IND vs ENG: भारत और इंग्लैंड के बीच चल रही टेस्ट सीरीज के दौरान रिकॉर्ड बनने और टूटने का सिलसिला जारी है. मैनचेस्टर में खेले जाने वाले चौथे टेस्ट में भी अब तक कई कीर्तिमान बने हैं. उसी कड़ी में मुकाबले के चौथे दिन भारतीय कप्तान शुभमन गिल ने बड़ा कारनामा किया.
जो काम टीम इंडिया के महानतम खिलाड़ी सचिन तेंदुलकर और विराट कोहली जैसे महानतम बल्लेबाज भी कर पाए, वो 25 वर्षीय खिलाड़ी ने कर दिखाया. ऐसा करने वाले वह एशिया के पहले खिलाड़ी बने.
शुभमन गिल ने रच दिया इतिहास
शुभमन गिल के लिए इंग्लैंड सीरीज कमाल का गुजरी है. उन्होंने चार टेस्ट मैचों में कमाल का प्रदर्शन किया है. गिल ने आगे बढ़कर टीम का नेतृत्व किया है. ओल्ड ट्रैफर्ड में खेले जा रहे चौथे मुकाबले की पहली पारी में वह कुछ खास नहीं कर सके. जहां गिल 12 रन बनाकर महज 12 रन बनाकर पवेलियन लौट गए. हालांकि दूसरी पारी में शुभमन ने लाजवाब बैटिंग की. राइट हैंड बैटर 78 रन बनाकर नाबाद हैं.
वह अपनी पारी में अब तक 167 गेंदों का सामना कर चुके हैं. जिसमें शुभमन ने 10 चौके लगाए हैं. इस इनिंग्स के दौरान शुभमन गिल ने इंग्लैंड सीरीज में 650 से अधिक रनों का आंकड़ा छुआ. वह इंग्लैंड में एक टेस्ट सीरीज में 650 से अधिक रन बनाने वाले एशिया के पहले बल्लेबाज बने. उनसे पहले कोई भी एशियाई खिलाड़ी यह कमाल नहीं कर पाया है.
ये भी पढ़ें: गेंद बाउंड्री के बाहर जा ही चुकी थी, मगर मैक्सवेल ने हवा में उड़कर जो किया, वो देखकर यकीन करना होगा मुश्किल
शानदार रहा है इंग्लैंड दौरा
इंग्लैंड दौरे पर शुभमन गिल अब तक दो शतक व एक दोहरा शतक लगा चुके हैं. पहले टेस्ट की पहली पारी में उन्होंने 147 रन ठोके थे. वहीं दूसरे टेस्ट की पहली पारी में गिल के बल्ले से 269 रनों की पारी निकली. दूसरी पारी में शुभमन 161 रन बनाने में सफल रहे.
यहां देख सकते हैं वीडियो
ये भी पढ़ें: Australia Won: वेस्टइंडीज और ऑस्ट्रेलिया के बीच रोमांचक मुकाबला, कंगारुओं ने 205 रनों का विशाल स्कोर किया चेज