IND vs ENG: इंग्लैंड के साथ खेले जा रहे मैनचेस्टर टेस्ट मैच में कप्तान शुभमन गिल ने कमाल की बल्लेबाजी की. मुश्किल परिस्थितियों में गिल ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए शतक जड़ दिया. ये उनके टेस्ट करियर का 9वां शतक रहा. वहीं, इस सीरीज में ये उनके बल्ले से आई चौथी सेंचुरी है और इसी के साथ उन्होंने डॉन ब्रैडमैन जैसे दिग्गज के एक वर्ल्ड रिकॉर्ड की बराबरी कर ली है.
शुभमन गिल ने डॉन ब्रैडमैन की कर ली बराबरी
भारतीय कप्तान शुभमन गिल ने मैनचेस्टर में इस टेस्ट सीरीज का चौथा टेस्ट शतक लगाया और बड़ा कारनामा कर दिया. इस सेंचुरी के साथ शुभमन एक टेस्ट सीरीज में बतौर कप्तान सबसे अधिक टेस्ट शतक लगाने वाले रिकॉर्ड में डॉन ब्रैडमैन और सुनील गावस्कर की बराबरी कर ली है.
ब्रैडमैन ने 1947/48 की टेस्ट सीरीज में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ और गावस्कर ने 1978/79 की टेस्ट सीरीज में वेस्टइंडीज के खिलाफ चार-चार शतक लगाए थे. अब यदि गिल अगले मैच में शतक लगाने में सफल होते हैं, तो वह इस रेस में दोनों दिग्गजों को पीछे छोड़कर आगे निकल सकते हैं.
शुभमन गिल ने 238 मिनट तक की बल्लेबाजी
मैनचेस्टर टेस्ट में जब भारतीय टीम मुश्किल में आई, तो कप्तान शुभमन गिल ने जिम्मेदारी अपने कंधों पर ली. उन्होंने पहले तो केएल राहुल के साथ मिलकर 188 रनों की पार्टनरशिप बनाई और फिर उन्होंने शतक जड़ा. गिल ने अपना शतक 228 गेंदों में पूरा किया, जिसमें उन्होंने 12 चौके लगाए. आपको बता दें, इस मैच में शुभमन ने 238 मिनट तक बल्लेबाजी की और अपनी टीम को उस मुकाम पर पहुंचाया है, जहां से भारत मैनचेस्टर टेस्ट को ड्रॉ कराने के बारे में सोच सकता है.
मैनचेस्टर में आया 35 साल बाद लगा शतक
मैनचेस्टर टेस्ट में इंग्लैंड के खिलाफ सतक लगाकर कप्तान शुभमन गिल ने एक बड़ा कारनामा कर दिया है. इस मैदान पर किसी भारतीय बल्लेबाज ने 35 साल बाद सेंचुरी लगाई है. इससे पहले ये सचिन तेंदुलकर ने 1990 में इस मैदान पर शतक लगाया था.
ये भी पढ़ें: IND vs ENG: LIVE मैच में इंग्लैंड से हुई ऐसी गलती, जिसका फायदा उठाकर मैच ड्रॉ करा सकता है भारत
ये भी पढ़ें: Shubman Gill Century: मुश्किल घड़ी में आए शतक को शुभमन गिल ने ऐसे किया सेलिब्रेट, वायरल हो गया वीडियो