/newsnation/media/media_files/2025/07/27/shikhar-dhawan-2025-07-27-14-31-39.jpg)
'ये सवाल नहीं पूछना चाहिए था', शिखर धवन को आखिर क्यों आया इतना गुस्सा? वायरल हुआ गब्बर का ये वीडियो Photograph: (X)
शिखर धवन इन दिनों वर्ल्ड चैंपियनशिप ऑफ लीजेंड्स का हिस्सा हैं. वह इंडिया चैंपियंस का प्रतिनिधित्व कर रहे हैं. बीते 26 जुलाई को 39 वर्षीय बल्लेबाज ने धुआंधार पारी खेली. फैंस के बीच गब्बर के नाम से मशहूर पूर्व क्रिकेटर ने 60 गेंदों का सामना करके 91 रन ठोके.
जिसके लिए उनकी काफी सराहना हुई. एक और वजह के चलते धवन की काफी चर्चाएं हो रही हैं. सोशल मीडिया पर उनका एक वीडियो वायरल हो रहा है. जिसमें वह एक जर्नलिस्ट को कड़े संदेश देते हुए नजर आए.
शिखर धवन को आया गुस्सा
इस वीडियो में जर्नलिस्ट ने शिखर धवन से पूछा कि अगर पाकिस्तान WCL के फाइनल में जाती है, तो वह खेलेंगे या नहीं. धवन को पहली बार में ये सवाल सुनाई नहीं दिया. उन्होंने दोबारा पूछा. सवाल सुनने के बाद वह काफी खफा हो गए. उन्होंने इस सवाल के लिए पत्रकार को जमकर फटकार लगाई. धवन ने कहा कि उन्हें ये सवाल नहीं पूछना चाहिए था.
साथ ही पूर्व भारतीय बल्लेबाज ने यह भी साफ कर दिया कि वह पाकिस्तान के खिलाफ पहले भी नहीं खेले थे और आगे भी नहीं खेलेंगे. बता दें कि उन्होंने वर्ल्ड चैंपियनशिप ऑफ लीजेंड्स में ग्रुप स्टेज के तहत होने वाले भारत-पाकिस्तान मैच का बॉयकॉट किया था. बाद में चलकर ये मुकाबला आयोजकों ने रद्द कर दिया.
ये भी पढ़ें: IND vs ENG: जो काम सचिन-विराट भी नहीं कर पाए, वो शुभमन गिल ने कर दिखाया, इंग्लैंड की धरती पर इतिहास रच दिया
दोनों के बीच हुई ये बातचीत
सोशल मीडिया प्लैटफॉर्म एक्स पर 'एहताशम रियाज' नाम के यूजर ने एक वीडियो साझा किया. जिसमें टीम इंडिया के पूर्व स्टार क्रिकेटर शिखर धवन पत्रकारों के सवालों का जवाब देते हुए नजर आए. इस दौरान उनकी एक पत्रकार के साथ बातचीत हुई,
सवाल- "अगर सेमीफाइनल पाकिस्तान के साथ होता है तो खेलेंगे आप"?
जवाब- "भाई साहब ये सवाल आप गलत जगह पर पूछ रहे हो. आपको ये सवाल नहीं पूछना चाहिए था. अगर मैं पहले भी नहीं खेला, तो अभी भी नहीं खेलूंगा".
यहां देख सकते हैं वीडियो
Shikhar Dhawan angry reply on If Pakistan reaches the semi-final against you… will you still play, or ask for a day off? 😄🇵🇰🇮🇳 #WCL25pic.twitter.com/d96yRQpsp2
— Ahtasham Riaz (@ahtashamriaz22) July 26, 2025
ये भी पढ़ें: IND vs ENG: 'सच तो ये है कि कप्तान ही जिम्मेदार है', सुनील गावस्कर ने शुभमन गिल को लेकर दिया बड़ा बयान