/newsnation/media/media_files/2025/09/27/these-3-players-can-help-team-india-to-beat-pakistan-in-asia-cup-2025-finals-2025-09-27-16-14-48.jpg)
these 3 players can help team india to beat pakistan in asia cup 2025 finals Photograph: (social media)
IND vs PAK: एशिया कप 2025 में शानदार प्रदर्शन करते हुए भारतीय टीम फाइनल में पहुंच चुकी है. अपने 9वें एशिया कप टाइटल से भारत सिर्फ एक कदम दूर है और फाइनल में उनका सामना होगा पाकिस्तान से. पाकिस्तान को भारत ने इस टूर्नामेंट में 2 बार हराया है. ऐसे में टीम इंडिया आत्मविश्वास से भरी होगी. तो आइए इस आर्टिकल में आपको भारत के उन 3 बल्लेबाजों के बारे में बताते हैं, जो अगर फाइनल मैच में चल गए, तो भारत को खिताबी जीत दिलाकर ही मानेंगे.
अभिषेक शर्मा
एशिया कप 2025 में अभिषेक शर्मा सबसे अधिक रन बनाने वाले बल्लेबाज हैं. उन्होंने अब तक खेली गई कुल 6 पारियों में बल्लेबाजी की है, जिसमें उन्होंने 204.63 की स्ट्राइक रेट और 51.50 के औसत से से रन बनाए हैं. इस दौरान उनके बल्ले से 309 रन निकले हैं, जिसमें 3 फिफ्टी शामिल हैं.
वहीं, उन्होंने 19 छक्के और 31 चौके लगाए हैं. वह कंसिस्टेंटली रन बना रहे हैं और अब यदि वह फाइनल में भी एक वैसी ही विस्फोटक पारी खेलकर टीम इंडिया को मजबूत शुरुआत देने में सफल होते हैं, तो भारत के जीतने के चांसेस काफी बढ़ जाएंगे.
तिलक वर्मा
एशिया कप 2025 में भारत के लिए मिडिल ऑर्डर में तूफानी बल्लेबाजी कर रहे तिलक वर्मा भी उन बल्लेबाजों में से हैं, जिनका चलना फाइनल में बहुत जरूरी होगा. यदि ये चलते हैं, तो टीम इंडिया खिताबी जीत दर्ज कर सकती है. टूर्नामेंट में अब तक उन्होंने 43 के औसत और 129 की स्ट्राइक रेट से 129 रन बनाए हैं. इस दौरान उनके बल्ले से 7 चौके और 6 छक्के निकले हैं.
संजू सैमसन
विकेटकीपर-बल्लेबाज संजू सैमसन ने भी इस टूर्नामेंट में छोटी ही सही मगर तूफानी पारियां खेली हैं. ऐसे ही अगर वह फाइनल में भी छक्के-चौकों की बारिश कर तूफानी रन बनाते हैं, तो भारत का पलड़ा भारी हो जाएगा. टूर्नामेंट में संजू ने अब तक 6 मैच खेले हैं, जिसमें 3 ही पारियों में उन्हें बल्लेबाजी करने का मौका मिला. इस दौरान उन्होंने 36 के औसत से 108 रन बनाए.
ये भी पढ़ें: 'मारने के इरादे से ही उतरो', शोएब अख्तर ने IND vs PAK फाइनल से पहले सलमान को दी अहम सलाह
ये भी पढ़ें: IND vs PAK: एशिया कप में पहली बार, मगर 5 बार खेला जा चुका है भारत-पाकिस्तान के बीच FINAL