IND vs ENG: इंग्लैंड ने रच दिया है नया इतिहास, बेन स्टोक्स की कप्तानी में WTC में हासिल की नंबर-1 की कुर्सी

IND vs ENG: भारत के खिलाफ चौथे टेस्ट मैच में इंग्लैंड के बल्लेबाजों ने शानदार प्रदर्शन किया. जो रूट और कप्तान बेन स्टोक्स ने शानदार शतक जड़ा और इंग्लैंड ने पहली पारी में 669 रन बनाए.

IND vs ENG: भारत के खिलाफ चौथे टेस्ट मैच में इंग्लैंड के बल्लेबाजों ने शानदार प्रदर्शन किया. जो रूट और कप्तान बेन स्टोक्स ने शानदार शतक जड़ा और इंग्लैंड ने पहली पारी में 669 रन बनाए.

author-image
Roshni Singh
New Update
England Cricket Team

England Cricket Team Photograph: (Social Media)

Advertisment

IND vs ENG: भारत और इंग्लैंड के बीच चौथा टेस्ट मैच मैनचेस्टर में खेला जा रहा है. इस मैच में इंग्लैंड ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया. टीम इंडिया पहली पारी में 358 रनों पर सिमट गई. इसके बाद इंग्लैंड के बल्लेबाजों ने पहली पारी में दमदार प्रदर्शन किया. इंग्लैंड ने पहली पारी में 669 रनों का स्कोर खड़ा कर दिया. जो रूट (Joe Root) और बेन स्टोक्स (Ben Stokes) ने शानदार शतक जड़ा. 

इंग्लैंड क्रिकेट टीम ने किया कमाल

मैनचेस्टर टेस्ट की पहली पारी में इंग्लैंड टीम ने 600 रनों के स्कोर को पार करते ही नया इतिहास रच दिया. दरअसल अब इंग्लैंड वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप में सबसे ज्यादा बार 600 से ज्यादा रन बनाने वाली टीम टीम बन गई है. इंग्लैंड ने WTC में अब तक 3 बार 600 रनों का आंकड़ा पार किया है. इस मैच में जो रूट ने 150 रनों की शानदार पारी खेली. इस दौरान उन्होंने 14 चौके लगाए. जबकि बेन स्टोक्स ने 141 रन बनाए. वहीं जैक क्राउली 84 रन और बेन डकेट ने 94 रन का योगदान दिया. ओली पोल ने 74 रनों की पारी खेली. 

इंग्लैंड ने तीन टीमों का तोड़ा रिकॉर्ड

इससे पहले वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप में सबसे ज्यादा बार 600 से ज्यादा रनों का स्कोर बनाने का रिकॉर्ड न्यूजीलैंड, श्रीलंका और साउथ अफ्रीका के नाम था. इन तीनों दिनों ने संयुक्त रूप से WTC में 2-2 बार 600+ रनों का स्कोर पार किया था. अब इंग्लैंड की टीम ने इन सभी को पीछे छोड़ टॉप पर पहुंच गई है. भारत और ऑस्ट्रेलिया ने वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप में अब तक एक-एक बार ही 600 प्लस का स्कोर बनाया है. 

वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप में सबसे ज्यादा बार 600+ रन बनाने वाली टीमें:

इंग्लैंड- 3 बार

श्रीलंका- 2 बार

साउथ अफ्रीका- 2 बार

न्यूजीलैंड- 2 बार

भारत- एक बार

ऑस्ट्रेलिया- एक बार

यह भी पढ़ें:  IND vs ENG: शुभमन गिल और केएल राहुल की जोडी ने मैनचेस्टर में रच दिया इतिहास, ध्वस्त किया 2002 का रिकॉर्ड

यह भी पढ़ें:  IND vs ENG: शुभमन गिल ने की डॉन ब्रैडमैन के वर्ल्ड रिकॉर्ड की बराबरी, टेस्ट क्रिकेट में किया बड़ा कारनामा

यह भी पढ़ें:  IND vs ENG: मैनचेस्टर टेस्ट में इंग्लैंड ने की शर्मनाक हरकत? इंग्लिश बल्लेबाज पर लगा बॉल टेंपरिंग का आरोप, Video वायरल

sports news in hindi cricket news in hindi ind-vs-eng india-vs-england joe-root जो रूट भारत-इंग्लैंड
      
Advertisment