IND vs ENG: भारत और इंग्लैंड के बीच खेला गया चौथा टेस्ट मैच ड्रॉ पर खत्म हुआ है. पहली पारी में इंग्लैंड ने जब 311 रनों की लीड लिया. इसके बाद टीम इंडिया ने दूसरी पारी में जीरो पर 2 विकेट गंवा दिए तो लगा कि भारत की इस मैच में करारी हार तय है, लेकिन कप्तान शुभमन गिल, केएल राहुल रवींद्र जडेजा (Ravindra Jadeja) और वाशिंगटन सुंदर ने ऐतिहासिक साझेदारी कर मैच को ड्रॉ पर खत्म कराया और इंग्लैंड के कप्तान बेन स्टोक्स देखते ही रह गए.
Washington Sundar ने मैनचेस्टर में जड़ा शानदार शतक
रवींद्र जडेजा (Ravindra Jadeja) और वाशिंगटन सुंदर (Washington Sundar) के बीच पांचवे विकेट के लिए 203 रनों की ऐतिहासिक साझेदारी हुई. जडेजा ने 185 गेंदों पर नाबाद 107 रनों की पारी खेली. इस दौरान उन्होंने 13 चौके और एक छक्का लगाया. जबकि वाशिंगटन सुंदर ने 206 गेंदों पर नाबाद 101 रन बनाए. इस दौरान उन्होंने 9 चौके और 1 छक्के लगाए. वाशिंगटन सुंदर इससे पहले भी टीम इंडिया के लिए संकटमचन साबित हुए हैं. साल 2021 में ऑस्ट्रेलिया दौरे पर गाबा टेस्ट में उन्होंने टीम इंडिया की जीत दिलाने में अहम भूमिका निभाई थी.
वाशिंगटन सुंदर ने गाबा टेस्ट में टीम इंडिया की जीत में दिया था योगदान
वाशिंगटन सुंदर ने साल 2021 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ गाबा टेस्ट में टेस्ट डेब्यू किया. उन्होंने गाबा टेस्ट की पहली पारी 7वें विकेट के लिए शार्दुल ठाकुर के साथ 123 रनों की महत्वपूर्ण साझेदारी की. इस दौरान उन्होंने 62 रन बनाए थे. इसके अलावा गेंदबाजी करते हुए पहली पारी में 3 विकेट चटकाए थे, जिसमें कैमरून ग्रीन और स्टीव स्मिथ और नाथन लॉयन का विकेट शामिल था. वहीं दूसरी पारी में 22 रनों का योगदान दिया था और 1 विकेट चटकाया था. भारत ने पहली बार गाबा में टेस्ट जीत हासिल किया था.
यह भी पढ़ें: IND vs ENG: शुभमन गिल जैसा कोई नहीं, रच दिया नया इतिहास, टेस्ट क्रिकेट में अब तक कोई कप्तान नहीं कर पाया था ये कारनामा
यह भी पढ़ें: IND vs ENG: रवींद्र जडेजा ने इंग्लैंड में किया कुछ ऐसा, जो 148 सालों में नहीं कर सका कोई भारतीय ऑलराउंडर
यह भी पढ़ें: IND vs ENG: इंग्लैंड ने रच दिया है नया इतिहास, बेन स्टोक्स की कप्तानी में WTC में हासिल की नंबर-1 की कुर्सी