/newsnation/media/media_files/2025/07/27/england-cricket-team-2025-07-27-19-13-32.jpg)
England Cricket Team Photograph: (Social Media)
IND vs ENG: भारत और इंग्लैंड के बीच चौथा टेस्ट मैच मैनचेस्टर में खेला जा रहा है. इस मैच में इंग्लैंड ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया. टीम इंडिया पहली पारी में 358 रनों पर सिमट गई. इसके बाद इंग्लैंड के बल्लेबाजों ने पहली पारी में दमदार प्रदर्शन किया. इंग्लैंड ने पहली पारी में 669 रनों का स्कोर खड़ा कर दिया. जो रूट (Joe Root) और बेन स्टोक्स (Ben Stokes) ने शानदार शतक जड़ा.
इंग्लैंड क्रिकेट टीम ने किया कमाल
मैनचेस्टर टेस्ट की पहली पारी में इंग्लैंड टीम ने 600 रनों के स्कोर को पार करते ही नया इतिहास रच दिया. दरअसल अब इंग्लैंडवर्ल्डटेस्टचैंपियनशिप में सबसे ज्यादा बार 600 से ज्यादा रन बनाने वाली टीम टीम बन गई है. इंग्लैंड ने WTC में अब तक 3 बार 600 रनों का आंकड़ा पार किया है. इस मैच में जो रूट ने 150 रनों की शानदार पारी खेली. इस दौरान उन्होंने 14 चौके लगाए. जबकि बेन स्टोक्स ने 141 रन बनाए. वहीं जैक क्राउली 84 रन और बेन डकेट ने 94 रन का योगदान दिया. ओली पोल ने 74 रनों की पारी खेली.
इंग्लैंडनेतीनटीमोंकातोड़ारिकॉर्ड
इससेपहलेवर्ल्डटेस्टचैंपियनशिपमेंसबसेज्यादाबार 600 से ज्यादा रनोंकास्कोरबनानेकारिकॉर्डन्यूजीलैंड, श्रीलंकाऔरसाउथअफ्रीकाकेनामथा. इन तीनों दिनों ने संयुक्तरूपसेWTC में 2-2 बार 600+ रनोंकास्कोर पार किया था. अबइंग्लैंड की टीम ने इन सभी को पीछे छोड़ टॉप पर पहुंच गई है. भारतऔरऑस्ट्रेलियाने वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिपमें अबतकएक-एकबारही 600 प्लसकास्कोरबनायाहै.
वर्ल्डटेस्टचैंपियनशिपमेंसबसेज्यादाबार 600+ रनबनानेवालीटीमें:
इंग्लैंड- 3 बार
श्रीलंका- 2 बार
साउथअफ्रीका- 2 बार
न्यूजीलैंड- 2 बार
भारत- एकबार
ऑस्ट्रेलिया- एकबार
यह भी पढ़ें: IND vs ENG: शुभमन गिल और केएल राहुल की जोडी ने मैनचेस्टर में रच दिया इतिहास, ध्वस्त किया 2002 का रिकॉर्ड
यह भी पढ़ें: IND vs ENG: शुभमन गिल ने की डॉन ब्रैडमैन के वर्ल्ड रिकॉर्ड की बराबरी, टेस्ट क्रिकेट में किया बड़ा कारनामा