Shubman Gill IND vs ENG: भारतीय कप्तान शुभमन गिल (Shubman Gill) ने इंग्लैंड के खिलाफ मैनचेस्टर में खेले जा रहे चौथा टेस्ट मैच में ऐतिहासिक शतक जड़ दिया है. गिल ने मुश्किल घड़ी में ये शतक लगाया है. दूसरी पारी में भारत ने जीरो रन पर 2 विकेट गंवा दिए थे. इसके बाद गिल ने केएल राहुल (KL Rahul) के साथ 188 रनों की साझेदारी की और अब शतक जड़ दिया है.
Shubmam Gill ने जड़ा ऐतिहाहिक शानदार शतक
शुभमन गिल (Shubman Gill) ने मैनचेस्टर टेस्ट मैच में शानदार शतक लगाया है. शुभमन गिल का ये 9वां टेस्ट शतक है. वहीं बता दें कि 35 साल बाद मैनचेस्टर में शतक लगाने वाले शुभमन गिल पहले भारतीय खिलाड़ी बन गए हैं. इससे पहले मैनचेस्टर में साल 1990 में सचिन तेंदुलकर ने यहां आखिरी शतक लगाया था, लेकिन अब गिल ने ये कारनामा कर दिया है.
मैनचेस्टर टेस्ट में शुभमन दिल-केएल राहुल बने संकटमोचन
मैनचेस्टर टेस्ट मैच भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए पहली पारी में 358 रन बनाया. जवाब में इंग्लैंड ने पहली पारी में 669 रन बनाकर 311 रनों की बड़ी बढ़त हासिल कर लिया. इसके जवाब में टीम इंडिया जब दूसरी पारी में बल्लेबाजी करने उतरी तो जीरो पर ही 2 विकेट गंवा दिया. यशस्वी जायसवाल और साई सुदर्शन ने गोल्डन डक का शिकार बने. इसके बाद केएल राहुल और शुभमन गिल ने 188 रनों की शानदार साझेदारी की. केएल राहुल ने 230 गेंदों का सामने करते हुए 90 रन बनाए. आज मैच का पांचवा दिन है.
क्या मैनचेस्टर टेस्ट ड्रॉ करवा पाएगी टीम इंडिया?
इस मैच में टीम इंडिया के पास मैच ड्रॉ कराने की चुनौती है. अब देखना दिलचस्प होगा कि टीम इंडिया इस मैच को ड्रॉ करने में सफल होती है या फिर हार के साथ सीरीज भी गंवा देती है.
यह भी पढ़ें: IND vs ENG: मैनचेस्टर टेस्ट में इंग्लैंड ने की शर्मनाक हरकत? इंग्लिश बल्लेबाज पर लगा बॉल टेंपरिंग का आरोप, Video वायरल
यह भी पढ़ें: 'ये सवाल नहीं पूछना चाहिए था', शिखर धवन को आखिर क्यों आया इतना गुस्सा? वायरल हुआ गब्बर का ये वीडियो