर बयान दिया है. जिसकी पाकिस्तान की ओर से काफी आलोचना की गई थी.

उन्होंने सूर्या पर क्रिकेट में राजनीति करने का आरोप लगाया. बता दें कि इस मुकाबले के दौरान सूर्यकुमार यादव ने टॉस के दौरान पाकिस्तान के कप्तान सलमान आगा से हाथ नहीं मिलाया था. अब इसको लेकर आईसीसी ने बड़ी कारवाई की है. उन्होंने सूर्या पर 30 प्रतिशत मैच फीस जुर्माना ठोका है. 

ये भी पढ़ें: सूर्यकुमार यादव ने ली पाकिस्तान की चुटकी, श्रीलंका के खिलाफ मैच को बताया फाइनल, पढ़ें पूरा बयान

भारतीय कप्तान ने क्या कहा था?

एशिया कप 2025 में ग्रुप स्टेज के तहत भारत और पाकिस्तान के बीच 14 सितंबर को मुकाबला खेला गया था. जिसमें टीम इंडिया ने 7 विकेटों से जीत हासिल की थी. पोस्ट मैच शो में कप्तान सूर्यकुमार यादव ने इस जीत को पहलगाम पीड़ितों व इंडियन आर्मी को समर्पित किया. सूर्या ने अपने बयान में कहा, 

"हम पहलगाम आतंकी हमले के पीड़ित परिवारों के साथ खड़े हैं और हम अपनी एकजुटता व्यक्त करते हैं और हम आज की जीत सशस्त्र बलों को समर्पित करना चाहते हैं."

फिर होगी भारत-पाकिस्तान की टक्कर

भारत और पाकिस्तान एक बार फिर मैदान पर आमने-सामने होगी. दोनों टीमों के बीच एशिया कप 2025 का फाइनल खेला जाएगा. रविवार 28 सितंबर को दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में चिर प्रतिद्वंदी टीमें एक दूसरे के विरुद्ध खिताबी मुकाबला खेलने उतरेगी. जो भी टीम जीतेगी, वह टी20 एशिया कप 2025 की चैंपियन बनेगी. इससे पहले 41 साल के इतिहास में इनके बीच कभी भी एशिया कप का फाइनल नहीं हुआ. 

ये भी पढ़ें: ASIA CUP: एशिया कप जीतने में पाकिस्तान से बहुत आगे है भारत, जानिए किसने कितनी बार जीती है ये ट्रॉफी

Suryakumar Yadav Indian Army Suryakumar Yadav Pakistan Suryakumar Yadav Fined by ICC Suryakumar Yadav statement SURYAKUMAR YADAV
Advertisment