/newsnation/media/media_files/2025/07/27/shubman-gill-century-celebration-viral-on-social-media-during-ind-vs-eng-mencheser-test-2025-07-27-17-19-44.jpg)
shubman gill century celebration viral on social media during ind vs eng mencheser test Photograph: (social media)
0
By clicking the button, I accept the Terms of Use of the service and its Privacy Policy, as well as consent to the processing of personal data.
Don’t have an account? Signup
IND vs ENG: इंग्लैंड के खिलाफ खेले जा रहे मैनचेस्टर टेस्ट मैच में शुभमन गिल ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए शतक जड़ा और इसे जमकर सेलिब्रेट भी किया.
shubman gill century celebration viral on social media during ind vs eng mencheser test Photograph: (social media)
Shubman Gill Century: इंग्लैंड के साथ खेले जा रहे मैनचेस्टर टेस्ट मैच में शुभमन गिल ने शतक लगा दिया है. मुश्किल परिस्थितियों में आई इस सेंचुरी के मायने पूरा देश समझ सकता है. गिल ने मैनचेस्टर में अपने शतक को पूरा करने के बाद जिस अंदाज में इसे सेलिब्रेट किया, उसका वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है.
मैनचेस्टर टेस्ट में जब भारतीय टीम मुश्किल में आई, तो कप्तान शुभमन गिल ने जिम्मेदारी अपने कंधों पर ली. उन्होंने पहले तो केएल राहुल के साथ मिलकर 188 रनों की पार्टनरशिप बनाई और फिर उन्होंने शतक जड़ा. गिल ने अपना शतक 228 गेंदों में पूरा किया. गिल ने अपना शतक 228 गेंदों में पूरा किया, जिसमें उन्होंने 12 चौके लगाए. हालांकि, गिल अपनी पारी को और बड़ा नहीं बनाए और जोफ्रा आर्चर की एक गेंद पर अपना विकेट गंवाकर 103 रन के स्कोर पर पवेलियन लौट गए.
HUNDRED! 🙌
— BCCI (@BCCI) July 27, 2025
Another day in the series and another scintillating century from the Skipper! 💯
Captain Shubman Gill gets to his 9th Test Ton 👏👏
Updates ▶️ https://t.co/L1EVgGu4SI#TeamIndia | #ENGvIND | @ShubmanGill pic.twitter.com/5t9T3hzzcI
शतक तो हर बल्लेबाज के लिए हमेशा ही खास होता है, लेकिन शुभमन गिल ने जिन परिस्थितियों में मैनचेस्टर में शतक लगाया है, ये वाकई बेहद खास है और हमेशा याद रखने वाला है. अपने शतक को पूरा करने के बाद सेलिब्रेशन के लिए गिल ने हेलमेट उतारा और बल्ले बल्ला हवा में लहराया. इतना ही नहीं उन्होंने अपने बल्ले को चूमा भी. कप्तान के शतक के सेलिब्रेशन का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है.
Leading with class & upmost flair! 💯🔥
— Star Sports (@StarSportsIndia) July 27, 2025
Indian skipper #ShubmanGill brings up his fourth century of the series and perhaps his most vital one yet! 🙌🏻#ENGvIND 👉 4th TEST, DAY 5 | LIVE NOW on JioHotstar 👉 https://t.co/m1KUufwZKH pic.twitter.com/yotJcEbOV0
ये भी पढ़ें: IND vs ENG: मैनचेस्टर टेस्ट टीम इंडिया के संकटमोचन बने कप्तान शुभमन गिल, जड़ दिया ऐतिहासित शतक
ये भी पढ़ें: IND vs ENG: केएल राहुल की 90 रनों की मैराथन पारी हुई खत्म, VIDEO में देखें बेन स्टोक्स ने कैसे किया आउट