/newsnation/media/media_files/2025/09/27/shoiab-akhtar-on-abhishek-sharma-2025-09-27-13-46-04.jpg)
Shoiab Akhtar On Abhishek Sharma Photograph: (social media)
India VS Pakistan: एशिया कप 2025 का फाइनल मुकाबला भारत और पाकिस्तान के बीच रविवार की रात को खेला जाने वाला है. इस हाईवोल्टेज मैच का हर किसी को बेसब्री से इंतजार है और सोशल मीडिया पर मानो सिर्फ इसी की चर्चा है. इस बीच पूर्व पाकिस्तानी तेज गेंदबाज शोएब अख्तर ने भारत-पाक मैच से पहले सलमान अली आगा को सुझाव दिया है.
बांग्लादेश वाले अंदाज में खेलो
पाकिस्तान क्रिकेट टीम ने सुपर-4 में बांग्लादेश और श्रीलंका को हराकर फाइनल तक का सफर तय किया है. टूर्नामेंट के ग्रैंड फिनाले में भारत और पाकिस्तान का आमना-सामना होने वाला है, जिसके लिए सभी बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. बांग्लादेश के खिलाफ तो पाकिस्तान ने कमाल की जीत दर्ज की थी. अब पूर्व पाकिस्तानी क्रिकेटर शोएब अख्तर ने सलाह दी है कि पाकिस्तान को उसी अंदाज से मैदान पर उतरना चाहिए, जिस तरह वह बांग्लादेश के खिलाफ खेले थे.
अख्तर ने पाकिस्तान के एक चैनल पर बात करते हुए कहा, 'उसी मानसिकता के साथ मैदान पर उतरो, उनके घमंड को तोड़ो और उसी अंदाज में खेलना, जिस तरह से बांग्लादेश के खिलाफ खेला था. उनका सामना करो, पाकिस्तान को मारने के इराने से मैदान पर उतरना होगा.'
अभिषेक को करना होगा सबसे पहले आउट
पाकिस्तान के पूर्व तेज गेंदबाज शोएब अख्तर ने अपनी टीम को सलाह दी कि उन्हें विकेट लेने की कोशिश करनी चाहिए. खासतौर पर यदि वह शुरुआती ओवरों में अभिषेक शर्मा को आउट कर लेते हैं, तो ये उनके लिए बहुत अच्छा होगा, क्योंकि इससे भारतीय टीम को अच्छी शुरुआत नहीं मिल पाएगी और ये टीम संघर्ष करने लगेगी.
'हमें सिर्फ 20 ओवर पूरे नहीं करने हैं, हमें विकेट भी लेने हैं. जब आप विकेट लेने की कोशिश करेंगे, तो भारत को भी एहसास होगा कि उन्हें परेशान किया जा सकता है और खुलकर रन नहीं बनाने दिए जा सकते और जैसे ही अभिषेक पहले 2 ओवरों में आउट हो जाएंगे. मेरी बात याद रखना. वे वाकई मुश्किल में पड़ जाएंगे. अभी तो वे अच्छी शुरुआत कर रहे हैं और खूब मजे ले रहे हैं, लेकिन एक बार जब यह शुरुआत टूट जाएगी, तो उन्हें भी संघर्ष करना पड़ेगा.'
अभिषेक शर्मा को कहा अभिषेक बच्चन
ये भी पढ़ें: ASIA CUP: एशिया कप जीतने में पाकिस्तान से बहुत आगे है भारत, जानिए किसने कितनी बार जीती है ये ट्रॉफी