Australia Won: ऑस्ट्रेलिया और वेस्टइंडीज चौथे टी20 में आमने-सामने थी. इस मुकाबले को ऑस्ट्रेलियाई टीम ने जीत लिया. मेहमान टीम ने विंडीज टीम को तीन विकेटों से हरा दिया. जीत के साथ इस टीम ने पांच मैचों की श्रृंखला में 4-0 की बढ़त बना ली.
इस मैच में एक बार फिर कंगारुओं ने 200 से अधिक का स्कोर चेज कर लिया. चौथे मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया की तरफ से कुछ बल्लेबाजों ने शानदार पारियां खेलीं. ग्लेन मैक्सवेल प्लेयर ऑफ द मैच चुने गए.
ऑस्ट्रेलिया ने वेस्टइंडीज को चटाई धूल
इस मैच में ऑस्ट्रेलिया ने टॉस जीतने के बाद पहले गेंदबाजी करने का निर्णय किया. पहले बल्लेबाजी का न्योता पाकर खेलने आई वेस्टइंडीज ने 20 ओवर में 9 विकेट के नुकसान पर 205 रनों का स्कोर खड़ा किया. शेरफेन रदरफोर्ड ने 15 गेंदों पर 31 रन ठोके. वहीं ऑलराउंडर रोमारियो शेफर्ड ने भी 18 बॉल पर ताबड़तोड़ 28 रन जड़े. ऑस्ट्रेलिया की गेंदबाजी पर नजर डालें तो एडम जैम्पा ने तीन विकेट हासिल किए.
206 रनों के लक्ष्य का पीछा करने आई ऑस्ट्रेलियाई टीम ने 19.2 ओवर में ही 7 विकेट खोकर मुकाबला अपने नाम कर लिया. कैमरून ग्रीन ने 35 बॉल पर 55 रन जड़े. विंडीज टीम के लिए जेडिआह ब्लेड्स ने तीन विकेट चटकाए. कंगारुओं की ये लगातार चौथी जीत है. दोनों टीमें सीरीज का अंतिम मुकाबला 29 जुलाई को खेलेगी.
ये भी पढ़ें: साउथ अफ्रीका को जीत के लिए 6 गेंदों पर बनाने थे महज 7 रन, फिर न्यूजीलैंड के बॉलर ने जो किया, हर कोई कर रहा है तारीफ
इन खिलाड़ियों का प्रदर्शन रहा शानदार
वेस्टइंडीज के खिलाफ तीसरे टी20 के दौरान ऑस्ट्रेलिया के तीन बल्लेबाजों ने अपने प्रदर्शन से सबका ध्यान आकर्षित किया. पहले ओपनिंग में ग्लेन मैक्सवेल ने धुआंधारी पारी खेली. राइट हैंड बैटर ने 18 गेंदों पर ताबड़तोड़ 47 रन जड़े.
उनकी पारी में एक चौका व 6 छक्के शामिल रहे. विकेटकीपर बैटर जोश इंग्लिस ने 30 बॉल पर 51 रनों की पारी खेली. कैमरून ग्रीन ने इस सीरीज की अपनी तीसरी फिफ्टी ठोकी. ग्रीन 35 गेंदों पर 55 रन बनाने में कामयाब रहे.
यहां देख सकते हैं पोस्ट
ये भी पढ़ें: 'असंभव', ग्लेन मैक्सवेल ने वेस्टइंडीज के खिलाफ जो किया कारनामा, जानकर आप भी यही कहेंगे